अब पूरे भारत में लगभग सभी चीजे डिजिटल का आकार ले चुकी है जिनमे कभी किसी भी सरकारी व प्राइवेट कार्य को करने के लिये लगभग घण्टों घंटो तक इंतेजार करना पड़ता था उन्ही सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया का नव निर्माण किया जिसमे की सभी चीजों को एक ऐप का रुप दे दिया गया है अब ऐप का जरिये ही आप कहीं से भी कुछ भी खरीद,पढ़ या किसी भी कार्य को कर सकते हैं चाहे आप देश- विदेश के किसी भी कोने में बैठे हो इसी का नाम डिजिटल इंडिया है |