जैसा की हम सभी जानते है की हर पांच साल किसी ना किसी पद के लिए चुनाव होते ही रहते है जिनके लिये जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवार जीतान के लिये ईवीएम मशीन पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को बूथ पर जाकर के अपना वोट प्रदान करती है अब बात करे की अपने चुनाव करने का तरीके का तो नेता को समझना और नेता पर भरोसा करना आज के समय में बहुत टेड़ी खीर है क्योंकि राजनीति में कुछ भी एकतरफा नही होता यहां कौन क्या कर दे कब क्या कर दे इसका किसी को पता नही होता इसलिये जिसे भी वोट दे बहुत सोच समझकर के वोट दे अगर आपको कोई उम्मीदवार पसंद नही तो आप ईवीएम पर नोटा का बटन दबाये जिसका अर्थ होता है में किसी भी उम्मीदवार का चयन नही करता हूँ |