भारत देश में जहां अनगिनत त्यौहार रीति व रस्मे निभाई व मनाई जाती है वही त्योहारों के मौसम में एक अलग ही रोमांच रहता है जब त्यौहार आते है और हम बड़े ही हर्शोल्लास के साथ त्योहार मनाते है आप चाहे कोई भी त्योहार मनाये कुछ न कुछ किसी न किसी त्यौहार में ऐसी यादे जरुर होती है जो दिल में बैठ जाती है और कभी नही भूली जाती है ये त्योहारों की ही ऐसी हर्शोल्लास
व उमंग का माहोल होता है जहां यादे भी तरोताजा होकर के भुलाई नही भूलती है शायद यही त्योहारों का रंग मंच है जिसमे सभी डूब जाते है |