गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंटरी और विवाद
25 जनवरी 2023
18 बार देखा गया 18
भारत देश में सब फेमस होना चाहते है फिर वो चाहे किसी भी प्रक्रिया में से इंसान को निकलना ही क्यों ना पड़े चाहे वो गलत हो या फिर सही विषय कोई भी हो सबको अपना हित साधना है राजनीती चमकाकर के अपने उल्लू को साधना है फिर चाहे वो कोई भी कार्य क्यों ना हो चंद पैसे के लिये भारत देश में सब कार्य सिद्ध हो जाते है यहां सब अपने मतलब के लिये जीते है देश के लिये साफ मन से महज कुछ चुन्दीदा लोग ही जीते है वरन तो यहां सब हर विषय को राजनीती के तराजू में तोलर के उसका मोल भाव लगा देते है |