आज भारत अपना 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है देश के सर्वोच्च सम्मान तिरंगे के प्रति एक साधारण परिवार व एक छोटे से गाँव से निकला एक युवक किस शौर्य से माँ भारती का नाम लिये रण में अपनी वीरता व शौर्य की गाथा को लिखर के अपने प्राणों को न्योछावर मां भारती के चरणों में कर देता है ऐसे ही हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी,वीर व वीरांगनाओं का हमारे भारत देश के प्रति प्राणों का त्याग इस गणतंत्र दिवस में उनकी महान विचार धारा, शौर्य की गाथा व त्याग के प्रति भारत देश के युवा व युवतियोंयुवतियों को देश के प्रति एक महान उत्साह का भाव मन में पैदा करता है जहां आज भारत देश अपने गणतंत्र दिवस को बढ़ी धूम धाम से मना रहा है वही आज ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का त्योहार बसंत पंचमी भी आज मनाई जा रही है जिस प्रकार भारत देश में आय दिन राजनीती होती ही रहती है किसी
ना किसी विषय पर उसको देखते हुये प्रार्थी यही लिखता है की मां सरस्वती इन नेताओं को बुद्धि दे जो की सेना व जवानों पर भी अपनी घटिया राजनीती को अंजाम देते रहते है |