ईश्वर ने सभी को किसी ना किसी कला से नवाजा है उसमें कुछ भी हो सकता है नृत्या,संगीत,पैंटींग,लेखक,कवि कुछ भी जो भी इंसान को एक मंच पर कुछ अलग करने का हुनर प्रदान कर दे वही कला है और रही बात कला के फायदे की तो जब भी इंसान के अन्दर की कोई भी प्रतिभा चमकने लगती है तो उसे प्रसिद्धि मिलने लगती है और फिर वह जिस मुकाम पर पहुंचता है वहां फायदे का ही मुनाफा उसे देखने को मिलता है
अब बात करे चिकित्सक की तो भारत में सर्वप्रथम कुछ महान चिकित्सक हुये जिनकी पुस्तक आज हर चिकित्सक पढ़ता है वह थे महृषि चरक ,और महृषी सुश्रुत जहां चरक संहिता में ऋषी चरक ने कई बीमारियों का इलाज बताया है वही महृषि सुश्रुत ने सबसे पहली सर्जरी करी थी इंसान की इसलिये इन्होने अपना ज्ञान सुश्रुत संहिता में समाया है जिस देश में पास ऐसे दो महान चिकित्सक हुये उसे और क्या चाहिये |