छठ पूजा सूर्य की उपासना की एक बहुत ही प्रबल उपासना मानी जाती है इस दिन सूर्य अपनी सब शक्तियों से परिपूर्ण होता हैं यह पर्व बिहार इत्यादि राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं छठ पर्व पर सूर्य की उपासना करने से जातक को लंबी आयु,उत्तम स्वास्थ्य व उत्तम विद्या की प्राप्ति होती हैं जयोतिष विद्या के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप छठ पूजा पर सूर्य की उपासना करके अपने सूर्य को मजबूत कर सकते है व खराब सूर्य से मिलने वाले परिणाम को उत्तम परिणाम में बदल सकते है छठ पूजा पर सूर्य की उपासना करके क्योंकि सूर्य को आत्मा कहाँ गया है और धरती पर सूर्य ही एक मात्र प्रत्यक्ष देवता है इसलिये आज यानी छठ पर्व पर सूर्य को दो बार अर्घ दिया जाता है एक सुबह को दूसरा शाम को पहला अर्घ सूर्य की पहली पत्नी उषा को और दूसरा अर्घ सूर्य की दूसरी पत्नी
प्रत्यूषा को दिया जाता हैं ऐसा जयोतिष विद्या का कथन है |