जैसा की आप सभी जानते है की विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने भारत देश में कई आयामों को जन्म दिया है तकनिकी और प्रोद्योगिकी ने भारत देश को कीर्तिमान व विकसित देशों की सूची मे शामिल कर दिया है आज जहां भारत में नित्य नये नये विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने जहां देश को नयी उर्जा प्रदान की है उसको देखते हुये इसके प्रभाव से आने वाले समय में बेरोजगारी के चलते युवाओ को रोजगार भी उपलब होगा जिससे की बहुत हद तक रोजगार की कमी को दूर किया जा सकेगा |