जब भी बात धर्म की हो तो सभी को अपने धर्म के प्रति अटल व विश्वास पर कायम रहना चाहिये सभी के धर्म का सम्मान करे किंतु जिस धर्म में आप जन्मे है मरते दम तक उसके संस्कार,संस्कृति,व रीति रिवाज ना छोड़े अगर आप ऐसा करते है तो यकिन मानिये धरती पर आने का आपका ध्येय पूर्ण होगा सही मायने में नही तो आज के समय में ऐसे भी बुधिजीवी लोग है जो चंद पैसे व चकाचैंध के लिये माता पिता की परवरीश को लात मारकर के कहीं भी उड़न छू हो जाते है ये वो नस्ले है जो की केवल और केवल अपने माता पिता के लिये बदले के रूप में उत्पन्न होते या होती है बाकी सभी अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करे आपके साथ सब अच्छा ही होगा |