जिस प्रकार रसोई में किसी भी प्रकार का व्यंजन बनाने के लिये उसमें मिर्च मसाला तेल व छौंक का प्रयोग कर उस सब्जी को पूर्ण किया जाता है वैसे ही अब जितने भी प्रकार के भारत देश के कोने कोने में शहरो में जो भी कांड होते रहते है उनमे उनमें कहीं ना कहीं राजनीति के छौंक भी लगते रहते है जो अपने आने वाले चुनाव में इस प्रकार के कार्यों को अंजाम देते हैं जो समस्या आसानी से हल हो सकती थी या हल होने का जिसमे प्रयास किया जा सकता था उसे आज कल राजनीती का रंग देकर व नेताओं को अपने चुनाव का उल्लू सीधा करने के लिये कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ ऐसे राजनीती रंगो का आविष्कार किया जाता है जिसमे आम गरीब जनता की ही आहुति डाली जाती है और ऐसे ही कार्यों को देखकर आगे भी जनता की ही आहुति राजनीती के हवन में डाली जाती रहेगी |