आज की युवा पीढ़ी को बॉलीवुड के एक्टर व ऐक्ट्रेस के सारे जन्मदिन और मरणदिन पता है किन्तु बहुत कम ही ऐसे लोग है भारत में जिन्हें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों व हमारी स्वतंत्रता वीरांगनाओं की जयंती के बारे में पता है आज का कड़वा सच यह भी है की जहां सभी लोगों को इन स्वतंत्रता सेनानियों व स्वतंत्रता वीरांगनाओं की जयंती में लगाव भी नही रहा है और इन स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं की जयंती में लगाव भी नही रहा है और इन स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को जयंती में कोई दिलचस्पी भी नही लेता है जबकी बॉलीवुड के एक्टर व ऐक्ट्रेस के के जन्मदिन बच्चे बच्चे को याद है सुभाष चंद्र बोस वो नाम है जिसने पहली महिला ब्रिगेड व आजाद हिन्द फौज का गठन किया सुभाष चंद्र बोस वो नाम है जिन्होने महिलाओं के अन्दर देश के प्रति इतना जुनून भर दिया था की वो युध्द में दुश्मन के काल का
ग्रास बन दुश्मन पर टूट पड़ी थी युद्ध में किन्तु आज भी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु दुनिया के लिये एक पहली है जहां उन्हे सरकार द्वारा फायलों में उनकी मौत को लापता घोषित कर दिया गया था आज भी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की गुत्थि को कोई सुलझा नही पाया है सुभाष चन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में भी हम पराक्रम दिवस को मनाते है |