जिस प्रकार एक शरीर का सहारा उसकी रीढ़ की हड्डी होती है व एक घर की ताकत उसकी नींव होती है ठीक उसी प्रकार किसी देश की ताकत उसकी अर्थव्यवस्था से लगाया जा सकता है की वह कितना संपन्न है या होगा आने वाले समय में जो देश अपनी अर्थव्यवस्था अपने जवान और किसान पर सबसे ज्यादा पैसा लगाता है वही देश सदा सम्पन्न और सदा संपन्न रहता है इसलिये तो लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था की " जय जवान और जय किसान "|