जीवन में सोच का ही सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है इंसान के मन और मस्तिषक में फिर वो चाहे कितना भी संपन्न हो या फिर गरीब हो अगर सोच सकारात्मक नही है तो जीवन में मिलने वाली खुशी या मिल रही खुशी से आप सदा वंचित ही रहेंगे एक झोपड़ी में रहने वाले इन्सान की यदि सोच सकारात्मक है तो वह भी अपनी सोच से एक आलिशान हवेली में रहने का सुख प्राप्त कर सकता है और यदि एक हवेली में रहने वाले इन्सान की सोच नकारत्मक है तो वह चाहे कितना भी संपन्न क्यों न हो सदा कष्ट व पीड़ा का ही अनुभव करेगा सब कुछ होते हुये भी सोच का इतना गहरा प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है की अगर आप किसी भी धर्म में इश्वर को पूजते है और सोच आपकी नकारात्मक रहती है तो ईश्वर द्वारा मिलने वाले परिणाम भी आपको नकारात्मक ही मिलेंगे इसलिये कुछ भी हो चाहे आप हर जगह विफल ही क्यों ना हो रहे हो अगर सोच सकारात्मक और दमदार है तो जीवन में आप हर
चीज व हर मुकाम को आप पा जायेंगे जिस जगह आप जाना चाहते है |