हम हर साल कोई ना कोई दिवस मनाते है और उसके उपरांत उस दिन शपथ लेकर के अगले दिन भूल जाते हैं ऐसी ही आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियन्त्रण के उपलक्ष्य में सभी सरकार व जनता शपथ लेंगी की हम प्रदूशण नही करेंगे वगेराह वगेराह लेकिन अगले दिन सभी उसी हाल में आ जायेंगे जब तक सरकार व जनता दोनो नही सुधरती तब तक ऐसा ही होता रहेगा इसमे कोई बदलाव नही आयेगा |