गोविंद से बड़ा होता गुरु है।
ब्रह्मा, विष्णु , महेश भी गुरु है।।
माँ- बाप सा प्यार देता गुरु है।
जगत की ज्योति होता गुरु है।।
गोविंद से बड़ा---------------।।
नहीं हो घमंड, जिसको किसी का।
अपने ज्ञान, अपने धर्म-जाति का।।
मन से नहीं मैला होता गुरु है।
नेकी की राह पर चलता गुरु है।।
गोविंद से बड़ा------------------।।
शिष्यों में भेदभाव करता नहीं है।
जाति-धर्मों में, नफरत भरता नहीं है।।
इंसानियत की पूजा करता गुरु है।
सभी धर्मों का आदर करता गुरु है।।
गोविंद से बड़ा---------------------।।
लालच नहीं हो जिसको धन का।
जो आईना हो निःस्वार्थ मन का।।
पाखंडी कभी नहीं होता गुरू है।
अंधविश्वास जगत में मिटाता गुरु है।।
गोविंद से बड़ा-----------------------।।
देशभक्ति सिखाता है अपने शिष्यों को।
संस्कार भी सिखाता है अपने शिष्यों को।।
अपना कर्म दिल से करता गुरू है।
रखवाला वतन का भी होता गुरु है।।
गोविंद से बड़ा------------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847