सच्चा शिक्षक असल में वही है।
भेदभाव जो करता नहीं है।।
शिक्षा देने में जो कभी भी।
जाति- धर्म को देखता नहीं है।।
सच्चा शिक्षक-----------------।।
अज्ञानता को जग से दूर करना।
ज्ञान की ज्योति जग में जलाना।।
अंधविश्वास जो मानता नहीं है।
राह गलत जो दिखाता नहीं है।।
सच्चा शिक्षक----------------------।।
अपने शिष्यों को जो पुत्र माने।
शिष्यों के दुःख को अपना जाने।।
शिष्यों में बैर जो भरता नहीं है।
पाप मन में जो रखता नहीं है।।
सच्चा शिक्षक-------------------।।
फर्ज अपना ईमान से निभाये।
फर्ज में नहीं आलस दिखाये।।
नकली चेहरा जो रखता नहीं है।
पर्दा सच पर जो करता नहीं है।।
सच्चा शिक्षक--------------------।।
देश का जो भविष्य बनाता है।
संस्कार शिष्यों को सिखाता है।।
जिसकी शिक्षा में हिंसा नहीं है।
नफरत शिष्यों में भरता नहीं है।।
सच्चा शिक्षक--------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847