वजह क्या हो सकती है, क्यों मैं बदल गया हूँ।
रहा नहीं क्यों वैसा मैं, तुम्हें क्यों भूल गया हूँ।।
वजह क्या हो सकती------------------।।
मैंने क्या माना तुमको, तुमने क्या दिया मुझको।
कौन किस पर हंसा है, बेखबर क्यों हो गया हूँ।।
वजह क्या हो सकती------------------।।
तुम्हें कब दी नहीं खुशियां, मानकर अपना साथी।
कभी क्या बांटा मेरा दर्द, बेदर्दी क्यों हो गया हूँ।।
वजह क्या हो सकती------------------।।
किसके मैं ख्वाब अब तक, संजोये था आँखों में।
लुटे किसने मेरे अरमान, लुटेरा क्यों हो गया हूँ।।
वजह क्या हो सकती-----------------।।
किसको पूजा था अब तक, बनाकर दिल की मूरत।
पत्थर दिल किसका था इतना, पत्थर क्यों हो गया हूँ।।
वजह क्या हो सकती------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847