मतलब नहीं इससे हमको,कौन कैसा है यहाँ।
दुनिया हमारी अलग ही है, कैसे हैं लोग यहाँ।।
मतलब नहीं इससे हमको-----------------।।
देख लिया है हमने, मोहब्बत यहाँ करके भी।
निकले सभी मतलबी, मिला नहीं हमको कुछ भी।।
हो गए हम भी मतलबी, वास्ता नहीं किसी से यहाँ।
मतलब नहीं इससे हमको------------------।।
इन महलो- दौलत से, हमको नहीं है मतलब यार।
दीवाने हम इनके नहीं है, इनसे नहीं है हमको प्यार।।
करना है खुद को आबाद,बर्बाद नहीं होना यहाँ।
मतलब नहीं इससे हमको------------------।।
कोई कमी नहीं हममें,सिर क्यों झुकाए हम अपना।
क्यों छोड़े किसी के लिए, अपना मकसद घर अपना।।
हमको नहीं खुद से शिकायत, हम है जी आजाद यहाँ।
मतलब नहीं इससे हमको----------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847