ऐसा करने से पहले, याद वह कर लेते तुम।
हंसी के वह पल अपने, प्यार की वह बातें तुम।।
ऐसा करने से पहले-------------------।।
इससे अब क्या मिलेगा, होगी बदनामी किसकी।
कौन जीयेगा सुख से, होगी कम खुशियां किसकी।।
किसपे कर इतना भरोसा, दुश्मन कहते हो हमें तुम।
ऐसा करने से पहले-------------------।।
माना तू बिल्कुल नहीं है, सच में पापी अपराधी।
दोषी मैं भी नहीं पूरा,गलती तेरी भी है आधी।।
पापी मुझे कहने से पहले, देखते आईना भी तुम।
ऐसा करने से पहले-------------------।।
किया नहीं है क्या मैंने, देने को तुमको खुशी।
सहे नहीं कब तेरे सितम,रखने को तुमको हसीं।।
मुझको जख्म देने से पहले, देख लेते आँसू भी तुम।
ऐसा करने से पहले--------------------।।
मिलेगा उससे क्या तुमको, चाहने जिसको लगे हो तुम।
अपनी दौलत और शौहरत, जिस पर लुटाने लगे हो तुम।।
हमने क्या बिगाड़ा है तेरा,छोड़ जो रहे हो हमको तुम।
ऐसा करने से पहले---------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847