कहता नहीं मैं अच्छा हूँ , यकीन सिर्फ तू मेरा कर ।
लेकिन तेरी यह राह, जायेगी तुमको कहाँ लेकर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।।
यह तो बतायेगा वक्त ही,कैसी है मेरी यह सलाह।
मिल नहीं पायेगी तुमको कहीं,ऐसी पनाह मगर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ--------------------।।
हो जायेंगे सब तुमसे दूर, देखकर तेरी हसरत को।
मुझको समझ तू कुछ भी,रोयेगी वफ़ा मेरी यादकर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।।
मैंने कभी यह नहीं कहा , तोड़ तू अपनों से रिश्तें।
सबसे बड़े माँ बाप है, नहीं खाक इनके ख्वाब कर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ --------------------------।।
नहीं बेच अपनी इज्जत को,महल बनाने को अपना।
नहीं मिलेगा तुमको सुकून, कभी से दौलत से मगर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।।
जिंदगी मिलती है एक बार, मत कर इसको बदनाम तू ।
मरना है तुमको हे दोस्त अगर, तू इस वतन के नाम मर।।
कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847