सुन ओ दीपावली, तुम ऐसे आना।
तुम रोशनी,सबके लिए यहाँ लाना।।
करना रोशन, हर घर का आँगन।
हर घर खुशी का,दीपक जलाना।।
सुन ओ दीपावली---------------------।।
इंतजार तेरा, हर घर पर यहाँ है।
स्वागत में तेरे , हर कोई यहाँ है।।
देना सम्मान तू , सबको यहाँ पर।
सबको अपने गले, तुम लगाना।।
सुन ओ दीपावली--------------------।।
करना तुम आबाद, हर घर को खुशी से।
हँस देंगे उदास मन भी, तेरी हंसी से।।
तेरे ही सपनें यहाँ, हर आँख में है मौजूद।
सपनें सभी के तुम, मुकम्मल बनाना।।
सुन ओ दीपावली----------------------।।
इस वतन की रक्षा में, दिन-रात जो हैं।
बलिदान तेरे लिए हुए, वीर वह जो हैं।।
रखना उनके दीपक तुम, रोशन हमेशा।
उन वीरों के घर तुम, प्यार खूब लुटाना।।
सुन ओ दीपावली------------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847