तुमसे इस तरह नफरत, होने लगी।
और मुलाकातें कम तुमसे, होने लगी।।
तुमसे इस तरह---------------------।।
यकीन जैसे तुमको, नहीं मेरे प्यार पर।
धूमिल तेरी छवि मालूम, होने लगी।।
तुमसे इस तरह---------------------।।
इज्जत बहुत दी तुमको, यकीन हो मुझपे।
नहीं मिली तुमसे खुशी, शर्म होने लगी।।
तुमसे इस तरह---------------------।।
नचाया बहुत मुझको , बनाकर खिलौना।
लेकिन तेरी बेदर्दी की, हद होने लगी।।
तुमसे इस तरह---------------------।।
बहुत इंतजार किया,तेरे मिलने आने का।
मगर बेवफा तू मुझसे, जब होने लगी ।।
तुमसे इस तरह---------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार -
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847