शत शत नमन उन सपूतों को,आजाद हुआ जिनसे भारत।
जिनके त्याग- बलिदान से, सुरक्षित है अपना यह भारत।।
शत शत नमन उन---------------------।।
मुस्कराते हुए इन चेहरों की,मुस्कान कभी गायब नहीं हो।
हँसते हुए लोगों की आँखों से, गिरते हुए आँसू नहीं हो।।
सलाम करें उनको जिनके,बलिदान से है महका भारत।
जिनके त्याग-बलिदान से, सुरक्षित है अपना यह भारत।।
शत शत नमन उन--------------------।।
सलाखों में जिनका जीवन गुजरा,आजादी हमें दिलाने में।
हंसते हुए चढ़ गए फांसी पर, विदेशी शासन मिटाने में।।
जिनकी कुर्बानी से ले रहा है, आज़ादी की सांसें भारत।
जिनके त्याग- बलिदान से,सुरक्षित है अपना यह भारत।।
शत शत नमन उन--------------------।।
जाति-धर्मों पर लड़ने से, बदनामी इससे किसकी होगी।
किसका मिटेगा चैनो-अमन,बर्बादी इससे किसकी होगी।।
हम कर्ज चुकाये उन वीरों का, जिनसे आबाद है भारत।
जिनके त्याग-बलिदान से,सुरक्षित है अपना यह भारत।।
शत शत नमन उन-----------------------।।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847