आसान नहीं है ज़िंदगी
जीने का तरीका सीखलाना.
आसान नहीं किसी को
सही राह दिखाना.
आसान नहीं है खुद को भी बदलना, कुछ ख़्वाहिशों
को छोड़ना, कुछ सुविधाओं को त्यागना.
त्याग की अग्नी में तपना और
उम्मीद के दीपक जलाना.
धूप, बारिश, और ठंड
को सहना.
होंठो पर शिकायत कम और समाधान
निकालना.
हां सचमुच मुश्किल है योगी बनना.
जिसका मकसद नहीं होता सिर्फ
सज्जन से संपर्क रखना.
इतिहास में हुए है जितने भी योगी
उन्होंने दुर्जन को भी सज्जन में है
बदला.
शिल्पा रोंघे