सांप सीढ़ी सिर्फ
खेल नहीं,
जीवन दर्शन भी है.
सफलता और विफलता
दुश्मन नहीं, एक दूसरे की
साथी है.
हर रास्ते पर सांप
सा रोड़ा, कभी
मंजिल के बेहद
करीब आकर भी
लौटना पड़ता है.
कभी सिफ़र से शिखर
तो कभी शिखर से सिफ़र
का सफ़र तय करना
पड़ता है.
सफलता का कोई
आसान रास्ता नहीं
कभी गिरना कभी
उठना पड़ता है.
बार बार प्रयत्न
करना ही सफलता
का मूलमंत्र है.
शिल्पा रोंघे