
हॉलीवुड हो या बॉलीवुड पोलका डॉट का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। सत्तर के दशक में ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ। अब पोलका डॉट फ़िल्मी परंपरा का हिस्सा बन चुका है। शायद ही कोई ऐसी बॉलीवुड डीवा होगी जिसने पोलका डॉट वाला ड्रेस ना पहना हो। अपने लेख के ज़रिए हम बताने वाले ही कि किस तरह वेस्टर्न और इंडियन ड्रेसेस को पोलका डॉट ने एवरग्रीन टच दिया है । आगे पढ़ने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें ......