फुलकारी जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि फूल और कढ़ाई का संयोजन ही इस शब्द को बनाता है, जब भी बात हाथ से की गई कढ़ाई का होता है तब फुलकारी का ज़िक्र ज़रुर आता है। ये कढ़ाई ना सिर्फ चुनरी पर की जाती है, बल्कि कुर्ती साड़ियों और यहां तक की फुटवियर के में भी ये प्रचलित हो गई है। पंजाब की इस लोकप्रिय कला का उल्लेख “हीर रांझा” की कथा में भी मिलता है। ज्यादातर कॉटन के कपड़ों पर ये कढ़ाई की जाती है, सबसे पहले कपड़े पर विभिन्न आकार के छापे बनाए जाते है फिर रंग बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है। आज हम अपने लेख के ज़रिए उन अभिनेत्रियों का ज़िक्र करना चाहेंगे जो फुलकारी में लगी बेहद खूबसूरत। लेख पढ़ने के लि नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे.....
जब बॉलीवुड पर चढ़ा फुलकारी का खुमार