सत्य की खातिर लड़ो और अत्याचार कभी ना सहो
सर को सदा ऊँचा रखो और अपनी सारी बातें कहो
मेरी इस शिक्षा को ही तो मेरी संतान ने ग्रहण किया
तभी तो उसने मेरे विरुध्द लड़ने का एक प्रण किया
धर्म युद्ध होता है जब तो कुछ भी गलत होता नहीँ
पर युद्ध ना करना पड़े मिलजुल कर तो सोचो यही
जब तक दुर्योधन ने भी भूमि देने से ना मना किया
महाभारत रोकने का प्रयत्न श्री कृष्ण ने सदा किया
शिशिर मधुकर