हमें मिलना ही था एपिसोड 💕 15
अब तक आपने पढ़ा नूरी के अब्बा जान अपनी बेगम से कहकर रिश्ते के लिए नूरी को देखने आने वाले लोगों को मना करवा देते हैं अब आगे 👉
जब नूरी को पता चलता है तो वह बहुत खुश हो जाती है और अपनी अम्मा जान के साथ खाना बनाने में उनकी मदद करती है,,,,,,।
सब लोग हंसी-खुशी खाना खाकर अपने अपने रूम में चले जाते हैं नूरी के अब्बा जान कहते हैं बेगम आज एक कप कॉफी बना कर ले आओ,,,,, कई दिन से तुम्हारे हाथ की कॉफी नहीं पी,,,,,।
नूरी की अम्मा जान कहती हैं ठीक है अभी लेकर आती हूं नूरी और सारा अपने अपने कमरों में चली जाती हैं,,,, नूरी कमरे में आकर चैन की सांस लेती है,,,,।
सारा कहती है अब तो आप बहुत खुश होंगी आपी,,,, नूरी कहती है अरे कब तक खुश हो सकती हूं मैं,,,,,,,,, अम्मा जान ने उनको मना नहीं किया,,,,, कुछ दिन बाद आने के लिए बोला है,,,,, अभी बला टली नहीं,,,,।
सारा कहती है अब्बू ने तो आपसे कहा है ना,,, जब आप बीएससी पास कर लेंगी कभी रिश्तो का सिलसिला शुरू करेंगे,,,,।
हां वह तो ठीक है पर मुझे तो दो साल चाहिएं ना,,,।
क्यों टेंशन लेती हैं,,, फिर वह नूरी से कहती है,,, क्यों न आप एग्जाम में फेल होने की तैयारी करलें,,,, आप को एक साल और मिल जाएगा शादी रुकवा ने के लिए,,,।
नूरी सारा को मारते हुए कहती है,,,,पागल हो गई है क्या,,,,हिटलर मां को नहीं जानती,,, फ़ौरन शादी करा देंगी,,, अब्बू से कहेगी,,इसका दिल नहीं है पढ़ाई में,,,, ख़ैर छोड़ो जो होगा देखा जाएगा ,,,,,।
पिकनिक की बात करते हैं तू क्या पहन कर जाने वाली है आपी मैं तो जींस पहन कर जाऊंगी,,,,, और साथ में पिंक वाला टॉप जो फुप्पी जान लेकर आई थी,,,,,।
हां ठीक है,,,,,,,,,, वह तो बहुत खूबसूरत है और आप क्या पहनने वाली हैं,,,,,,,।
अरे मेरा तो अब किसी चीज़ में भी दिल नहीं लगता,,,,। जबसे सनी गया है मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता,,,,। अरे आपी,,, ऐसा क्यों सोचती हैं आप,,,, ।
आपको सनी की पसंद के कपड़े पहनने चाहिए,,,,,, फोटो तो शेयर करेंगीं ना,उसके साथ,,,,,,,,,,,,,,,, देख कर खुश हो जाएगा,,, ।
हां यह ठीक कह रही है तू रास्ते में तो मैं भी जींस और लाइनिंग टॉप पहनने वाली हूं,,,,,,,, सनी को बहुत पसंद था,,,,,, कहां करता था,,,,, इसमें तुम्हारी खूबसूरती बहुत निखर कर आती है ,,,,,।
और मेकअप का क्या कीजिएगा,,,,, अरे मेकअप तो रहने दो बस घर पर ही कर लेंगे,,,,, वैसे भी इन जगहों पर लाइट मेकअप ही अच्छा लगता है,,,,, हां एक दो कपड़े साथ में जरूर रख लेना,,,,,,, ठीक है ,,,।
दोनों रात भर काफी देर तक बातें करती हैं,,,,, और फिर सो जाती हैं,,,,, पर नूरी की आंखों में नींद नहीं,,,, वह सनी को बहुत मिस कर रही है,,,,।
अब सनी का फ़ोन भी बहुत कम आने लगा है,,,,,,, पंद्रह दिन में कभी कभी एक बार ही आता है,,,,,, कह रहा था मेरा शेड्यूल बहुत टाइट है,,,,, मैं तुम्हें बार-बार फ़ोन नहीं कर सकता ,,,,,,इसलिए तुम परेशान ना हुआ करो,,,,, बस मेरा इंतज़ार करो ,,,,, जैसे ही मुझे छुट्टी मिलेगी मैं जरूर आऊंगा तुमसे मिलने,,,।
यही सब सोचते सोचते नूरी की आंख लग गई,,,,,,, नूरी फिर वही सपना देखती है,,,,,,,, सनी ने उसका हाथ पकड़ रखा है,,,,,, और धीरे-धीरे ट्रेन आगे बढ़ रही है,,,,,,,,,, नूरी का हाथ उसके हाथ से छूट जाता है,,,,,।
घबराकर नूरी की आंख खुल जाती है,,,,, उसको पसीना पसीना देख होते देख सारा कहती है,,,,,,, क्यों घबरा रही हो आपी,,,,, फिर कोई सपना देख लिया क्या,,,,।
हां नूरी मुझे बहुत डर लग रहा है बार-बार वही सपना मुझे दिखाई देता है,,,,,, कोई है जो सनी से मुझ को अलग किए दे रहा है,,,,, सुबह के सपने अक्सर सच होते हैं मुझे बहुत डर लग रहा है सारा,,,,।
वहम ना करें,, आपी,,,,,यह सब आपके दिल का वहम ही है,,,,,,, सच्चा प्यार हो तो उसे कोई अलग नहीं कर सकता
अरे प्यार तो हम एक दूसरे को बहुत करते हैं,,,,, पर किस्मत से डर लगता है,,,,।
छोड़ो ख़ैर,,, सपने तो सपने होते हैं ना,,।
नूरी ने तय किया है कि वह रोज़ाना सुबह का नाश्ता खुद ही बनाया करेगी,,,,,, जिससे अम्मी को काम में मदद भी मिलेगी ,,,,, और उसका दिल भी बहल जाएगा,,,,,।
वह किचन में जाती है और नाश्ता तैयार करती है,,,, अम्मी जान कहती हैं,,,,,अरे तूने यह सब क्यों शुरू कर दिया,,,, तेरे एग्जा़म होने वाले हैं,,,, तूने यह क्या करना शुरू कर दिया ,,,, ।
नूरी कहती है मम्मी मेरे पास बहुत टाइम है आजकल मैं देर रात तक पढ़ाई करती हूं,,,,,,,,, आप फिकर ना करें नाश्ता करने के बाद वह तैयार होकर कॉलेज जाती है
कॉलेज में सब लोग नूरी का इंतज़ार कर रहे होते हैं पर नूरी की आंखें सनी को ढूंढती रहती हैं,,,,, सनी के बिना उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता,,,,, हर जगह ऐसा लगता है जैसे सनी उसका इंतज़ार कर रहा है,,,।
सलमा आयशा, नवीन और विजय सब मिलकर कैंटीन जाते हैं,,,, और वहां के फेमस समोसा का आर्डर करते हैं अरे यार हमारे सनी को बहुत पसंद है,,,,, सच बताएं तो उसके बिना बड़ा खराब लग रहा है,,,,,।
सलमा कहती है हमें तो जैसा लग रहा है मगर नूरी तो कैंटीन में उसके साथ ही आया करती थी,,,,, इसे तो बहुत बुरा लग रहा होगा,,,,।
नूरी कहती है हां मुझे तो बहुत ख़राब लग रहा है,,,, कैंटीन क्या मैं तो हर जगह उसको मिस कर रही हूं,,, खा पीकर सब लोग पार्क में आकर बैठ जाते हैं,,,,
अनवर बताता है के पिकनिक का सब इंतजाम हो गया है अकरम ने गाड़ी कर दी है,,, और रात को रुकने के लिए होटल का भी बंदोबस्त हो गया है,,,,,
कल 4:00 बजे गाड़ी आ जाएगी सब लोग वेडिंग प्वाइंट पर जमा हो जाना वह सबको पास पड़ेगा,,, ।
क्या हम लोग हरिद्वार भी जाएंगे देखते हैं अभी मौक़ा लगेगा तो जरूर जाएंगे वहां बहुत सी चीजें देखने के लिए हैं,,,
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहे धारावाहिक हमें तो मिलना ही था 💕
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------