हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 56
अब तक आपने पढ़ा सनी नूरी को बताता है शमीम ने मुझे सब कुछ बता दिया है,,, तुम बहुत पहले ही शादी कर चुके हो,,,,,,!
अब आगे 👉
नहीं नूरी मैं तुमसे कल भी प्यार करता था मैं तुमसे आज भी प्यार करता हूं मैंने फैसला लिया था अगर तुम मुझे नहीं मिली तो मैं किसी से कभी शादी नहीं करूंगा और शादी करूंगा तो सिर्फ तुमसे,,,!
मैंने अब तक किसी से शादी नहीं की,,,!
अब ज्यादा नाटक करने की कोई जरूरत नहीं,,, शमीम ने मुझे सब कुछ बता दिया है तुमने अपने साथ ट्रेनिंग करने वाली लड़की से शादी कर ली है,,, घर बसा लिया है अब से सात साल पहले ही,,,!
मैं ही बेवकूफ थी जो अब तक तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी,,, तुमसे शादी करने के सपने अपनी आंखों में अब तक संजोए बैठी थी,,,! यहां तक की नूरी और हबीब की भी शादी मुझसे पहले हो गई और मैं बेवकूफ तुम्हारी बातों में आकर तुम्हारा इंतजार करती रही,,,
क्या कह रही हो तुम मैंने आज तक तुम्हारी वजह से शादी नहीं की और वह शमीम वह तो मुझे कभी मिला ही नहीं उसको क्या पता मेरे बारे में,, शमीम ने जो कुछ भी मुझसे कहा,,,वह सब मुझे उसके एक साथी के ज़रिए ही मालूम हुआ है,,,!
कोई कुछ भी कहेगा और तुम मान लोगी,,,,!
और क्या करती मैं तुम्हारा फोन नंबर नहीं तुम नहीं आए तुम्हारा कुछ पता ठिकाना नहीं रोने के सिवा मेरे पास बचा ही किया था,, !
सब दोस्तों से कह दिया था जिसको भी सनि के बारे में कोई भी बात पता चले मुझे जरूर बता देना प्लीज,,,, मुझे उसका कांटेक्ट नंबर चाहिए,,,,,, तुम तो अपना नंबर बंद करके बैठ गए,,,, जब भी करती थी स्विच ऑफ ही बताता था क्या करती मैं,,,!
फिर एक दिन शमीम ने मुझे आकर बताया सनी के बारे में पता चल गया है बहुत पहले ही उसने शादी कर ली थी और कहा था नूरी को इस बारे में कुछ ना बताना मैंने अपना नंबर भी नूरी की वजह से बदल लिया है मैं उससे मिलना नहीं चाहता,,,!
कितना रोई थी मैं यह सब सुनकर बड़ी मुश्किल से शमीम ने संभाला था मुझे मैं जीना नहीं चाहती थी उसने दोबारा से मेरे अंदर जीने की तमन्ना पैदा की,,,!
अरे किस्मत बहुत बड़ा खेल खेल गई हमारे साथ,, तुम्हें कैसे समझाऊं हमारी किस्मत में ऐसा लिखा था बस इसलिए यह सब हो गया,, जब तक मैं ट्रेनिंग पर था तुमसे बात करता रहता था,,,!
सब कुछ ठीक चल रहा था फिर मैं अपनी शादी की बात करने के लिए आसाम मम्मी पापा पास जिस हेलीकॉप्टर से जा रहा था वह हेली कॉपटर क्रेश हो गया ,,,,बहुत चोट आई थी हम सबको ,,,,,,!
मैं एक साल तक कोमा में रहा डॉक्टरों की पूरी टीम लगी हुई थी हमारी देखभाल के लिए मेरे साथ मैडम जूही भी थी जिनका एक्सीडेंट हुआ था वह इस दुनिया में नहीं रही,, कम से कम 18 महीने लगे सब कुछ नॉर्मल होने में,,,!
डॉक्टर्स की मेहनत की वजह से ही और कहीं ना कहीं तुम्हारी दुआओं की वजह से शायद आज मैं बिल्कुल सही हालत में हूं,,,,,,, !
उसी हादसे में मेरा फोन भी न जाने कहां गुम हो गया मुझे कुछ पता नहीं,,,!और सब दोस्तों के नंबर सब कुछ खत्म हो गए मैं किससे क्या कांटेक्ट करता जिंदगी और मौत से लड़ रहा था,,,!
मगर फिर भी तुम्हारी यादें ही मेरे जीने का सहारा थीं,,,,!
जितने भी ख़त तूने मुझको लिखे थे कभी
दिल के काग़ज़ पर लिखी है वो तहरीर तेरी।
💞💞💞💞💞💞
क्या सनी और नूरी की शादी हो पाएगी,,,?
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए
धारावाहिक 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 हमें मिलना ही था 💕 क्रमशः
मौलिक रचना
सय्यदा ख़ातून--✍️
--------🌷🌷🌷--------