हमें मिलना ही था💕 एपिसोड 7
अब तक आपने पढ़ा सनी नूरी को बताता है आर्मी में मेरा सिलेक्शन हो गया है,,, अब हमारी शादी होकर रहेगी,,।
अब आगे 👉
नूरी यह बात सुनकर बहुत ख़ुश हो जाती है,,, और सनी के गले में बाहें डाल कर कहती है,,, इसका मतलब तुम जाने से पहले अपना रिश्ता मेरे घर भिजवा दोगे,,, और हमारी मंगनी जल्द हो जाएगी,,, मैं पापा को मना लूंगी
नूरी की बात सुनकर सनी कहता है कैसी बातें कर रही हो नूरी,, यह सब इतनी जल्दी नहीं हो सकता,,, मुझे ट्रेनिंग तो पूरा कर लेने दो,,, ।
2 साल बाद सीधा शादी ही करेंगे,,, कोई नहीं मानेगा तो हम कोर्ट मैरिज कर लेंगे,,, नूरी बहुत उदास हो जाती है तुम जानते हो 2 साल कितना होता है,,, मेरे मम्मी डैडी नहीं मानेंगे,,, मैं क्या कह कर उन्हें रोकूंगी,,, वह कभी नहीं मानेंगे,,,।
सनी समझा करो नूरी,,, मैं भी तुम्हारे बिना जी नहीं सकता,,, यह मौक़ा मुझे समझो तुम्हारी क़िस्मत से ही मिला है,,, हम रोज फ़ोन पर बात किया करेगे,,, एक दूसरे के कांटेक्ट में रहेंगे,,,।
ट्रेनिंग के बीच हम शादी नहीं कर सकते,, नूरी मैं तो तुमसे बिछड़ने के ख़्याल से ही डर जाती हूं,, अगर तुम मुझे वहां जाकर भूल गए तो मेरा क्या होगा,,,।
सनी कहता है हम बने तुम बने एक दूजे के लिए फिर भूलने का कोई सवाल ही नहीं होता,,, और यह सुनकर नूरी सनी के गले लग जाती है,,, ।
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा,,, हां भाई हां अब मुस्कुरा दो थोड़ा,, हम तुम्हारे हैं सनम,, तुम्हारे ही रहेंगे,,, मगर मेरे पीछे तुम किसी और की ना हो जाना,,, मैं लौट कर आऊंगा यह मत भूल जाना तुम,, नूरी भी मुस्कुरा कर कहती है,,
मेरा दिल चाहता है मैं हमेशा तुम्हारी बाहों में खोई रहूं और हमें अलग करने वाला कोई नहीं,,,
तुम्हें प्यार करते-करते
मेरी उम्र बीत जाए
मुझे मौत भी जो आए
तेरे बाजू में आए
तुम्हें प्यार करते-करते,,,,,,
सनी उसके होठों पर उंगली रख देता है अरे अरे प्यार का इज़हार करते करते यह मरने की बातें कहां से आ गई,,, अब कभी भी ऐसी बातों को जबान पर नहीं लाना,,,,,।
मैं रोज तुम्हें वीडियो कॉल करूंगा देखना 2 साल पलक झपकते ही बीत जाएंगे,,, फिर हम धूमधाम से शादी करेंगे,,,।
तभी उनके सभी दोस्त भी वहां आ जाते हैं और सनी को देख कर बोलते हैं यहां छुपे हुए हो तुम लोग,,, हम कब से ढूंढ रहे हैं,,, ।
सनी उनको देखकर खुशखबरी सुनाता है सुनकर सब लोग खुशी से उछल पड़ते हैं वाह अब तो पार्टी पक्की है,, हां हां बिल्कुल जबरदस्त पार्टी होगी सबके साथ,,,,।
क्या यार तू अब कॉलेज छोड़ देगा,,, हां एग्जाम देने आऊंगा यार हमेशा के लिए थोड़ी जा रहा हूं,, बीच-बीच में सब से मिलने आता रहूंगा,,।
उसके दोस्त कहते हैं हां भाई क्यों नहीं आएगा,,, अपना दिल तो यही छोड़े जा रहा है नूरी के पास,,, इसे तो आना ही होगा,, क्यों नूरी,,,,।
और नूरी भी सबके साथ मिलकर हंसने लगती है,, फिर सबके सब कल सनी से पार्टी का वादा लेकर अपने अपने घर चले जाते हैं ,,,,।
नूरी और सारा भी अपने घर चली जाती हैं,,, खाना पीना खाकर सब आराम करते हैं,,,, नूरी को उदास देखकर उसकी अम्मा जान कहती हैं,,, क्या हुआ तेरा चेहरा क्यों उतरा हुआ है,,,।
कहीं तेरी तबीयत तो खराब नहीं,,,,, नूरी कहती है कुछ नहीं मम्मी आज सर में थोड़ा दर्द है आराम कर लूंगी तो ठीक हो जाएगा,,, ।
कहकर वह अपने अपने रूम में चली जाती है,,, सारा भी वहीं बैठी हुई है नूरी उसको बताती है,,, सनी का सिलेक्शन आर्मी में हो गया है,,, वह दो-तीन दिन में चला जाएगा,,,।
सारा कहती है यह तो बहुत खुशी की बात है,,, अब तुम लोग अपनी सगाई कर लो,,, सब लोग मान जाएंगे,,, नूरी कहती है वह 2 साल तक मंगनी नहीं करेगा उसका ट्रेनिंग है वह 2 साल बाद सीधे शादी ही करेगा,, ।
अरे अब क्या होगा नूरी देखते हैं कुछ ना कुछ तो सोचना ही होगा,,, यह तो तय है कि वह शादी मुझसे ही करेगा, कहते हुए एक मुस्कुराहट उसके चेहरे पर दौड़ जाती है,,,
सारा कहती है क्यों नहीं भाई हमारी आपी है ही इतनी प्यारी,,, कोई उनको प्यार किए बिना रह नहीं सकता,,, फिर अभी जरा उनको जाने दें,,, देखना आपकी याद उन्हें कैसे तड़पाती है,,,।
वह खुद ही मंगनी के लिए दौड़े चले आएंगे,, वह भी आप से दूर रहकर सोचेंगे कहीं आप किसी और की ना हो जाओ,,, ।
नूरी हां तू यह बात ठीक कह रही है ऐसा तो मैंने सोचा ही नहीं था,,, बातें करते करते बहुत देर हो जाती है और नूरी लाइट बंद करके सारा से कहती है चलो बहुत देर हो गई अब सो जाते हैं,,, ।
और थोड़ी देर बाद वह मीठे सपनों में खो जाती है,,, और वह सपना देखती है सनी अपना सामान पैक कर रहा है फिर वह नूरी के साथ स्टेशन पहुंचता है,,, वह ट्रेन में बैठ जाता है ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है,,,,।
और नूरी प्लेटफार्म पर खड़ी होकर चिल्लाती है,,, सनी मुझे भी अपने साथ लेकर चलो मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती,, ।
गाड़ी तेज रफ्तार पकड़ लेती है,, सनी हाथ हिलाता रहता है,, और आंखों से ओझल हो जाता है,,,।
नूरी ज़ोर ज़ोर से चिल्लाती है,,, सनी , सनी मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती मुझे भी अपने साथ लेकर चलो,,, तभी उसकी आंख खुल जाती है।
सारा कहती है क्या हुआ आपी आप बहुत घबराई हुई हैं,,, नूरी कहती है कुछ नहीं बस एक डरावना ख़्वाब देख रही थी,,,
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक
हमें मिलना ही था
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------