हिमाचल में शिमला के एक गांव के प्रसिद्ध ठाकुर जिन्हें ज्योतिष तथा राजनीति में काफी रूचि है। वह मुझसे परिचित होने विधानसभा चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायत के एक राजसी परिवार के युवा प्रत्याशी ‘अनिरूद्ध सिंह ठाकुर‘ के घनिष्ट मित्र होने के कारण मुझे मिले। बोले जिला परिषद के चुनाव में मेरे एक परिचित पारिवारिक मित्र खड़े है। उनके भविष्य में जीतने के बारे में मुझसे मेरा विचार जानना चाहते है। मैंने कहा मैं ना उन्हें जानता हूं ना देखा है आप को शक क्यों है?
ठाकुर साहब बोले हम सब असमंजस में हैं। आप पर विश्वास है जैसा भी इस संबंध में बतायें। उनका आग्रह देख मैंने कहा उन्हें मिलायें या उनका कोई फोटो दिखायें। अगले दिन उन्होंने एक छोटा सा उपलब्ध डाक टिकट के बराबर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का फोटो दिखाया।
मैंने वह फोटो देखकर कहा कि इनके अपने पिता जी से विचार नहीं मिलते, उनके पैर छूंकर जायें अवश्य जीत जायेंगे। देव योग से वह प्रत्याशी सब कुछ विपरीत होते जीत गये। उन्हें जब सारी कहानी पता चली तो सादर मुझसे मिले। फिर एमएलए के चुनाव लड़े, फिर मुझे लगा कि वह बिना पार्टी टिकट मिले भी जीत जायेंगे, जीत गये। आजकल 2019 तक वह युवा प्रत्याशी विधायक है और विरोध के बावजूद आगे बढ़ रहे है।
यह विचित्र तथा मन द्वारा उनको भविष्य बताने की परा-मनोवैज्ञानिक घटना है।