बुरे समय के लिए
हमने बचाए रखे हैं
कुछ चिंगारी
राख के ढेर में
कुछ किरणें
ब्रह्माण्ड की कोख में
कुछ निशानी
पहाड़ों की गुफाओं में
बुरे समय के लिए
हमने बचाए रखे हैं
कुछ संवेदनाएं
मां के आंचल में
कुछ आत्मीयता
झोपड़ों के तिनकों में
कुछ सहिष्णुता
चूल्हे की आंच में
कुछ पंक्तियां
कविताओं की आत्मा में
बुरे समय के लिए
हमने बचाए रखे हैं
कुछ बेचैनी
इतिहास के पन्नों में
कुछ ऊहापोह
इंटरनेट के बेवसाइट में
कुछ गणित
अंतरिक्ष के प्रश्नों में
कुछ क्षण
सपनों के रहस्यों में
बुरे समय के लिए
हमने बचाए रखे हैं
कुछ समय
समय के बीज में
कुछ पल
बीज के अणु में
मित्रों
बुरे समय के लिए
हमने जो कुछ बचाए हैं
क्या पता
वहीं सब कुछ
ला सके
अच्छे समय के वे दिन
जहां मानवता
हमारे लहू में उतर आए
और संवेदनाएं
हमारे छतों में टांगा जाए
तब शायद हम
लड़ पड़ बुरे समय के विरूद्ध
अच्छे समय के लिए
एक सार्थक युद्ध.