मित्रों
काल के इस विकट काल में
बहुत सी चीजें
मृत्यु से जितनी बाहर है
उतनी ही अंदर भी है
मित्रों
काल से होड़ लेती
मेरी मां
आज भी मुझे सुलाती है
अपने भूख को अनदेखा कर
पिता की बाट जोहती है
मित्रों
समय से लोहा लेता
मेरे पिता
आज भी मुझे दिशा दिखाते हैं
अपने चप्पलों की अपेक्षा कर
घर को घर बनाने में जुटे रहते हैं
मित्रों
काल के आसपास ही
जीवन की कुछ वे अनुभूतियां हैं
जिसे काल ने
कभी भी ग्रसित नहीं कर सका है
मित्रों
काल के इसी आसपास
बची है अब भी संभावनाएं
काल से होड़ लेती हुई
मित्रों
यहीं हम आश्वस्त हैं
कि ढेर सारे अंत के बीच
बची हुई है हमारी संवेदनाएं.