जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा का अत्यन्त ही महत्व है। पुरातन काल से लेकर वर्तमान समय तक जो सफलताएं शिक्षित व्यक्ति ने प्राप्त की हैं उतनी शायद ही किसी अषिक्षित ने की हों और यही क्रम सदैव चलता ही रहेगा। वर्तमान समय में शिक्षा अब मात्र गुरू शिष्य परंपरा और सेवा भाव नहीं रह गई है, यह अब एक पूरी तरह से एक विकसित व्यवसाय का रूप ले चुका है। इसीलिए शायद आज किसी गरीब व्यक्ति का डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक बनना मात्र एक स्वप्न की भांति ही है। जहां शिक्षा आज भी धनी व्यक्ति के अलग और निर्धन के लिए अलग होती है, जिसका ज्ञान सभी को है, मात्र कोई इसे देखना नहीं चाहता। सरकार चाहे जितने भी सबकी समान शिक्षा के दावे कर ले किन्तु प्राईवेट स्कूलों की शिक्षा सरकारी पर सदा ही भारी पड़ती है, क्योंकि शिक्षा की जो गुणवत्ता प्राईवेट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल देते हैं और बच्चों के सर्वागीण व्यक्तित्व के विकास की ओर ध्यान देने की बात आती है तो प्राईवेट स्कूल ही दिखाई पड़ते हैं, जहां इंग्लिष, हिन्दी, कम्प्यूटर, विज्ञान विषयों के साथ-साथ अन्य विदेशी भाषाएं भी उनके सिलेबस में होती हैं, जो यदि विद्यार्थी चाहे तो उसे अपनी इच्छानुसार उसका चुनाव कर सकता है। लेकिन सरकारी स्कूल में अंग्रेजी भाषा ही ठीक प्रकार से चल जाये, वहीं बहुत बड़ी उपलब्धी होगी। इन सब सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए मात्र व्यक्ति धन कीआवश्यकता पड़ती है। वह बात अलग है कि कुछ अपवाद भी सामने आते हैं, जो बच्चे बहुत ही तेज बुद्धि के होने के कारण गरीबी में भी सरकारी सहायता या किसी अन्य सहायता के कारण ऊंचे पदों तक पहुंच जाते हैं लेकिन यह बात भी सर्वमान्य सत्य है कि बड़े और अमीर व्यक्तियों के बच्चे जो आज बड़े पदों पर पहुंचे हैं, वह मात्र अपने पैतृक धन की बदौलत पहुंचते हैं। धन न होने के कारण निर्धन व्यक्ति अक्सर शिक्षा और ज्ञान की दौड़ में पिछड़ ही जाता है।
दूरस्थ शिक्षा जिसे हम ऑनलाईन शिक्षा भी कह सकते हैं। आज की इस महंगाई के युग में जहां छोटी से छोटी बात के लिए भी धन की आवश्यकता होती है। वहीं ऑनलाईन शिक्षा से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को इंटरनेट के माध्यम से अत्यन्त ही कम खर्च में शिक्षा उपलब्ध होने लगी है। यूट्यूब, गूगल और अन्य षिक्षा से संबंधी वेबसाईटस में ज्ञान का खजाना भरा पड़ा है। मात्र आवश्यकता है, उसे खोजने वाले की! जिसमें सीखने का थोड़ा सा जज्बा है, वह बड़ी आसानी से गूगल और यूट्यूब की सहायता से अपने मनपसंद विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सकता है। आज अनेकों शिक्षक जो उच्चतम स्तर की षिक्षा उपलब्ध करवाते हैं, ऑनलाईन आ जाने के कारण वह बहुत ही कम दामों में लाखों-करोड़ों यूजर्स के सम्पर्क में आ जाते हैं।
ऑनलाईन शिक्षा आज की शिक्षा है, जो आने वाले समय में और अधिक बढ़ने वाली है, इस माध्यम का हम सभी को अच्छी तरह से समझ कर इसका उपयोग करना चाहिए। शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से संबंधित बातों को सीखने के लिए अब शिक्षक को ढूंढने की आवश्यकता नहीं है और न ही किसी बड़े और महंगे इंस्टीट्यूट को खोजने की आवश्यकता है। मात्र आवष्यकता है, इंटरनेट और कम्प्यूटर सेवी हो जाने की, मात्र कम्प्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना और अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान आपके ज्ञान के मार्ग खोल सकता है। जो आप इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए आज आवश्यकता है, समय की ताल से ताल मिलाने की और वर्तमान तकनीके सीखने की।