संगीत हर किसी की ज़िंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण जगह रखता है क्योंकि संगीत ही है जिससे हमें हर मूड में आराम महसूस होता है और ये हमारा मस्तिष्क को भी शांत रखने में मदद करता है। संगीत जीवन में कई कारणों से महत्वपूर्ण होता है साथ ही ज़िंदगी में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। संगीत के ज़रिये हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और साथ ही संगीत के द्वारा हम अपने आप को और ज्यादा भावात्मक बना सकते हैं। साथ ही संगीत के ज़रिये हर तरह के मूड (ख़ुशी, शांत, उदास, क्रोध, डर, निराशा इत्यादि) को काबू क्र सकते है। साथ ही संगीत से हमे ज़िंदगी को अलग तरह से जीने की प्रेरणा भी मिलती है। संगीत ज़िंदगी का वो हिस्सा है जिसके बिना ज़िंदगी अधूरी होती है। आज इस लेख में हम आपको उस गीतों के बारे में बटन जा रहे हैं जिससे आप अपने मूड के अनुसार गानों को सुन सकते है ,.. #1 प्यार हुआ इकरार हुआ ओ मेरे दिल के चैन अगर तुम साथ हो बोल दो न ज़रा एक लड़की को देखा पल पल दिल के पास मैं अगर कहूं तुम ही हो तुझे देखा तो ये पहला नशा #2 मीठी बोलियां मस्तानों का झुण्ड ख्वाबों के परिंदे एक जूनून सलाम इंडिया ओ हमदम सुनियो रे पटाखा गुड्डी तेरो बलमा पापा कहते हैं मस्ती की पाठशाला #3 अभी मुझमें कहीं आओगे जब तुम कोई फरियाद मैं रहूं या न रहूं जब भी जी चाहे तड़प- तड़प चिट्ठी न कोई सन्देश भुला देना ज़रूरी था सुन रहा हैं न तू #4 रुक जाना नहीं तू कहीं हार के आज़मा ले आज़मा ले आज खुद को आज़मा ले अल्लाह के बन्दे हंसदे जो भी हो कल फिर आएगा यहाँ के हम सिकंदर आशाएं आशाएं गाड़ी बुला रही है ये हौसला कैसे झुके कर हर मैदान फतरह तू तू न जाने आस-पास है खुदा ज़िंदगी की यही रीत है #5 ज़िंदगी एक सफर है सुहाना यूँही चला चल राही फिर ले आया दिल मजबूर सुहाना सफर और ये मौसम हँसी हम जो चलने लगे ये रातें ये मौसम मुसाफिर हूँ यारों है अपना दिल तो आवारा कबीरा ओह गुजरिया #6 बेबी को बेस पसंद है डांस पे चांस काला चश्मा प्रीटी वीमेन कर गई चुल बन जा तू मेरी रानी गलती से मिस्टेक चट्टियां कलाइयां माहि वे बतमीज़ दिल #7 मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया ज़िंदगी एक सफर है सुहाना ज़िंदगी कैसी है पहेली ज़िंदगी का सफर है ये कैसा सफर ज़िंदगी के सफर में गुज़र जाते हैं ये जीवन है तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं ज़िंदगी की ना टूटे लड़ी तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी #8 पिया आये न तू जो मिला खुदा जाने लापता बीते लम्हे यारा रे तुझे सोचता हूँ मैं दिल इबादत जाने ये क्या हो हुआ अभी अभी #9 अगर तुम साथ हो कहीं तो फिर भी तुमको चाहूंगी माना के हम यार नहीं चन्ना मेरेया हमदर्द मैं रहूं या न रहूं बुलया तुझे भुला दिया कबीरा #10 आँख मारे छम्मा छम्मा गली गली प्रॉपर पटोला आँख लड़ जावे कमरिया स्वीटहार्ट भरे बाज़ार लवयात्री मैशप दिलबर #11 बंजारे दिल चाहता है एक जूनून ख्वाबों के परिंदे सूरज डूबा है हमसफ़र पटाखा गुड्डी सफरनाम नज़रे मिलाना आओ मीलों चलें #12 प्यार हुआ इकरार हुआ एक लड़की भीगी भागी सी रूप तेरा मस्ताना रिमझिम गिरे सावन आज रपट जाएँ तो टिप टिप बरसा पानी रिमझिम रिमझिम सावन बरसे तेरे दिल से बारिश बरसो रे मेघा मेघा #13 जाने नहीं देंगे तुझे ये दोस्ती हूँ नहीं छोड़ेगे जाने क्यों दिल ये जानता है तुम ही हो बंधू कभी कभी अदिति यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी मेरी दोस्ती मेरा प्यार दारु देसी ये लड़का है दीवाना मुझसे दोस्ती करोगी अपने मूड के अनुसार चुने संगीत
रोमांटिक (Romantic)
हैप्पी (Happy)
उदास (Sad)
प्रेरणादायक (Motivational)
शांत (Calm)
डांस (Dance)
ज़िंदगी (Life)
अकेला (Lonely)
ब्रेकअप (Breakup)
पार्टी (Party)
यात्रा (Travel)
बारिश (Rainy)
दोस्ती (Friendship)