कसम तेरे प्यार की भाग 14
अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा और वसीम तीनों रिसेप्शन पार्टी के लिए मैरिज हॉल पहुंच रहे हैं तभी सीमा वसीम से कहती है,,,,, ।
वसीम तुम शादी के लिए बोल रहे थे ना कि मैं तुम्हारे लिए लड़की ढूंढूं,,, आज यहां पर बहुत सी लड़कियां आई होंगी तुम खुद क्यों नहीं पसंद कर लेते,,, ।
कोई लड़की पसंद आ जाए तो मुझे बता देना,,, या नदीम की तरहां तुम भी मेरी या अम्मी की पसंद से शादी करना चाहते हो,,,।
नदीम सीमा की तरफ़ देखता है और सीमा शरारत से मुस्कुराते हुए नदीम को देखती है,,,,, और वह सोचता है अब यह कुछ और ना बोल दे,,।
इसी घबराहट में नदीम ने सीमा का हाथ पकड़ कर जोर से दबाया ,,,,,,जिसे गाड़ी चलाते हुए वसीम देख कर हंसता है और कहता है अरे क्या मैं कबाब में हड्डी बन रहा हूं,,, ।और तीनों हंसने लगते हैं,,,।
वसीम कहता है मुझे तो बस आप जैसी दुल्हन चाहिए,,, जो बिल्कुल आप जैसी हो,,, बात-बात पर हंसने वाली और आपकी तरहं ही खूबसूरत,,,,,, ,,,अब भैया को देखिए,,, आपको देखने से ही दिल नहीं भर रहा है उनका,,,,।
मैरिज हॉल आ गया,, सीमा देखती है इस क़दर खूबसूरत सजावट है पूरा हाल रोशनी में चमचम आ रहा है,,,,, गेट से ही फोटोग्राफ और मूवी बननी शुरू हो जाती है।
नदीम के कहे शब्द सीमा के कानों में गूंज रहें हैं मैं जल्दी ही दूसरी शादी कर लूंगा,,मैं तुमसे प्यार नहीं करता,,,।
बस इस वक़्त मजबूर हूं,,,।
यह सब सोचते हुए सीमा नदीम और वसीम के साथ धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ती हुई हॉल में पहुंचती है,,, एक बड़े से स्टेज पर हसीन सोफे़ पर जाकर सीमा और वसीम बैठ जाते हैं ।
नदीम वहां से अपने दोस्तों के पास चला जाता है
और रज़िया अपनी दोस्तों को भाभी से मिलवाती है,,।
दूल्हा दुल्हन को मेहमान आकर गिफ्ट और बधाइयां दे रहे हैं हर किसी की जुबां पर यही था कितनी प्यारी जोड़ी है दोनों की,,,,,।
और सीमा नदीम की तरफ़ देखती है,,, और धीरे से बोलती सुना नहीं आपने लोग क्या कह रहे हैं दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है,,,,।
नदीम को भी जबरन मुस्कुराना पड़ता है,,, तभी सीमा के घर से करीबी रिश्तेदार बहने और सहेलियां आती हैं सब सीमा से मिलकर बहुत खुश होती हैं कहती हैं वाह,,,, तेरे तो मज़े आ गए कितनी प्यारी लग रही है,,,,।
सीमा चुपचाप रहती है,,, फंक्शन होने के बाद नदीम की अम्मी जान नदीम से कहती हैं तुम्हें दुल्हन के साथ घर जाना होगा ऐसी रसम है हमारे यहां,,, ।
सीमा दिल में सोचती है घर जाकर सबसे पहले अब्बू को बताना है इस रिश्ते की सच्चाई,,,,,।
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक कसक तेरे प्यार की,,,
👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून,, ✍️
---------------🌹🌹🌹---------------