shabd-logo

कसक तेरे प्यार की भाग 54

25 जून 2023

15 बार देखा गया 15

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 54)
अब तक आपने पढ़ा सीमा और वसीम की शादी की बात चल रही है,, अब आगे 👉

सीमा के घर के लोग वसीम के बारे में सोच रहे हैं नानी जान सीमा से पूछती हैं वसीम कैसा लड़का है तूने तो वहां रहकर देखा है,,, ।

सीमा कहती है घर के सभी लोग बहुत अच्छे हैं वसीम ने वहां रहते हुए मुझे बहुत सपोर्ट किया था मेरी वजह से वह बहुत बार नदीम से भी लड़ा था।

भाभी होने के नाते बहुत इज़्ज़त करता था मेरी उसको लगता था नदीम जो कुछ भी कर रहा है वह बहुत ग़लत है उसने हरचंद कोशिश की  तलाक ना हो,,,,।

मेरे लिए वसीम हर वक़्त खड़ा रहता था,, मुझे कोई तकलीफ़ ना हो इसका पूरा ध्यान रखा था उसने,,,।

घर के लोग भी हर वक़्त मेरा ख़्याल रखते थे और नदीम को वक़्त वक़्त पर समझाते रहते थे,,, ।

पर आप यह सब क्यों जानना चाहती हैं जो होना था वह हो गया,,,।

नानी कहती हैं वसीम का रिश्ता आया है तुम्हारे लिए,,, वह तुमसे शादी करना चाहता है अब यह फैसला तुम्हें ही करना है अगर तुम्हें उस पर यकीन हो तभी फैसला करना हम  अपना फैसला तुम पर नहीं थोपना चाहते,,,।

सीमा कहती है ओह तो यह बात है वसीम भी मैसेज करके मुझसे पूछ रहा था,, मैं भी दो-तीन दिन से इसी बारे में सोच रही हूं कि वसीम को क्या जवाब दूं,,,,,।

वह लगातार इस बारे में बात कर रहा है,,, वसीम में कोई बुराई नहीं,, एक आदमी के किऐ की सज़ा हम पूरे घर को नहीं दे सकते,,, ।

वसीम ने वादा किया है कि वह उसको हमेशा ख़ुश रखेगा उसकी तरफ़ से उसे कभी कोई तकलीफ़ नहीं होगी,,,

नानी हंसते हुए कहती हैं इसका मतलब यह,,, कि हमारी पारखी आंखों ने सही अंदाजा लगाया था,,,,।

सीमा हंसते हुए अरे नानी आप भी ना,,, और नानी कहतीं हैं हम तो उड़ती चिड़िया के पर गिन लेते है,,,,,,,,, हमसे कोई बात छुपी नहीं रह सकती,,,,।

तो लो भाई शादी पक्की हुई सीमा हंसने लगती है और कहती है जैसा आप लोग ठीक समझें करलें,,,,,,।

वसीम अच्छा लड़का है वैसे भी मेरे ऊपर तलाक़ का धब्बा लग चुका है नानी और वसीम की अभी शादी भी नहीं हुई है,,,,।

नानी घर के सब लोगों को बताती हैं सीमा वसीम की तारीफ़ कर रही है वह राज़ी है इस रिश्ते के लिए बहुत समझदार लड़की है हमारी,,,।

वह तो नदीम ही बदक़िसमत था या यूं कहो कि उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी,,,,, प्यार अंधा होता है और किसी लड़की के प्यार ने उसे अंधा बना दिया था,,,,,।

सीमा के अब्बू जान कहते हैं तो फिर मैं फोन करके इस रिश्ते के लिए हां बोल देता हूं,,, और फोन लगाते हैं,,,।

वसीम के अब्बू जान,, बहुत खुश होते हैं और पूछते हैं क्या सोचा आपने,,,।

" अरे भाई अब सोचना ही क्या था सीमा तो पहले ही तुम्हारी हो चुकी है,,, बस अब शादी की कोई डेट चुनकर बता दें हम लोग जल्दी ही इसकी शादी कर देना चाहते हैं,,, !"

"ठीक है मैं वसीम की मां से बात करके आपको बताता हूं,,, !"
अरे भाई कहां हो वसीम की मां सुनो वसीम का रिश्ता पक्का हो गया है बहुत-बहुत मुबारक हो,, ।
"वसीम की मम्मी जान हाथ फैला कर ख़ुदा का शुक्र अदा करती हैं,,,!"

" और नदीम से कहती हैं बहुत-बहुत मुबारक हो वसीम का रिश्ता पक्का हो गया नदीम कहां पर,,!"
"अरे हमने सीमा के साथ ही नदीम का रिश्ता पक्का कर दिया है,,,, हम ऐहसासे गुनाह से मुक्ति पाना चाहते हैं,,,।"

"उस लड़की के हम सब गुनाहगार थे खुदा का शुक्र है वसीम ने उससे शादी करने का फैसला कर के हम सबको इस गुनाह से आज़ाद कर दिया,,,!"

" नदीम परम अम्मी एक बार मुझसे पूछ तो लेती,, !"
अरे तू कर रहा है ना अपनी पसंद की शादी अब तुझे इस से क्या लेना देना सीमा की शादी कहां होती है कहां नहीं,,,।

तू अपनी बीवी के साथ ख़ुश रहना और वह अपनी बीवी के साथ ख़ुश रहेगा,,, वैसे भी अब तूने दिल्ली वाली फैक्ट्री संभालने का फैसला कर लिया है नदीम कहता है ठीक है जैसा आप समझे,,

नदीम अपने दिल में सोचता है अब मां को कैसे बताऊं मैं जिसको प्यार करता था उसने कहीं और शादी कर ली,,,।"

वह बार बार सोचता है एक ठुकराए हुए इंसान की जिंदगी में बचता ही क्या है,, समझौतों,,और कसक के सिवा,,,, और अब यह तीसरी कसक भी मुझे झेलनी है,,, क्या करूं ना जीते बनता है ना मरते,,,।

नदीम आगे क्या कदम उठाता है जानने के लिए पढ़ते रहे धारावाहिक कसक तेरे प्यार की सीज़न टू

मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------


61
रचनाएँ
कसक तेरे प्यार की (प्रेम कहानी)
5.0
कसक तेरे प्यार की एक प्रेम कहानी है।जो प्रेमी जोड़े के एक साथ रहते हुए भी कदम कदम पर प्यार की कसक से तड़पते रहते हैं। उनकी कसक का क्या अंजाम होता है जानने के लिए पढ़ें कहानी कसक तेरे प्यार की।
1

कसक तेरे प्यार की भाग1

7 मार्च 2023
28
3
4

कसक प्यार की,,(भाग-1) यह धारावाहिक पूर्णतः मौलिक धारावाहिक है और इस धारावाहिक में एक ऐसी लड़की और एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जिनके पास सब कुछ होते हुए भी प्यार की कसक उन्हें जीने नहीं देती,, हर

2

कसक तेरे प्यार की (भाग2)

7 मार्च 2023
13
3
2

कसक प्यार की ( भाग 2)अब तक आपने पढा,, शादी में गाने जोर शोर से चल रहे हैं,,,,, गाने बजाने के बीच हंसी मजाक का दौर भी शामिल है अब आगे,,,, 👉पर वाक़ई नानी जान का डांस,, और साथ में घर के लोग मोहे छम- छम

3

कसक तेरे प्यार की (भाग 3)

7 मार्च 2023
10
2
1

कसक तेरे प्यार की (भाग 3)अब तक आपने पड़ा आयशा आतिफ को देखकर बुरी तरहं से हंसने लगती है,, और आतिफ़ भी आशा को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाता अब आगे,,, 👉आतिफ ने हंसते हंसते आयशा से कहा,,,," आज तो पूरी ग

4

कसक तेरे प्यार की (भाग 4)

7 मार्च 2023
6
2
1

कसक तेरे प्यार की (भाग 4)अब तक आपने पढ़ा सीमा की बरात आ चुकी है और इस्तकबाल के लिए लोग तैयार खड़े हैं,,, अब आगे,,,, 👉आतिफ अपने दोस्तों के साथ बरात के स्वागत के लिए जा रहा है पर,,जैसे ही आयशा ने

5

कसक तेरे प्यार की (भाग5)

11 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,, (भाग 5) तक आपने पढ़ा सीमा रुख़सत होकर ससुराल आ चुकी है जहां लड़कियों ने अंदर आते हुए उस पर फूलों की बारिश की है,,, और अब आप सीमा अपने घर में आ चुकी है,,,, अब आगे,,,, 👉 दुल्हन को स

6

कसक तेरे प्यार की (भाग 6)

11 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की,,, <div>(भाग 6)</div><div>अब तक आपने पढ़ा सीमा कमरे में बैठी अपने शौहर नदीम का इंतज़ार करती है वह नदीम से पहले कभी नहीं मिली है नदीम से उसकी शादी घरवालों की मर्ज़ी से हुई है,,,,

7

कसक तेरे प्यार की (भाग 7)

12 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग-7)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है वह किसी और से प्यार करता है,,,यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है,,,अब आगे 👉वह बड़ी बेबसी से नदीम की तरफ़ देखती है,, और नदीम बड़े आराम से

8

कसक तेरे प्यार की (भाग 8)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 8)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई वह किसी और को पसंद करता है यह सुनकर सीमा बहुत परेशान हो जाती है मेरे अरमानों को मिट्टी में मिला कर इन लोगों

9

कसक तेरे प्यार की (भाग 9)

12 मार्च 2023
4
2
0

भाग-9)"तभी नदीम की मम्मी यानी सासू मां कमरे में आती हैं" "सीमा के सर पर हाथ फेरते हुए कहती हैं !""खुदा लंबी उम्र करें और तमाम खुशियां अता फरमाए,,,!"आमीन"फिर रज़िया से कहती हैं भाभी को नाश्ता करा दे बा

10

कसक तेरे प्यार की (भाग 10)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग10)अब तक आपने पढ़ा सीमा और नदीम नाश्ता कर रहे होते हैं तभी उन का छोटा भाई वसीम कमरे में आता है और कहता है अरे वाह हम तो बहुत अच्छे वक्त पर आए नाश्ता बिल्कुल तैयार है

11

कसक तेरे प्यार की (भाग 11)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,, (भाग-11) अब तक आपने देखा एक लंबी सी औरत बड़ा सा घूंघट काढ़े लड़कियों के बीच में आती है और दुल्हन के करीब जाकर उसके कान में कुछ कहती है तभी सीमा उसे धक्का देते हुए कहती है,,,, अम्मी

12

कसक तेरे प्यार की (भाग 12)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 12)अब तक आपने पढ़ा दादी जान सीमा से मुंह दिखाई के बारे में पूछती हैं,,, और जब वह यह कहती हैं कि यह कंगन तुम्हें नदीम ने बनाए हैं,, तो सीमा की आंखें आंसुओं से भर जाती हैं,,अब

13

कसक तेरे प्यार की (भाग 13)

12 मार्च 2023
4
3
0

कसक तेरे प्यार की,,,भाग 13अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है कि सबके सामने खुश होने का ड्रामा करो और सीमा कहती है मैं क्यों करूं ड्रामा मैंने क्या बिगड़ा है तुम्हारा,,,अब आगे 👉इसी बीच,,,एक घंटे बाद

14

कसक तेरे प्यार की (भाग 14)

12 मार्च 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की भाग 14अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा और वसीम तीनों रिसेप्शन पार्टी के लिए मैरिज हॉल पहुंच रहे हैं तभी सीमा वसीम से कहती है,,,,, ।वसीम तुम शादी के लिए बोल रहे थे ना कि मैं तुम्हारे लिए लड़

15

कसक तेरे प्यार की (भाग 15)

12 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की भाग 15नदीम सीमा के साथ ससुराल नहीं जाना चाहता है,, पर सीमा उसे साथ लेकर चलने को कहती है,,, जिससे कोई फैसला लिया जा सके,,, अब आगे 👉और यही सोचते हुए नदीम से कहती है आपको साथ चलना ही च

16

कसक तेरे प्यार की (भाग 16)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 16अब तक आपने पढ़ा नदीम के दिल में अपने प्यार की कसक उठ रही है,,, वह सोच रहा है,,,, दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया दुनिया की आंधियों से भला यह मुझे गा क्या,,,अब आगे 👉काफी

17

कसक तेरे प्यार की (भाग 17)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 17)अब तक आपने पढ़ा सीमा नदीम से कहती है जो भी कुछ सच है मेरे मां-बाप को बता दो,,, अब आगे 👉नदीम फिर कुछ सोचता है और बेज़्जती के डर से चुप हो जाता है और सोने के लिए लेट जाता है स

18

कसक तेरे प्यार की ( भाग 18)

13 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग -18)अब तक आपने पढ़ा सीमा घरवालों की खुशी के लिए यह सोचकर चुप हो जाती है कि शायद कुछ महीनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा,,अब आगे 👉और इसी तरहं झूठी मुस्कान लिए और ख़ुश होने का नाटक

19

कसक तेरे प्यार की (भाग 19)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की (भाग 19)अब तक आपने पढ़ा सीमा खाना खाने के लिए नदीम का इंतज़ार कर रही होती है और नदीम 12:00 बजे के आसपास घर में आता है सीमा उसे जिद करती है खाना खा लेने के लिए,,,,,,,,, अब आगे 👉मैं न

20

कसक तेरे प्यार की (भाग 20)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 20)अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा से कहता है कि वह भाई जान को समझाएगा,,,,, अब आगे 👉सीमा वसीम की बात सुनकर रोने लगती है और वसीम से कहती है कोई फायदा नहीं,,,,,, यह किसी और को चाहते है

21

कसक तेरे प्यार की भाग 21

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 21)अब तक आपने पढ़ा नदीम से तंग आकर सीमा अपने घर जाना चाहती है पर वसीम उसको रोक लेता है अम्मी अब्बू के आने तक आप यहीं पर रहें,,,,। अब आगे 👉जब वह लोग आ जाएंगे तब जैसा मुनासि

22

कसक तेरे प्यार की (भाग 22)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग22)अब तक आपने पढ़ा सीमा की तबीयत ख़राब देखकर सीमा की सास कहती हैं,,,,, "यह तो ख़ुशी की बात है,,।""पर सीमा अम्मी को बताती है ऐसा कुछ नहीं है जैसा आप सोच रहीं हैं,,,!,"अब आगे 👉"

23

कसक तेरे प्यार की। ( भाग 23)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 23)अब तक आपने नदीम दूसरी शादी उस लड़की से करना चाहता है जिससे वह प्यार करता है घर के लोग उसको समझा रहे हैं अब आगे 👉अम्मी नदीम से कहती हैं,,बेटा पहले ही तूने उस लड़की से शादी

24

कसक तेरे प्यार की (भाग 24)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 24)अब तक आपने पढ़ा,,,,नदीम को सब लोग समझाते हैं तो नदीम को और भी अधिक गुस्सा आ जाता है,,, अब आगे 👉"और वह लगभग चीखते हुए कहता है,,,!""इसी की वजह से मैं अपने प्यार को तरस र

25

कसक तेरे प्यार की (भाग 25)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 25)*****अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा को तलाक़ देकर बाहर चला जाता है,,अब आगे 👉सीमा की सास ने सीमा को गले से लगा रखा है उन्होंने बहुत कोशिश करी पर नदीम नहीं माना,,, ।किसी को भी यह उ

26

कसक तेरे प्यार की भाग 26

14 मार्च 2023
3
3
1

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 26)अब तक आपने पढ़ा सीमा के भाई आतिफ को बहुत गुस्सा आता है,, वह नदीम को सबक सिखाने के लिए घर से निकलता है,,,अब आगे 👉" अब्बू जान उसको डांट कर घर में रोकते हैं,,,!"अब्बू"

27

कसक तेरे प्यार की भाग 27

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 27)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा को तलाक देकर बहुत रिलैक्स है पर यह बात उसने जेबा को नहीं बताई और रोज़ाना वह एक दूसरे से मिलते हैं,,,,,,,,,अब आगे 👉जे़बा रोज़ाना ही नदीम से मिलती है

28

कसक तेरे प्यार की (भाग 28)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 28)अब तक आपने पढ़ा नदीम और ज़ेबा शॉपिंग के लिए आए हुए हैं,, ज़ेबा नदीम से कहती है आज तो आपने बहुत सी चीजें खरीद ली,,,अब आगे 👉" नदीम कहता है कैसे ना खरीदता,,, आखिर हमारी बेगम है

29

कसक तेरे प्यार की (भाग 29)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 29)अब तक आपने पढ़ा ज़ेबा उस समय कोई याद कर रही है जब उसे करो ना हुआ था और नदीम ने जी जान से उसकी देखभाल की थी ,,,अब आगे 👉"जेबा कहती है जब तुमने मेरा हाथ अपने हाथों में ले रखा थ

30

कसक तेरे प्यार की (भाग 30)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,( भाग 30)अब तक आपने पढ़ा नदीम सोच रहा है "आज मैं अम्मी जान से ज़ेबा की और अपनी शादी की बात करूंगा,,, ‌!"अब आगे 👉"वह अपने दिल में सोच रहा है,,,""उस दिन तो सब लोग बहुत बढ़ बढ़ कर बोल

31

कसक तेरे प्यार की (भाग 31)

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 31) अब तक आपने पढ़ा नदीम अपनी और ज़ेबा की शादी की बात मां से करता है,,,,अब आगे 👉 नदीम की मां शादी के लिए तैयार हो जाती हैं,,,,,, और नदीम जो सामान खरीद कर लाया है उसको देखकर बहु

32

कसक तेरे प्यार की भाग 32 **

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 32)* अब तक आपने पढ़ा नदीम जे़बा को प्रपोज करता है और उससे शादी करना चाहता है,,, मगर जेबा इंकार कर देती है,,,। और उससे कहती है जब तुमने शादी कर ली थी तो मैंने यह सोच कर अपन

33

कसक तेरे प्यार की भाग 33

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 33 अब तक आपने पढ़ा जेबा नदीम से शादी करने के लिए इंकार कर देती है,,, अपने शादी का कार्ड नदीम के हाथ में देकर कहती है,,, मेरी शादी में जरूर आना,,, अब आगे 👉 नदीम बहुत ही दुखी और

34

कसक तेरे प्यार की भाग 34

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 34) अब तक आपने पढ़ा नदीम के मां बाप सीमा के घर माफी मांगने गए थे अब आगे 👉तलाक के बाद सीमा ने अपना मन बहलाने के लिए कॉलेज में नौकरी कर ली है ताकि जो कुछ उसके साथ हुआ ह

35

कसक तेरे प्यार की भाग 35

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 35) अब तक आपने पढ़ा सीमा को पता चलता है कि आतिफ़ उसकी दोस्त आयशा से प्यार करता है ,,, सीमा नानी से कहती है चलो आयशा से बात करते हैं,,, अब आगे 👉 "सीमा आयशा को फोन लगाती है

36

कसक तेरे प्यार की भाग 36

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग 36)अब तक आपने पढ़ा सीमा और नानी आतिफ की शादी के लिए लड़की ढूंढ रही हैं पर आतिफ को कोई लड़की पसंद नहीं आ रही अब आगे,,, 👉अरे अरे यह क्या कर रही है आप मुझे नहीं करनी उससे शादी,,

37

कसक तेरे प्यार की भाग 37

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग ( 37)अब तक आपने पढ़ा नानी जान और दादी जान दोनों मिलकर आतिफ के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं आखिर उन्होंने आतिफ से उस लड़की का नाम जान ही लिया जिससे वह शादी करना चाहता है अब आगे, 👉दादी

38

कसक तेरे प्यार की भाग 38

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 38अब तक आपने पढ़ा आतिफ गाड़ी निकालते हुए, आयशा से कहता है मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा,,,अब आगे 👉" आयशा गाड़ी में बैठते हुए,,,,,,, आतिफ़ की तरफ़ शिकायत भरी नज़रों से देखती है तुमने

39

कसक तेरे प्यार की भाग 39

22 मई 2023
3
3
0

कसक तेरे प्यार की ( भाग 39)अब तक आपने पढ़ा आतिफ़ के पूछने पर आयशा बताती है कि वह भी उसको बहुत प्यार करती है अब आगे 👉आतिफ़ के घर के लोग आतिफ़ की शादी पर विचार कर रहे हैं और उन्हें आयशा काफी पसंद आ गई

40

कसक तेरे प्यार की भाग 40

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग-40)अब तक आपने पढ़ा नदीम ज़ेबा की शादी में जाता हैअब आगे 👉उधर आति़फ की शादी पक्की हो गई है आतिफ़ और आयशा के घरों में खुशियां छाई हुई है,,, आयशा के घर से रिश्ता क़बू़ल हो गया है,

41

कसक तेरे प्यार की भाग 41

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग41) अब तक आपने पढ़ा आयशा और आतिफ़ की मंगनी की तैयारियां चल रही हैं और उधर नदीम जे़बा की शादी में गया हुआ है,,अब आगे 👉 जे़बा की बारात आने वाली है तभी नदीम लड़कियों को आत

42

कसक तेरे प्यार की भाग 42

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 42) सहेलियों के साथ ज़ेबा को स्टेज पर जाते हुए देख कर नदीम परेशान हो जाता है,,,अब आगे 👉 अबकी बार नदीम उसको सामने से रोक लेता है,,, और पूछता है ठहरो ज़ेबा मुझसे यूं नजरे ना चुरा

43

कसक तेरे प्यार की भाग 43

23 जून 2023
3
2
0

अब तक आपने पढ़ा नदीम जेबा की शादी से वापस आता है तो बहुत उदास और डिप्रेशन में रहता है बार-बार वह अपनी जिंदगी को ख़त्म करने की सोचता है,,,,,,,,,,,। अब आगे 👉 तभी उसकी आंखों के सामने उसकी मां का चेहरा घ

44

कसक तेरे प्यार की भाग 44

23 जून 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की (भाग 44) अब तक आपने पढ़ा नदीम ज़ेबा की शादी से वापस आ गया है,,, बड़ा उदास और फिक्र मंद है,, किस तरहं से ख़ुद को और मां को संभाले,,,, उधर बड़ी धूमधाम के साथ आतिफ़ की आयशा के साथ

45

कसक तेरे प्यार की भाग 45

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 45)अब तक आपने पढ़ा आतिफ़ और आयशा की मंगनी हो गई है,,,, उधर नदीम जे़बा की शादी से वापस आ गया है बहुत दुखी और उदास है,,,अब आगे 👉नदीम की समझ में नहीं आ रहा की वह जिंदा रहे य

46

कसक तेरे प्यार की भाग 46

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 46) अब तक आपने पढ़ा नदीम अपने किए पर पछता रहा है,, और दूसरी तरफ आतिफ़ की आयशा से मंगनी हो चुकी है अब आगे 👉 नानी जान आति़फ के अम्मी अब्बू के साथ जाकर शादी की तारीख़ तय

47

कसक तेरे प्यार की भाग 47

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 47) अब तक तो आपने पढ़ा वसीम ज़ेबा से मिलता है और वह दोनों आपस में बातें कर रहे होते हैं और एक दूसरे का हाल जान रहे हैं,,,, अब आगे 👉 वसीम कहता है मम्मी बता रही थी तुम कॉ

48

कसक तेरे प्यार की भाग 48

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू,,,(भाग48) अब तक आपने पढ़ा वसीम की अम्मी वसीम की शादी करना चाहती हैं और कहती हैं कोई लड़की पसंद करके बता दे,,, अब आगे,, 👉 अम्मी से बात करने के बाद वसीम अपने कमरे में चला जात

49

कसक तेरे प्यार की भाग 49

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू ( भाग 49) अब तक आपने पढ़ा आतिफ की शादी की तैयारियां चल रही है सीमा भी शादी में यह सोच कर बहुत ख़ुश है उसकी दोस्त दुल्हन बनके उसके घर आ रही है,,, अब आगे 👉 नानी मुंह में पान द

50

कसक तेरे प्यार की (भाग 50)

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की ( भाग 50) अब तक आपने पढ़ा आतिफ और आयशा की शादी तय हो गई है और फोन पर उनकी नोकझोंक चल रही है अब आगे 👉 उधर जब से वसीम सीमा से मिला है बार-बार उसका चेहरा उसकी आंखों के सामने आता है,, ।

51

कसक तेरे प्यार की भाग 51

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू ( भाग 51) अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा को मैसेज करता है पर सीमा वह मैसेज नहीं देख पाती वह आतिफ की शादी में बिजी है,,, आज आतिफ़ की शादी थी दुल्हन घर आ गई है सब लोग बहुत खुश हैं

52

कसक तेरे प्यार की भाग 52

23 जून 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 52) अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा से कहता है वह आतिफ केवली में में जरूर पहुंचेगा,, अब आगे 👉 वसीम आतिफ़ के वलीमे में ( रिसेप्शन पार्टी) में जाता है सीमा वसीम को देखकर बहुत

53

कसक तेरे प्यार की भाग 53

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 53) अब तक आपने पढ़ा वसीम के मम्मी और अब्बू सीमा के घर जाकर वसीम से उसके शादी की बात करते हैं अब आगे 👉 सीमा के मां बाप नानी और दादी मां घर के सभी लोग मिलकर सीमा की शादी

54

कसक तेरे प्यार की भाग 54

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 54) अब तक आपने पढ़ा सीमा और वसीम की शादी की बात चल रही है,, अब आगे 👉 सीमा के घर के लोग वसीम के बारे में सोच रहे हैं नानी जान सीमा से पूछती हैं वसीम कैसा लड़का है तूने त

55

कसक तेरे प्यार की भाग 55

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 55)अब तक आपने पढ़ा वसीम का सीमा से रिश्ता पक्का हो जाता है और शादी की डेट भी फिक्स हो जाती है अब आगे, 👉सीमा के घर से फो़न आता है और अगले हफ़्ते शादी की डेट फिक्स हो जात

56

कसक तेरे प्यार की भाग 56

5 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 56) अब तक आपने पढ़ा वसीम और सीमा की शादी होने वाली है अब आगे 👉 दो-तीन दिन में वसीम की शादी होने वाली है बिना किसी शोर-शराबे के बरात में घर के लोग जाकर सीमा को निकाह कर

57

कसक तेरे प्यार की (भाग 57)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 57) अब तक आपने पढ़ा नदीम सेवर को बताता है किसी मां की शादी वसीम के साथ हो रही है अब आगे 👉 नदीम जेबा से फ़ोन पर बात कर रहा है,, तुम सुनना चाहती हो तो सुनो,,,,,,। " मैं

58

कसक तेरे प्यार की (भाग 58)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग58) अब तक आपने पढ़ा वसीम की शादी सीमा से हो चुकी है और आज रिसेप्शन की तैयारी चल रही है,,,,,। सीमा और वसीम दोनों एक दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं उधर अम्मी जान भी बार-बार दु

59

कसक तेरे प्यार की भाग 59

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 59) अब तक आपने पढ़ा वसीम और सीमा की शादी हो चुकी है वह दोनों बहुत खुश हैं,,,,, पर नदीम की उदासियां बढ़ती जा रही हैं ,,,,,। एक जेबा ही है जो उसको हिम्मत बंधाती है,,,,,, और कहती ह

60

कसक तेरे प्यार की (भाग 60)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 60) अब तक आपने पढ़ा जेबा नदीम से कहती है कि वह उसकी जुड़वा बहन से शादी कर ले,,,,। अब आगे 👉 जेबा नदीम को समझाते हुए कहती है अब इसमें इतना सोचने वाली क्या बात है,,,, सब

61

कसक तेरे प्यार की भाग 61

8 जुलाई 2023
5
2
1

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 61) अब तक आपने पढ़ा नदीम की शादी तय हो रही है वसीम और सीमा हनीमून से आज लौट रहे हैं,,, अब आगे 👉 नदीम तैयार हो कर गाड़ी निकालते हैं और शाम को नदीम खुद एयरपोर्ट दोनों को

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए