कसक तेरे प्यार की (भाग 25)*****
अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा को तलाक़ देकर बाहर चला जाता है,,अब आगे 👉
सीमा की सास ने सीमा को गले से लगा रखा है उन्होंने बहुत कोशिश करी पर नदीम नहीं माना,,, ।
किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि नदीम तलाक देगा,,,। पर सीमा ने नदीम से साफ़ कह दिया था मुझे इस तरहां तुम्हारे घर में बिल्कुल नहीं रहना या तो बीवी का हक़ दो या फिर आज़ाद करो,,,
क्योंकि इसमें उसकी तो गलती थी ही नहीं पर कहते हैं ना प्यार इंसान को कमज़ोर बना देता है जब उसने अपने घर के लोगों को बेहद खुश देखा था तो वह सच बताने की हिम्मत नहीं कर पाई थी।
और उसने सोचा था शायद नदीम सुधर जाएगा और नहीं भी सुधरा तो एक ना एक दिन मैं खुद ही उससे तलाक की मांग कर लूंगी लेकिन इस तरहां घुट घुट कर नहीं जिऊंगी,,,।
पर यह सब इतनी जल्दी और आज ही हो जाएगा इसकी उम्मीद नहीं की थी उसने,,,।
भले ही वह भी यह चाहती थी कि तलाक हो जाए,,,। पर एक औरत के लिए यह सब सहन करना बहुत ही मुश्किल होता है ।
अभी शादी को एक साल भी नहीं हुआ था,,,। इसीलिए सीमा यह सब सुनकर मानों जैसे पत्थर की हो गई थी,, उसे कुछ सूझ ही नहीं रहा था,,, ।
अम्मी जान ने बहुत हिम्मत करके सीमा के घर फोन किया घर के लोग तुरंत ही आकर सीमा को अपने साथ ले गए,,,।
जब घर के लोगों को पता चला तो वह समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हुआ सीमा की अम्मी सुन कर बेहोश हो गई,,,,,।
और नानी जान तो जैसे मुस्कुराना ही भूल गई जहां बैठी थी वहीं खामोश बैठी रह गई,, गुस्से में एक के बाद एक न जाने कितने पान चबा गईं वह,,, ।
और हर बार दूसरा पान खाने से पहले यही कहती कितना बड़ा धोखा हुआ हमारी बेटी के साथ में,,,,,,,, देखना खुदा इसको माफ नहीं करेगा,,,,।
सीमा के दादा जान और नाना जान ने सबको समझाया और कहा अगर तुम लोग हिम्मत हार दोगे तो सीमा का क्या होगा,,,।
सीमा के सामने किसी को कुछ नहीं कहना है सब को उसके हिम्मत बनानी है और उससे कहना है कोई बात नहीं जो होना था हो गया,,, ।
तभी आतिफ सीमा का भाई घर में आता है पता चलते ही उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है वह कहता है मैं अभी जाकर उसके हाथ पैर तोड़ता हूं,,।
"देखता हूं कैसे करता है अभी एक और शादी,,, !"
"इसको कहीं का नहीं छोडूंगा,,!"
"कहकर वे तेजी से घर से निकलता है,,!"
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहे धारावाहिक कसक तेरे प्यार की,,,
👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
----------🌹🌹🌹-------