shabd-logo

कसक तेरे प्यार की भाग 61

8 जुलाई 2023

24 बार देखा गया 24

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 61)
अब तक आपने पढ़ा नदीम की शादी तय हो रही है वसीम और सीमा हनीमून से आज लौट रहे हैं,,,
अब आगे 👉

नदीम तैयार हो कर गाड़ी निकालते हैं और शाम को नदीम खुद एयरपोर्ट दोनों को लेने के लिए जाता है,,,,।

वसीम और सीमा नदीम को देखकर बहुत ख़ुश होते हैं वसीम नदीम से कहता है भाई जान मैं बहुत खुश हूं जो आप हमें लेने के लिए आए,,,,,।

नदीम कहता है मैं भी बहुत खुश हूं एक खुशख़बरी तुम्हें मैं यहीं सुनाना चाहता हूं मेरी शादी भी फिक्स हो गई है

जिस लड़की को मैं चाहता था अब उसी से मेरी शादी हो रही है फिर वह सीमा की तरफ़ देख कर कहता है मैं बहुत शर्मिंदा हूं मुझे हो सके तो माफ़ कर देना ,,,,,,।

जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो सही और गलत का फ़ैसला करना मुश्किल हो जाता है,,, तुम एक समझदार लड़की हो समझ सकती हो,,,, उस वक्त मुझ पर क्या बीत रही होगी,,,,,।

सीमा नदीम से कहती है एक बुरा सपना समझकर भूल जाइए जैसे मैंने भुला दिया,,,, मैं तो सिर्फ़ यह याद रखती हूं कि आप वसीम के बड़े भाई हैं,,,।

  वसीम ख़ुश होकर कहता हैं यह तो बहुत अच्छी बात है हां वह शादी के लिए तैयार हो गई है,, अगले हफ्ते हमारी शादी है,,,,,,।

मैं तुम लोगों के आने का एक-एक दिन गिन रहा था,,, वसीम भाई को छेड़ते हुए कहता है ओहो तो आपके यह गाल इसीलिए लाल लाल हो रहे हैं,,,,,।

और नदीन कहता है चुप कर तू बहुत बोलने लगा है,,,

सीमा के आते ही शादी की तैयारियां जोर पकड़ लेती हैं और सब लोग खुशी खुशी तैयारियों में लगे हैं और आज वह दिन भी आ गया जब नदीम की दुल्हन भी शादी हो कर अपने घर आ चुकी है,,,,।

नदीम दुल्हन को लेकर अम्मी जान के पास बैठा है,,, मुंह दिखाई की रस्म चल रही है सब औरतें बहुत तारीफ़ कर रही हैं और नदीम की अम्मी से कहती हैं आपकी दोनों बहुएं ही बहुत कमाल की खूबसूरत है बहुत देखभाल कर आपने लड़कियां चुनी है दोनों बेटों के लिए,,

सब लोग अपने अपने घर चले जाते हैं दुल्हन को भी उसके कमरे में पहुंचा दिया जाता है जैसे ही नदीम दुल्हन के  कमरे में जाता है,, वसीम अपनी छेड़खानी की आदत से बाज नहीं आता वह चुपके से गाना चला देता है,,,

चौदहवीं का चांद हो या आफ़ताब हो,
जो भी हो तुम खुदा की क़सम लाजवाब हो,,,

नदीम दुल्हन का घुंघट उठाते हुए कहता है,,,, वा़कई तुम चौदहवीं का चांद हो,,, बेहद ख़ूबसूरत लग रही हो,,, तुम

तुम जदोनों बहनों की शक्ल इतनी ज़्यादा मिलती है की शादी में मैं तुम्हें देख कर धोखा खा गया था,,, और तुम्हें जे़बा ही समझ लिया था,,, वह हंसते हुए कहती है आपने कोई धोखा नहीं खाया था वह जे़बा ही थी ,,,,और धोखा तो आपको आज भी हुआ है,,,,

क्या मतलब है तुम्हारा क्या कहना चाहती हो खुल कर कहो,,,।

उस दिन भी आप जेबा से मिले थे और आज आपकी बीवी भी ज़ेबा  ही है,,,

नदीम क्या मतलब है तुम्हारा क्यों मुझे पागल बनाने पर तुली हो मैं अब तुम्हारी किसी बात में नहीं आने वाला,,,।

जेबा नदीम का हाथ अपने हाथ में लेते हुए कहती है मेरा यकीन करो मैं जेबा हूं और शादी मेरी जुड़वा बहन की थी जिसमें तुम आए थे,,।

नदीम की आंखें फटी रह जाती हैं और वह निकाह जो मैंने अपने कानों से सुना था,,,,,,।

जेबा कहती है तुमने बिलकुल ठीक सुना था हम दोनों के नाम भी एक जैसे हैं वह जे़बा निगार है और मैं जेबा परवीन,,,,, घर में उसको दीबा और मुझे ज़ेबा कहा जाता है,,, ।
नदीम को यकीन ही नहीं आता किस्मत उस पर इस तरहां भी  मेहरबान हो सकती है,,,।
उधर धीमी आवाज में गाना चल रहा है,,,,,

तुझे जीवन की डोर से बांध लिया है
बांध लिया है तेरे ज़ुल्मो सितम सर आंखों पर
मैंने भी बदले में प्यार के प्यार किया है
तेरी खुशियां और ग़म सर आंखों पर,,,
------समाप्त-------

यह कहानी आपको कैसी लगी अवश्य ही बताएं आपकी समीक्षाएं मुझे हौसला देती हैं और मैं अच्छा लिखने का प्रयत्न करती हूं,,,,,

मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------


Kafil Ur Rehman

Kafil Ur Rehman

कहानी की शुरुआत जितनी अच्छी थी अंत भी उतना ही रोचक और प्रभाव शाली दिखाया है आपने 👍👍👍

31 जुलाई 2023

61
रचनाएँ
कसक तेरे प्यार की (प्रेम कहानी)
5.0
कसक तेरे प्यार की एक प्रेम कहानी है।जो प्रेमी जोड़े के एक साथ रहते हुए भी कदम कदम पर प्यार की कसक से तड़पते रहते हैं। उनकी कसक का क्या अंजाम होता है जानने के लिए पढ़ें कहानी कसक तेरे प्यार की।
1

कसक तेरे प्यार की भाग1

7 मार्च 2023
28
3
4

कसक प्यार की,,(भाग-1) यह धारावाहिक पूर्णतः मौलिक धारावाहिक है और इस धारावाहिक में एक ऐसी लड़की और एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जिनके पास सब कुछ होते हुए भी प्यार की कसक उन्हें जीने नहीं देती,, हर

2

कसक तेरे प्यार की (भाग2)

7 मार्च 2023
13
3
2

कसक प्यार की ( भाग 2)अब तक आपने पढा,, शादी में गाने जोर शोर से चल रहे हैं,,,,, गाने बजाने के बीच हंसी मजाक का दौर भी शामिल है अब आगे,,,, 👉पर वाक़ई नानी जान का डांस,, और साथ में घर के लोग मोहे छम- छम

3

कसक तेरे प्यार की (भाग 3)

7 मार्च 2023
10
2
1

कसक तेरे प्यार की (भाग 3)अब तक आपने पड़ा आयशा आतिफ को देखकर बुरी तरहं से हंसने लगती है,, और आतिफ़ भी आशा को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाता अब आगे,,, 👉आतिफ ने हंसते हंसते आयशा से कहा,,,," आज तो पूरी ग

4

कसक तेरे प्यार की (भाग 4)

7 मार्च 2023
6
2
1

कसक तेरे प्यार की (भाग 4)अब तक आपने पढ़ा सीमा की बरात आ चुकी है और इस्तकबाल के लिए लोग तैयार खड़े हैं,,, अब आगे,,,, 👉आतिफ अपने दोस्तों के साथ बरात के स्वागत के लिए जा रहा है पर,,जैसे ही आयशा ने

5

कसक तेरे प्यार की (भाग5)

11 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,, (भाग 5) तक आपने पढ़ा सीमा रुख़सत होकर ससुराल आ चुकी है जहां लड़कियों ने अंदर आते हुए उस पर फूलों की बारिश की है,,, और अब आप सीमा अपने घर में आ चुकी है,,,, अब आगे,,,, 👉 दुल्हन को स

6

कसक तेरे प्यार की (भाग 6)

11 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की,,, <div>(भाग 6)</div><div>अब तक आपने पढ़ा सीमा कमरे में बैठी अपने शौहर नदीम का इंतज़ार करती है वह नदीम से पहले कभी नहीं मिली है नदीम से उसकी शादी घरवालों की मर्ज़ी से हुई है,,,,

7

कसक तेरे प्यार की (भाग 7)

12 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग-7)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है वह किसी और से प्यार करता है,,,यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है,,,अब आगे 👉वह बड़ी बेबसी से नदीम की तरफ़ देखती है,, और नदीम बड़े आराम से

8

कसक तेरे प्यार की (भाग 8)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 8)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई वह किसी और को पसंद करता है यह सुनकर सीमा बहुत परेशान हो जाती है मेरे अरमानों को मिट्टी में मिला कर इन लोगों

9

कसक तेरे प्यार की (भाग 9)

12 मार्च 2023
4
2
0

भाग-9)"तभी नदीम की मम्मी यानी सासू मां कमरे में आती हैं" "सीमा के सर पर हाथ फेरते हुए कहती हैं !""खुदा लंबी उम्र करें और तमाम खुशियां अता फरमाए,,,!"आमीन"फिर रज़िया से कहती हैं भाभी को नाश्ता करा दे बा

10

कसक तेरे प्यार की (भाग 10)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग10)अब तक आपने पढ़ा सीमा और नदीम नाश्ता कर रहे होते हैं तभी उन का छोटा भाई वसीम कमरे में आता है और कहता है अरे वाह हम तो बहुत अच्छे वक्त पर आए नाश्ता बिल्कुल तैयार है

11

कसक तेरे प्यार की (भाग 11)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,, (भाग-11) अब तक आपने देखा एक लंबी सी औरत बड़ा सा घूंघट काढ़े लड़कियों के बीच में आती है और दुल्हन के करीब जाकर उसके कान में कुछ कहती है तभी सीमा उसे धक्का देते हुए कहती है,,,, अम्मी

12

कसक तेरे प्यार की (भाग 12)

12 मार्च 2023
4
2
0

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 12)अब तक आपने पढ़ा दादी जान सीमा से मुंह दिखाई के बारे में पूछती हैं,,, और जब वह यह कहती हैं कि यह कंगन तुम्हें नदीम ने बनाए हैं,, तो सीमा की आंखें आंसुओं से भर जाती हैं,,अब

13

कसक तेरे प्यार की (भाग 13)

12 मार्च 2023
4
3
0

कसक तेरे प्यार की,,,भाग 13अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा से कहता है कि सबके सामने खुश होने का ड्रामा करो और सीमा कहती है मैं क्यों करूं ड्रामा मैंने क्या बिगड़ा है तुम्हारा,,,अब आगे 👉इसी बीच,,,एक घंटे बाद

14

कसक तेरे प्यार की (भाग 14)

12 मार्च 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की भाग 14अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा और वसीम तीनों रिसेप्शन पार्टी के लिए मैरिज हॉल पहुंच रहे हैं तभी सीमा वसीम से कहती है,,,,, ।वसीम तुम शादी के लिए बोल रहे थे ना कि मैं तुम्हारे लिए लड़

15

कसक तेरे प्यार की (भाग 15)

12 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की भाग 15नदीम सीमा के साथ ससुराल नहीं जाना चाहता है,, पर सीमा उसे साथ लेकर चलने को कहती है,,, जिससे कोई फैसला लिया जा सके,,, अब आगे 👉और यही सोचते हुए नदीम से कहती है आपको साथ चलना ही च

16

कसक तेरे प्यार की (भाग 16)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 16अब तक आपने पढ़ा नदीम के दिल में अपने प्यार की कसक उठ रही है,,, वह सोच रहा है,,,, दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया दुनिया की आंधियों से भला यह मुझे गा क्या,,,अब आगे 👉काफी

17

कसक तेरे प्यार की (भाग 17)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 17)अब तक आपने पढ़ा सीमा नदीम से कहती है जो भी कुछ सच है मेरे मां-बाप को बता दो,,, अब आगे 👉नदीम फिर कुछ सोचता है और बेज़्जती के डर से चुप हो जाता है और सोने के लिए लेट जाता है स

18

कसक तेरे प्यार की ( भाग 18)

13 मार्च 2023
3
2
1

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग -18)अब तक आपने पढ़ा सीमा घरवालों की खुशी के लिए यह सोचकर चुप हो जाती है कि शायद कुछ महीनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा,,अब आगे 👉और इसी तरहं झूठी मुस्कान लिए और ख़ुश होने का नाटक

19

कसक तेरे प्यार की (भाग 19)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की (भाग 19)अब तक आपने पढ़ा सीमा खाना खाने के लिए नदीम का इंतज़ार कर रही होती है और नदीम 12:00 बजे के आसपास घर में आता है सीमा उसे जिद करती है खाना खा लेने के लिए,,,,,,,,, अब आगे 👉मैं न

20

कसक तेरे प्यार की (भाग 20)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 20)अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा से कहता है कि वह भाई जान को समझाएगा,,,,, अब आगे 👉सीमा वसीम की बात सुनकर रोने लगती है और वसीम से कहती है कोई फायदा नहीं,,,,,, यह किसी और को चाहते है

21

कसक तेरे प्यार की भाग 21

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 21)अब तक आपने पढ़ा नदीम से तंग आकर सीमा अपने घर जाना चाहती है पर वसीम उसको रोक लेता है अम्मी अब्बू के आने तक आप यहीं पर रहें,,,,। अब आगे 👉जब वह लोग आ जाएंगे तब जैसा मुनासि

22

कसक तेरे प्यार की (भाग 22)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग22)अब तक आपने पढ़ा सीमा की तबीयत ख़राब देखकर सीमा की सास कहती हैं,,,,, "यह तो ख़ुशी की बात है,,।""पर सीमा अम्मी को बताती है ऐसा कुछ नहीं है जैसा आप सोच रहीं हैं,,,!,"अब आगे 👉"

23

कसक तेरे प्यार की। ( भाग 23)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 23)अब तक आपने नदीम दूसरी शादी उस लड़की से करना चाहता है जिससे वह प्यार करता है घर के लोग उसको समझा रहे हैं अब आगे 👉अम्मी नदीम से कहती हैं,,बेटा पहले ही तूने उस लड़की से शादी

24

कसक तेरे प्यार की (भाग 24)

13 मार्च 2023
2
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 24)अब तक आपने पढ़ा,,,,नदीम को सब लोग समझाते हैं तो नदीम को और भी अधिक गुस्सा आ जाता है,,, अब आगे 👉"और वह लगभग चीखते हुए कहता है,,,!""इसी की वजह से मैं अपने प्यार को तरस र

25

कसक तेरे प्यार की (भाग 25)

13 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 25)*****अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा को तलाक़ देकर बाहर चला जाता है,,अब आगे 👉सीमा की सास ने सीमा को गले से लगा रखा है उन्होंने बहुत कोशिश करी पर नदीम नहीं माना,,, ।किसी को भी यह उ

26

कसक तेरे प्यार की भाग 26

14 मार्च 2023
3
3
1

कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 26)अब तक आपने पढ़ा सीमा के भाई आतिफ को बहुत गुस्सा आता है,, वह नदीम को सबक सिखाने के लिए घर से निकलता है,,,अब आगे 👉" अब्बू जान उसको डांट कर घर में रोकते हैं,,,!"अब्बू"

27

कसक तेरे प्यार की भाग 27

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 27)अब तक आपने पढ़ा नदीम सीमा को तलाक देकर बहुत रिलैक्स है पर यह बात उसने जेबा को नहीं बताई और रोज़ाना वह एक दूसरे से मिलते हैं,,,,,,,,,अब आगे 👉जे़बा रोज़ाना ही नदीम से मिलती है

28

कसक तेरे प्यार की (भाग 28)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 28)अब तक आपने पढ़ा नदीम और ज़ेबा शॉपिंग के लिए आए हुए हैं,, ज़ेबा नदीम से कहती है आज तो आपने बहुत सी चीजें खरीद ली,,,अब आगे 👉" नदीम कहता है कैसे ना खरीदता,,, आखिर हमारी बेगम है

29

कसक तेरे प्यार की (भाग 29)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 29)अब तक आपने पढ़ा ज़ेबा उस समय कोई याद कर रही है जब उसे करो ना हुआ था और नदीम ने जी जान से उसकी देखभाल की थी ,,,अब आगे 👉"जेबा कहती है जब तुमने मेरा हाथ अपने हाथों में ले रखा थ

30

कसक तेरे प्यार की (भाग 30)

14 मार्च 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,( भाग 30)अब तक आपने पढ़ा नदीम सोच रहा है "आज मैं अम्मी जान से ज़ेबा की और अपनी शादी की बात करूंगा,,, ‌!"अब आगे 👉"वह अपने दिल में सोच रहा है,,,""उस दिन तो सब लोग बहुत बढ़ बढ़ कर बोल

31

कसक तेरे प्यार की (भाग 31)

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 31) अब तक आपने पढ़ा नदीम अपनी और ज़ेबा की शादी की बात मां से करता है,,,,अब आगे 👉 नदीम की मां शादी के लिए तैयार हो जाती हैं,,,,,, और नदीम जो सामान खरीद कर लाया है उसको देखकर बहु

32

कसक तेरे प्यार की भाग 32 **

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 32)* अब तक आपने पढ़ा नदीम जे़बा को प्रपोज करता है और उससे शादी करना चाहता है,,, मगर जेबा इंकार कर देती है,,,। और उससे कहती है जब तुमने शादी कर ली थी तो मैंने यह सोच कर अपन

33

कसक तेरे प्यार की भाग 33

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 33 अब तक आपने पढ़ा जेबा नदीम से शादी करने के लिए इंकार कर देती है,,, अपने शादी का कार्ड नदीम के हाथ में देकर कहती है,,, मेरी शादी में जरूर आना,,, अब आगे 👉 नदीम बहुत ही दुखी और

34

कसक तेरे प्यार की भाग 34

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 34) अब तक आपने पढ़ा नदीम के मां बाप सीमा के घर माफी मांगने गए थे अब आगे 👉तलाक के बाद सीमा ने अपना मन बहलाने के लिए कॉलेज में नौकरी कर ली है ताकि जो कुछ उसके साथ हुआ ह

35

कसक तेरे प्यार की भाग 35

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 35) अब तक आपने पढ़ा सीमा को पता चलता है कि आतिफ़ उसकी दोस्त आयशा से प्यार करता है ,,, सीमा नानी से कहती है चलो आयशा से बात करते हैं,,, अब आगे 👉 "सीमा आयशा को फोन लगाती है

36

कसक तेरे प्यार की भाग 36

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की,,,(भाग 36)अब तक आपने पढ़ा सीमा और नानी आतिफ की शादी के लिए लड़की ढूंढ रही हैं पर आतिफ को कोई लड़की पसंद नहीं आ रही अब आगे,,, 👉अरे अरे यह क्या कर रही है आप मुझे नहीं करनी उससे शादी,,

37

कसक तेरे प्यार की भाग 37

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग ( 37)अब तक आपने पढ़ा नानी जान और दादी जान दोनों मिलकर आतिफ के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं आखिर उन्होंने आतिफ से उस लड़की का नाम जान ही लिया जिससे वह शादी करना चाहता है अब आगे, 👉दादी

38

कसक तेरे प्यार की भाग 38

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की भाग 38अब तक आपने पढ़ा आतिफ गाड़ी निकालते हुए, आयशा से कहता है मैं तुम्हें घर छोड़ दूंगा,,,अब आगे 👉" आयशा गाड़ी में बैठते हुए,,,,,,, आतिफ़ की तरफ़ शिकायत भरी नज़रों से देखती है तुमने

39

कसक तेरे प्यार की भाग 39

22 मई 2023
3
3
0

कसक तेरे प्यार की ( भाग 39)अब तक आपने पढ़ा आतिफ़ के पूछने पर आयशा बताती है कि वह भी उसको बहुत प्यार करती है अब आगे 👉आतिफ़ के घर के लोग आतिफ़ की शादी पर विचार कर रहे हैं और उन्हें आयशा काफी पसंद आ गई

40

कसक तेरे प्यार की भाग 40

22 मई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग-40)अब तक आपने पढ़ा नदीम ज़ेबा की शादी में जाता हैअब आगे 👉उधर आति़फ की शादी पक्की हो गई है आतिफ़ और आयशा के घरों में खुशियां छाई हुई है,,, आयशा के घर से रिश्ता क़बू़ल हो गया है,

41

कसक तेरे प्यार की भाग 41

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग41) अब तक आपने पढ़ा आयशा और आतिफ़ की मंगनी की तैयारियां चल रही हैं और उधर नदीम जे़बा की शादी में गया हुआ है,,अब आगे 👉 जे़बा की बारात आने वाली है तभी नदीम लड़कियों को आत

42

कसक तेरे प्यार की भाग 42

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 42) सहेलियों के साथ ज़ेबा को स्टेज पर जाते हुए देख कर नदीम परेशान हो जाता है,,,अब आगे 👉 अबकी बार नदीम उसको सामने से रोक लेता है,,, और पूछता है ठहरो ज़ेबा मुझसे यूं नजरे ना चुरा

43

कसक तेरे प्यार की भाग 43

23 जून 2023
3
2
0

अब तक आपने पढ़ा नदीम जेबा की शादी से वापस आता है तो बहुत उदास और डिप्रेशन में रहता है बार-बार वह अपनी जिंदगी को ख़त्म करने की सोचता है,,,,,,,,,,,। अब आगे 👉 तभी उसकी आंखों के सामने उसकी मां का चेहरा घ

44

कसक तेरे प्यार की भाग 44

23 जून 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की (भाग 44) अब तक आपने पढ़ा नदीम ज़ेबा की शादी से वापस आ गया है,,, बड़ा उदास और फिक्र मंद है,, किस तरहं से ख़ुद को और मां को संभाले,,,, उधर बड़ी धूमधाम के साथ आतिफ़ की आयशा के साथ

45

कसक तेरे प्यार की भाग 45

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 45)अब तक आपने पढ़ा आतिफ़ और आयशा की मंगनी हो गई है,,,, उधर नदीम जे़बा की शादी से वापस आ गया है बहुत दुखी और उदास है,,,अब आगे 👉नदीम की समझ में नहीं आ रहा की वह जिंदा रहे य

46

कसक तेरे प्यार की भाग 46

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 46) अब तक आपने पढ़ा नदीम अपने किए पर पछता रहा है,, और दूसरी तरफ आतिफ़ की आयशा से मंगनी हो चुकी है अब आगे 👉 नानी जान आति़फ के अम्मी अब्बू के साथ जाकर शादी की तारीख़ तय

47

कसक तेरे प्यार की भाग 47

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 47) अब तक तो आपने पढ़ा वसीम ज़ेबा से मिलता है और वह दोनों आपस में बातें कर रहे होते हैं और एक दूसरे का हाल जान रहे हैं,,,, अब आगे 👉 वसीम कहता है मम्मी बता रही थी तुम कॉ

48

कसक तेरे प्यार की भाग 48

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू,,,(भाग48) अब तक आपने पढ़ा वसीम की अम्मी वसीम की शादी करना चाहती हैं और कहती हैं कोई लड़की पसंद करके बता दे,,, अब आगे,, 👉 अम्मी से बात करने के बाद वसीम अपने कमरे में चला जात

49

कसक तेरे प्यार की भाग 49

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू ( भाग 49) अब तक आपने पढ़ा आतिफ की शादी की तैयारियां चल रही है सीमा भी शादी में यह सोच कर बहुत ख़ुश है उसकी दोस्त दुल्हन बनके उसके घर आ रही है,,, अब आगे 👉 नानी मुंह में पान द

50

कसक तेरे प्यार की (भाग 50)

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की ( भाग 50) अब तक आपने पढ़ा आतिफ और आयशा की शादी तय हो गई है और फोन पर उनकी नोकझोंक चल रही है अब आगे 👉 उधर जब से वसीम सीमा से मिला है बार-बार उसका चेहरा उसकी आंखों के सामने आता है,, ।

51

कसक तेरे प्यार की भाग 51

23 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू ( भाग 51) अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा को मैसेज करता है पर सीमा वह मैसेज नहीं देख पाती वह आतिफ की शादी में बिजी है,,, आज आतिफ़ की शादी थी दुल्हन घर आ गई है सब लोग बहुत खुश हैं

52

कसक तेरे प्यार की भाग 52

23 जून 2023
3
2
0

कसम तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 52) अब तक आपने पढ़ा वसीम सीमा से कहता है वह आतिफ केवली में में जरूर पहुंचेगा,, अब आगे 👉 वसीम आतिफ़ के वलीमे में ( रिसेप्शन पार्टी) में जाता है सीमा वसीम को देखकर बहुत

53

कसक तेरे प्यार की भाग 53

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 53) अब तक आपने पढ़ा वसीम के मम्मी और अब्बू सीमा के घर जाकर वसीम से उसके शादी की बात करते हैं अब आगे 👉 सीमा के मां बाप नानी और दादी मां घर के सभी लोग मिलकर सीमा की शादी

54

कसक तेरे प्यार की भाग 54

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 54) अब तक आपने पढ़ा सीमा और वसीम की शादी की बात चल रही है,, अब आगे 👉 सीमा के घर के लोग वसीम के बारे में सोच रहे हैं नानी जान सीमा से पूछती हैं वसीम कैसा लड़का है तूने त

55

कसक तेरे प्यार की भाग 55

25 जून 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीजन टू (भाग 55)अब तक आपने पढ़ा वसीम का सीमा से रिश्ता पक्का हो जाता है और शादी की डेट भी फिक्स हो जाती है अब आगे, 👉सीमा के घर से फो़न आता है और अगले हफ़्ते शादी की डेट फिक्स हो जात

56

कसक तेरे प्यार की भाग 56

5 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 56) अब तक आपने पढ़ा वसीम और सीमा की शादी होने वाली है अब आगे 👉 दो-तीन दिन में वसीम की शादी होने वाली है बिना किसी शोर-शराबे के बरात में घर के लोग जाकर सीमा को निकाह कर

57

कसक तेरे प्यार की (भाग 57)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 57) अब तक आपने पढ़ा नदीम सेवर को बताता है किसी मां की शादी वसीम के साथ हो रही है अब आगे 👉 नदीम जेबा से फ़ोन पर बात कर रहा है,, तुम सुनना चाहती हो तो सुनो,,,,,,। " मैं

58

कसक तेरे प्यार की (भाग 58)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग58) अब तक आपने पढ़ा वसीम की शादी सीमा से हो चुकी है और आज रिसेप्शन की तैयारी चल रही है,,,,,। सीमा और वसीम दोनों एक दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं उधर अम्मी जान भी बार-बार दु

59

कसक तेरे प्यार की भाग 59

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की (भाग 59) अब तक आपने पढ़ा वसीम और सीमा की शादी हो चुकी है वह दोनों बहुत खुश हैं,,,,, पर नदीम की उदासियां बढ़ती जा रही हैं ,,,,,। एक जेबा ही है जो उसको हिम्मत बंधाती है,,,,,, और कहती ह

60

कसक तेरे प्यार की (भाग 60)

8 जुलाई 2023
3
2
0

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 60) अब तक आपने पढ़ा जेबा नदीम से कहती है कि वह उसकी जुड़वा बहन से शादी कर ले,,,,। अब आगे 👉 जेबा नदीम को समझाते हुए कहती है अब इसमें इतना सोचने वाली क्या बात है,,,, सब

61

कसक तेरे प्यार की भाग 61

8 जुलाई 2023
5
2
1

कसक तेरे प्यार की सीज़न टू (भाग 61) अब तक आपने पढ़ा नदीम की शादी तय हो रही है वसीम और सीमा हनीमून से आज लौट रहे हैं,,, अब आगे 👉 नदीम तैयार हो कर गाड़ी निकालते हैं और शाम को नदीम खुद एयरपोर्ट दोनों को

---

किताब पढ़िए