कसक तेरे प्यार की,,, (भाग 26)
अब तक आपने पढ़ा सीमा के भाई आतिफ को बहुत गुस्सा आता है,, वह नदीम को सबक सिखाने के लिए घर से निकलता है,,,अब आगे 👉
" अब्बू जान उसको डांट कर घर में रोकते हैं,,,!"
अब्बू" यह क्या बदतमीजी़ है उसने बुरा किया है तो उसको खुदा सज़ा देगा,,,।"
" तुम्हें किसी के मुंह लगने की कोई ज़रूरत नहीं है,,!"
" अभी हम लोग जिंदा बैठे हैं सब कुछ सोचने के लिए बुरे आदमी से पीछा छूट जाना ही अच्छा है!"
" तलाक का मतलब ही यही है दो लोग अगर एक साथ नहीं निभा पा रहे तो अलग हो जाएं,,,।"
"जिससे सारी जिंदगी एक दूसरे को जबरदस्ती ना झेलना पड़े,,!"
"अच्छा हुआ तुम्हारी बहन वहां से निकल आई अगर वह तलाक नहीं देता तो फिर हम लेते,,,,,।"
मैं तो कहता हूं बहुत अच्छा हुआ जो उसने तलाक दे दिया अगर हम लोग तलाब के लिए कोशिश करते तो बहुत टाइम लग जाता,,,।
"आख़िर अपनी बच्ची को ऐसे हालात में छोड़ भी तो नहीं सकते थे,,,।"
"अगर पहले पता चल जाता तो जो कुछ हमसे बन पड़ता वही करते,,!"
"मगर इस हालात में अपनी लड़की को नहीं छोड़ते,,,।"
"अब सीमा घर में आती है और चुपचाप अपने कमरे में जाकर लेट जाती है,,, ।
"बार-बार यही बात अपने दिल में सोचती रहती है,,, बनाके क्यों बिगाड़ा रे नसीबा ऊपर वाले,,,।"
"अमी और अब्बू उसके पास आते हैं और सीमा से कहते हैं किसी बात की फिक्र ना करना मेरी बेटी,,,।"
" बहुत अच्छा हुआ जो ऐसे आदमी से पीछा छूट गया" "काश तुमने हमें पहले बता दिया होता हम बहुत पहले ही तुम्हें घर वापस ले आते,,!"
"अब तुम अपने घर आ चुकी हो"
" तुम पढ़ी लिखी और समझदार लड़की हो अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हो,,,, !"
"तुम किसी की मोहताज नहीं फिर यह घर तुम्हारा ही है,,,!"
" सीमा किसी की बातों का कोई जवाब नहीं देती और अपने कमरे में चुपचाप लेट जाती है,,,।"
उधर नदीम सीमा को तलाक देकर बहुत रिलैक्स महसूस कर रहा है,,, !
"पर सीमा का चेहरा रह रह कर उसकी आंखों के सामने आ रहा है,,, ।"
जेबा की वजह से उसने सीमा को तलाक दिया,,, ।
तलाक देते वक्त ही उसने नजर भर के सीमा की तरफ़ देखा था,,,,।
वाकई वह बहुत खूबसूरत और समझदार लड़की थी,,, मैं उसको तलाक नहीं देना चाहता था पर हालात ऐसे बन गए,,।
" पता नहीं मैंने अच्छा किया या बुरा,,!"
"ख़ैर जो हुआ अच्छा ही हुआ अब मैं जे़बा से शादी कर सकता हूं,,,,।"
"पर मैं अभी जेबा को यह सब नहीं बताऊंगा,,,!"
" दो, चार महीने हो जाएं ज़रा घर के लोग इस बात से उबर आए तब मैं जे़बा से शादी कर लूंगा,,,,,।
आगे की कहानी जाने के लिए पढ़ते रहे धारावाहिक कसक तेरे प्यार की,,,
👉👉👉👉👉👉👉👉 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून,, ✍️
---------🌹🌹🌹----------