यह कहकर जॉनी उसे अंदर ही बने एक दूसरे कमरे में ले जाता है। जहां एक बैड बिछा हुआ था और भिनी-भिनी खुशबू आ रही थी। तभी सुन्दर जॉनी को कहता है आज यह मेरा पहली बार है इसलिए हो सकता है मैं यह सब सह न सकूं। इसलिए मुझे और तुम्हें जाम लेने चाहिए। जॉनी तुरन्त दो गिलास में दो पैग बनाता है और सुन्दर की ओर कर देता है। तभी सुन्दर जॉनी से कहता है मुझे भूख भी लगी है कुछ खाने को भी चाहिए। जॉनी बाहर कुछ खाने को लेने चला जाता है। इतनी देर में सुन्दर अपनी जेब से एक गोली निकालता है जो इन्हें रात को खाने को दी जाती थी। जिससे यह बेहोश हो जाते थे। जॉनी के जाम में मिला देता है। तभी जॉनी अंदर खाने का सामान लेकर आता है और दोनों जाम पीने लगते हैं, सुन्दर ने अपने वाला पहले ही आधे से भी ज्यादा गिरा कर उसमें पानी भर दिया था। ताकि जॉनी के बेहोश होते ही वह विक्की के साथ बाहर भाग सके। जॉनी ने अपना जाम पूरा खत्म कर लिया था और उसके साथ खेलने लगा था। सुन्दर इंतजार कर रहा था कि यह बेहोश हो और वह भागे। लेकिन पूरी बोतल पी जाने वाले जॉनी को भला एक नशे की गोली से क्या होना था। तभी वह सुन्दर के साथ वह सब कुछ करता है जिसमें जॉनी बहुत माहिर था। काम पूरा करते ही अचानक जॉनी बैड पर गिर जाता है और बेहोश हो जाता है। सुन्दर जो अब तक अपने अन्दर की सुन्दरी को आनन्दित कर चुका था। वहां से मौका देखकर बाहर निकलता है। जहां तीन आदमी बेहोश पड़े थे और एक व्यक्ति कहीं नहीं दिख रहा था। दो युवक और युवतियां भी नहीं दिख रही थी। जिन्हें वह चौथा व्यक्ति उनके कमरे में बंद करने गया होगा। सुन्दर डरते हुए बाहर निकलता है और वहीं एक कोने में छिप जाता है ताकि चौथे आदमी की नजरों से बचकर वह भाग सके क्योंकि आज एक ही मौका था। अगर आज न भाग पाये तो फिर कभी ऐसा मौका नहीं मिलना था। चौथा आदमी अंदर आता है, उसे अंदाजा नहीं था कि कोई और युवक या युवती बाहर है क्योंकि जॉनी को सुन्दर के साथ जाते किसी ने नहीं देखा था। उसके जाते ही सुन्दर चुपके से बाहर निकलता है और धीमे कदमों से अपने कमरे की ओर बढ़ता हुआ विक्की को लेकर बाहर निकल आते हैं। बिल्डिंग के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था लेकिन वहीं ऊपर एक रोशनदान से दोनों बिना आवाज किये बाहर निकल आते हैं और मुख्य सड़क की ओर तेजी से दौड़ने लगते हैं। रात का अंधेरा होने के बावजूद चांदनी रात में वह रास्ता साफ देख पा रहे थे। अंदाजे से भागते-भागते तभी वह मुख्य सड़क पर पहुंच जाते है। जहां उन्हें एक पुलिस की पेट्रोलिंग करती हुई गाड़ी मिलती है। पुलिस उन्हें देखकर गाड़ी रोककर पूछताछ करने लगते हैं। लेकिन सुन्दर और विक्की पुलिस को कुछ नहीं बताते बल्कि उन्हें वकील राकेष मल्होत्रा के यहां छोड़ देने को कहते हैं क्योंकि पुलिस उसी ओर जा रही थी। वह बिना कुछ कहे उन्हें वकील के घर के सामने छोड़ देते हैं।
पुलिस की गाड़ी के जाते ही सुन्दर विक्की से पूछता है - तुमने पुलिस को सबकुछ क्यों नहीं बताया। वो इसी सयय उन सबको छुड़वा लेते। इस पर विक्की कहता है - तुम बिल्कुल बेवकूफ के बेवकूफ ही रहोगे। पुलिस के हाथ से वो बच निकलते लेकिन जब यही काम वकील साहब अपने तरीके से करेंगे तब देखना, उन्हें भागने का मौका तक न मिलेगा। इतना कहते ही वह दरवाजे की डोरबैल बजाते हैं तो अंदर से एक नौकर निकलता है और विक्की को देखकर उन्हें अंदर आने को कहता है। सुन्दर यह देखकर हैरान था कि विक्की को बिना कुछ पूछे नौकर ने अंदर आने दिया। तभी विक्की सुन्दर को बताता है कि उसके पापा और यह वकील साहब पुराने दोस्त हैं। मेरे पापा के ज्यादातर लीगल वर्क यही वकील साहब देखते थे। जो अब हमारे भी देखेंगे। इतना कहकर दोनों सोफे पर बैठ जाते हैं।
अब क्या होने वाला है जानने के अगले अंक को पढ़ें। लाइक, सबस्क्राइब, शेयर, कमेट, रेटिंग, सबकुछ बढ़चढ़कर जोरदार तरीके से करें, बिल्कुल न डरें.... हम आपके साथ हैं.....