shabd-logo

नव्या के मन की कशमकश ,,,

11 नवम्बर 2023

10 बार देखा गया 10
लंच खत्म होने के बाद सौरभ बाहर से वापस आ जाता है। सौरभ का पता नहीं क्यों खाना खाने का बिल्कुल मन नहीं हुआ, 



उसके वापस आते ही उसकी सेक्रेटरी मीनल पूछती है, सर आज आपने लंच नहीं किया बाहर कुछ खाने गए थे क्या? ऐसे बेतुके सवाल पर सौरभ लगभग खींझ जाता है। 



और कहता है, हां हवा खाने गए थे, चलेंगी आप भी मीनल जी, एक बार सभी की निगाहें मीनल के चेहरे की ओर देखती हैं, मीनल फिर नजर नीचे करके काम में लग जाती है।



 क्योंकि सब उसी की ओर देखने लगे नव्या मन में सोचती है, ठीक से तो इस रहीस जादे को बोलना आता ही नहीं, और अपने काम में लग जाती है। 



सौरभ के दिमाग में बस एक ही बात घूम रही थी कि किस से यह पता चलेगा कि नव्या का पति मैं ही हूं फिर अचानक उसे अपने यहां वाले मैनेजर मिस्टर डेविड का ध्यान आया उसने तुरंत डेविड को फोन लगाया और कहा मैनेजर साहब शाम को आप हमारे फॉर्म हाउस पर आइए कुछ बात करनी है आपस यह सुनकर डेविड एकदम पसीना पसीना हो गया क्योंकि उसे लगा अशोक ने उसके बारे में कहीं सौरभ को कुछ बता तो नहीं दिया ।




आज तो पक्का उसकी पोल खुल जाएगी, नहीं तो अचानक से सौरभ सर मुझे अपने फॉर्म हाउस पर क्यों बुलाते कोई ऐसी बात होती तो फोन पर ही बता देते उसके दिल की धड़कनें काफी तेज हो जाती हैंl



 उसको कुछ समझ नहीं आता तब डेविड ने नव्या को फोन मिलाया नव्या बिजी होने के कारण देखती तो है डेविड अंकल का फोन है पर सोचती है घर पहुंचकर आराम से बात करूंगी डेविड अंकल से और फोन नहीं उठाती, डेविड परेशान होते हैं,।



 फोन ना उठाने के कारण वह अपनी बातों को किसी से शेयर भी नहीं कर पा रहे थे इसी कारण वह भी परेशान हो रहे थे। इधर शाम को 5:00 बज रहे थे, ऑफिस में लगभग सभी अपना आज का काम समाप्त करने वाले थे ,किंतु सौरभ का काफी काम अभी बचा हुआ थाl सौरभ फाइल देखता रहता है।




 किंतु उसकी नजर फाइलों पर नहीं नव्या के चेहरे पर ही रहती है तभी मिस्टर नीलेश अपना काम खत्म कर नव्या के पास आ बैठते हैं, और कहते हैं स्वीटहार्ट कुछ काम हमें भी बता दीजिए नीलेश का इस तरह बोलना सौरभ को जरा भी पसंद नहीं आता वह उठकर निलेश के पास आता है ।और कहता है नीलेश जी अगर आपको काम करने का इतना ही शौक है तो हमें बताना चाहिए हम आपको इतना काम देंगे इतना काम देंगे कि आप करते करते थक जाए लेकिन काम ना खत्म हो ।




निलेश बोला अरे यार !क्या दिक्कत है आपको जब मैं और नव्या आपस में बात करते हैंl तब आप जरूर आ जाते हैं, सौरभ गुस्से से उसकी ओर देखता है। 



तभी नव्या कहती है नीलेश जी कुछ लोगों को दूसरों की लाइफ में इंटरफेयर करने की आदत होती है, वैसे मेरा काम आज खत्म हो गया है अगर होता तो मैं जरूर बताती है, इतना कहकर नव्या कहती है अब चले नीलेश जी नव्या की इस हरकत पर सौरभ का गुस्सा और तेज हो जाता है, 




लेकिन अपने गुस्से को काबू में रख कर वह चुपचाप आकर अपने कुर्सी पर बैठ जाता है। मीनल यह सब चुपचाप देखती रहती है, उसे समझ ही नहीं आता कि सौरभ सर नव्या मैंडम को इतना बर्दाश्त क्यों करते हैं,।


 सर अगर चाहे तो इनके पास एक से एक सुंदर और रईस लड़कियों की लाइन लग सकती हैं। तभी नीलेश और नव्या उठकर बाहर की तरफ जाने लगते हैं ।


सौरभ उनको जाता हुआ देखता रहता है नव्या अपनी कार के पास आती है तो नीलेश कहते हैं नव्या जी मेरे साथ चलिए मैं आपको छोड़ देता हूं इसी बहाने आपका घर भी देख लूंगा नव्या बोली सॉरी नीलेश जी फिर कभी आज मुझे बाजार में थोड़ा काम है मैं डायरेक्ट घर नहीं जाऊंगी ऑफिस के गेट के पास सौरभ खड़ा उन दोनों की बातें सुनता रहता है उसे नीलेश से ज्यादा गुस्सा नव्या पर आता है जो हमेशा उस की तरफदारी करती रहती है निलेश और नव्या के चले जाने के बाद सौरभ भी जाने लगता है तभी उसकी सेक्रेटरी मीनल कहती है सर मुझे चलना है कि काम खत्म करना है सौरभ कहता है, मीनल जी आप काम खत्म करके तब आइए मुझे थोड़ा काम है किसी से मिलना है इसलिए मैं निकलता हूं कह कर सौरभ गाड़ी में बैठ जाता है। मीनल सोचती है सारा काम तो मुझे ही करना रहता है सर तो जबरदस्ती आते हैं, और फिर अपने काम में लग जाती है, घर पहुंच कर सौरभ जैसे ही कपड़े बदल कर फ्रेश होकर नीचे आते हैं ग्रैनी कहती हैं सौरभ आज तुमने खाना नहीं खाया सौरभ मन में सोचता है अब ग्रैनी को यह कैसे पता चल गया मैंने खाना नहीं खाया जरूर मीनल ने इनसे मेरी शिकायत की होगी सौरभ बोला ग्रैनी आज पता नहीं क्यों खाना खाने का मन ही नहीं किया ग्रैनी बोली बेटा मैं देख रही हूं नव्या को लेकर तुम कुछ ज्यादा ही सीरियस हो रहे हो, सौरभ बोला नहीं नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, ग्रैनी कहती है तो फिर तुमने खाना क्यों नहीं खाया आगे से ऐसा मत करना सौरभ बोला अब नाश्ता तो करा दीजिए बहुत तेज भूख लगी है, ग्रैनी बोली वहाँ तेरी भूख प्यास सब मर जाती है, सौरभ मुस्कुरा देता है, और दोनों नाश्ता करने लगते हैं, तभी सौरभ की नजर घड़ी पर जाती है वह ग्रैनी से कहता है ग्रैनी 7:00 बजे मैंने मिस्टर डेविड को बुलाया है ग्रैनी बोली कौन मिस्टर डेविड पहले जो वहां हमारे मैनेजर थे बाद में पता नहीं क्यों उन्होंने बंगलुरु ट्रांसफर ले लिया था अभी यहीं पर मैनेजर है ग्रैनी बोली ठीक है मैं थोड़ा आराम करने जाती हूं तभी नौकर आकर कहता है साहब कोई मिस्टर डेविड आपसे मिलने आए हैं सौरभ बोला उनको ड्राइंग रूम में बैठा हूं मैं आता हूं, मिस्टर डेविड बार-बार अपना पसीना पोछते ड्राइंग रूम में चुपचाप खड़े थे, सौरभ ड्राइंग रूम में आया और मिस्टर डेविड को खड़े देखकर बोला अरे आप खड़े क्यों हैॽ आइए प्लीज बैठिए, मिस्टर डेविड आए और सामने के सोफे पर बैठ गए सौरभ थोड़ी देर इधर-उधर ऑफिस की बातें करता रहा फिर उसके बाद सौरभ ने पूछा मिस्टर डेविड एक बात आपसे पूछनी थी इतना सुनते ही मिस्टर डेविड के तो चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी सौरभ ने कहा क्या हुआ आपकी तबीयत ठीक है मिस्टर डेविड हकलाते हुए बोले, जी सर बिल्कुल ठीक है, तो मिस्टर डेविड आप नव्या सौरभ सिंघानिया को कैसे जानते हैं? डेविड को लगा जिसका डर था वही हुआ आखिर सौरभ सर ने मुझसे पूछ ही लिया कि मैं नव्या को कैसे जानता हूं, सौरभ बोले आप चुप क्यों हैंॽ मिस्टर डेविड हंसते हुए बोले सर मैं क्या आप भी नव्या को जानते हैं जब हम लोग हैदराबाद में थे उस समय नव्या आपकी सेक्रेटरी थी शायद आप भूल गए सौरभ ने कहा भूला नहीं हूं मुझे याद है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपका और उसका रिश्ता क्या है, सर मेरा उसका रिश्ता ॽ सर ऑफिस में रहने के कारण जान पहचान थी मेरी उसकी ऐसा कोई खास रिश्ता तो नहीं है। तो फिर मीटिंग में डायरेक्टर ने आपको नव्या का अंकल कैसे कहा जी हां सर नव्या वही हैदराबाद से मुझे अंकल अंकल कहती थी यहां आने के बाद अनजाने शहर में उसका कोई परिचित नहीं था इसलिए वह कभी कभार मेरे घर आ जाया करती थी और मुझे अंकल ही कहती है इसी कारण डायरेक्टर ने आपसे कहा होगा मिस्टर डेविड थोड़ा पर्सनल क्वेश्चन है लेकिन क्या आप बता सकते हैं नव्या के हस्बैंड कौन है ॽ इस पर डेविड अपने मन में सोचता है कि (सौरभ सर को लगता है अपनी गलती का एहसास ही नहीं है तभी तो सब कुछ जाने के बावजूद वह इस बात से कैसे अनजान है कि नव्या के हस्बैंड तो वह खुद है मेरा यह बताना उचित नहीं होगा उनको खुद से समझ में आना चाहिए या फिर नव्या उन्हें बताएं मैं बता दे कहीं नव्या के लिए परेशानी ना पैदा कर दो इसलिए मैं चुप ही रहता हूं) और डेविड बोला सर इसके बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है अच्छा यह बताइए नव्यां का पर्सनल सेकेट्री लिए जब हुआ था तो उस समय मैनेजर तो आप ही थे इतनी लड़कियों में मुझे आज भी याद है ढाई हजार लड़कियों में आपने नव्या को ही क्यों चुना था। यह प्रश्न सुनकर डेविड ने सोचा सर कहीं मुझसे घुमा फिरा कर मैंने जो नव्या की मदद की है उस विषय में कुछ पूछना तो नहीं चाह रहे हैं फिर सोचता है इससे नव्या के सेक्रेटरी बनने से क्या लेना देना और कहता है जिस दिन इंटरव्यू था उस दिन बहुत लड़कियों ने अप्लाई किया था ज्यादातर तो नव्या से वेल क्वालिफाइड किंतु सभी लड़कियों में एक दुबली पतली सलवार सूट पहने डरी हुई कोने बैठी लड़की पर मेरी नजर जाती ही है। मैं अपने केबिन में बैठा था अचानक मेरे सीने में बहुत तेज का दर्द उठा इतना दर्द कि मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और अपनी कुर्सी को पकड़कर अपने दरवाजे को ढकेलते हुए मैं जैसे ही बाहर आया वैसे ही बेहोश हो गया बहुत सारी लड़कियों की भीड़ में एक यही लड़की दौड़ कर आई और मुझे चपरासी की मदद से उठाकर हॉस्पिटल ले गई उसने यह नहीं ध्यान दिया कि उसका इंटरव्यू छूट जाएगा उसने इंसानियत को प्राथमिकता दी जिस कारण वह लड़की मुझे आपकी सेक्रेटरी लिए एकदम सही लगी हॉस्पिटल से आने के बाद मैंने सेक्रेटरी के लिए नव्या को बुलाया और उसके बारे में जानना चाहा तो मुझे पता चला अभी कुछ दिन पहले ही उसके पिता की मृत्यु हो गई उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं था , सब भाई बहनों में बड़ी होने के कारण उसने नौकरी करने का फैसला किया किंतु उसके पास ना तो इतनी क्वालिफिकेशन थी ना ही कोई सिफारिश किंतु मुझे यह लड़की आपकी सेक्रेटरी के लिए बिल्कुल ठीक लगी इसलिए मैंने सारे अपॉइंटमेंट कैंसिल करके नव्या को सिलेक्ट किया।  🙏🙏

                                                                                                                                                                      क्रमशः 
Mohammed Urooj khan

Mohammed Urooj khan

बहुत सुंदर भाग 🙏

24 नवम्बर 2023

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

12 नवम्बर 2023

AWANISH

AWANISH

16 नवम्बर 2023

👌👌

68
रचनाएँ
तड़प तेरे प्यार की
5.0
मिस्टर सौरभ सिंघानिया एक खूबसूरत स्मार्ट एवं सफल बिजनेस मैन होने के साथ बेहद गुस्सैल स्वभाव के थे, उनकी सेकेट्री नव्या जो काफी समझदार, सुन्दर और मिडिल क्लास फैमिली की थी, किसी मजबूरी के चलते सौरभ को नव्या से शादी करनी पड़ती है । लेकिन मकसद पूरा होने के बाद सौरभ उसे छोड़ देता है। नव्या सौरभ से उनके किए का बदला लेने के लिए क्या क्या करती है। क्या वह सचमुच सौरभ से बदला लेने में कामयाब हो पाती है,?या फिर उसके प्यार की तड़प उसे ऐसा करने से रोक देती है। पूरी कहानी जानने के लिए पढ़िए तड़प तेरे प्यार की,,,,
1

बिजनेस वुमन का चयन ,,

31 अक्टूबर 2023
18
7
6

हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है, तभी इस वर्ष की सफल बिजनेस वुमन का नाम बुलाया जाता है। "'नव्या सौरभ सिंघानिया"'सबकी निगाह उसकी ओर जाती है ,कि आखिर कौन है ॽयह लड़की नव्या सौरभ सिंघानिया तभी स्

2

सौरभ का बेचैन होना,,,,

31 अक्टूबर 2023
10
5
5

तड़प कहीं ना कहीं व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर हावी हो जाती है ।जो उसके हाव भाव और उसके रूप में भी नजर आने लगती है। दूसरे दिन सौरव मुंबई पहुंच कर बेचैन होता है। उसका किसी काम में मन नहीं लगता जिस मी

3

ग्रैनी सौरभ के सबसे करीब,,,

31 अक्टूबर 2023
7
5
3

सौरभ अपनी दादी को प्यार से ग्रैनी कहता था ,इसी कारण उसके ऑफिस तथा घर के सभी स्टाफ वाले ग्रैनी ही बुलाते थे,,, ,घर के किसी नौकर में इतनी हिम्मत ना थी कि सौरभ के गुस्से का सामना कर सके, इसलिए दादी

4

नव्या को बुखार,,,

31 अक्टूबर 2023
5
5
2

वह कहते हैं ना किसी को दुख देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता भगवान कहीं ना कहीं हिसाब बराबर करते हैं। पश्चाताप की आग में जल रहे सौरभ की तड़प का नव्या को तो एहसास ही नहीं था। नव्या धीरे से हाथ का सहारा

5

सौरभ का बंगलोर शिफ्ट होना,,,

31 अक्टूबर 2023
4
4
3

तड़प तो किसी भी चीज की हो सकती है। चाहे वह सफलता की हो या फिर प्यार की ,सफलता में भी एक अजीब सी तड़प होती है और ज्यादा पाने की लालसा मन में बनी रहती है, जिसको जब जो चीज मिल जाती है ।उसमें उसको संतुष

6

मीनल का बंगलोर आना,,,

31 अक्टूबर 2023
4
4
3

आज सुबह जब सौरभ सिंघानिया की आंख खुली, तो उसने देखा ग्रैनी बाहर लॉन में किसी से बात कर रही है। वह सोचने लगा आखिर इतनी सुबह ग्रैनी क्यों उठ गई ऐसा तो कभी ना हुआ था, जब ग्रैनी मुझसे पहले उठ गई हो,

7

नव्या प्रोजेक्ट में शामिल,,,

2 नवम्बर 2023
5
4
2

सौरभ मीटिंग में अपनी सारी बातें रखता है। सभी उसकी बातों का समर्थन करते हैं ।सिवाय नव्या के तभी मीटिंग के चेयर -पर्सन नव्या की ओर उन्मुख होकर कहते हैं। की मैडम आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की,

8

सौरभ का नव्या के करीब आने की कोशिश,,,,

6 नवम्बर 2023
4
4
2

सौरभ मीटिंग में जाने के लिए अत्यंत ही उतावला हो रहा था। क्योंकि उसको अच्छी तरह पता था , कि नव्या मीटिंग मिस नहीं करेगी वह आएगी जरूर,,,, एक बार फिर नव्या उसके सामने होगी और वह जी भर के नव्या को दे

9

एक साथ काम करने को तैयार

6 नवम्बर 2023
4
5
2

कुछ चीजें हमारे आसपास ही होती है , लेकिन हमें वह दिखाई नहीं देती इसे हम क्या माने, सौरभ के अन्दर चल रहे उस एहसास को जो सबको नजर आ रहा था केवल जिसे वह दिखाना चाहता था, उसको छोड़कर नव्या उसकी (तड़

10

नव्या नीलेश की नजदीकियां,,,,

8 नवम्बर 2023
2
3
2

कभी-कभी जब सामने कोई ऐसा व्यक्ति दिख जाता है। जिसे हम कहीं ना कहीं मन के किसी कोने में पसंद करते हैं तो उसके सामने शिष्टाचार अपने आप ही प्रदर्शित होने लगता है। व्यक्ति थोड़ा एटीट्यूट में आ जाता ह

11

सौरभ का नव्या के घर जाना

9 नवम्बर 2023
2
3
3

जब हम किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो हम उसकी सबसे ज्यादा चिंता करते हैं ,उसका नशा हमारे दिलों दिमाग पर इस कदर छाया रहता है। कि कभी-कभी आदमी खुद को भी भूल जाता है। आज सौरभ की भी यही स्थिति थी

12

सौरभ का नव्या की मां से माफी मांगना

9 नवम्बर 2023
3
3
2

आज सौरभ सिंघानिया अपने आप को इतना गरीब महसूस कर रहा था, मानो उसके पास कुछ भी ना हो उसके हाथ पूरी तरह से खाली हो। सौरभ सिंघानिया जैसा शख्स आज नजर नीचे करके बैठा था । जो उसकी फितरत के खिलाफ थी, जि

13

नव्या नीलेश की तरफदारी करती है।,,,

9 नवम्बर 2023
3
3
2

गाड़ी के हॉर्न की आवाज सुनकर नव्या नीचे आती है और मां को आवाज देती है मां मैं ऑफिस जा रही हूं मां दौड़ते दौड़ते आती है। और कहती हैं बेटा यह टिफिन लेती जाओ कल रात को भी तुमने ठीक से खाना नहीं खाया

14

नव्या के मन की कशमकश ,,,

11 नवम्बर 2023
3
3
2

लंच खत्म होने के बाद सौरभ बाहर से वापस आ जाता है। सौरभ का पता नहीं क्यों खाना खाने का बिल्कुल मन नहीं हुआ, उसके वापस आते ही उसकी सेक्रेटरी मीनल पूछती है, सर आज आपने लंच नहीं किया बाहर कुछ खाने गए

15

नव्या के मन की कशमकश ,,,

11 नवम्बर 2023
3
3
3

लंच खत्म होने के बाद सौरभ बाहर से वापस आ जाता है। सौरभ का पता नहीं क्यों खाना खाने का बिल्कुल मन नहीं हुआ, उसके वापस आते ही उसकी सेक्रेटरी मीनल पूछती है, सर आज आपने लंच नहीं किया बाहर कुछ खाने गए

16

सौरभ और डेविड का मिलना

16 नवम्बर 2023
3
3
3

सौरभ के कई बार घुमा फिरा कर पूछने पर भी मिस्टर डेविड सौरभ को यह नहीं बताते की नव्या ही उनकी पत्नी है ।वह बात को टाल देते हैं, क्योंकि उन्हें शक था कि अगर मैंने बता दिया, और सिंघानिया सर पहले की ही तरह

17

नव्या का बंगलोर जाना,,

21 नवम्बर 2023
4
3
2

नव्या के हैदराबाद चले जाने की बात उसके ऑफिस में कोई नहीं जानता था, इसलिए यह बात सौरभ को भी नहीं पता थी, मिस्टर डेविड के जाने के बाद सौरभ समझ नहीं पाता की नव्या मेरी पत्नी है या फिर किसी और सौरभ सिंघा

18

हैदराबाद से आने पर,,,,,,

25 नवम्बर 2023
3
3
2

फ्लाइट पकड़कर नव्या हैदराबाद से बेंगलुरु आ जाती है। आने के बाद ड्राइवर को फोन करके सीधे एयरपोर्ट बुलाती है, ड्राइवर गाड़ी लेकर एयरपोर्ट पहुंच जाता है। नव्या से पूछता है ।मैडम कहां चलना है ,

19

बिजनेस पार्टी में नव्या,,,,,,

29 नवम्बर 2023
2
3
2

सौरभ के हाथ छोड़ने पर नव्या थोड़ा संभल कर उसके बगल से होती हुई बाहर निकल आती है। और बाहर निकल कर गहरी सांस लेती है। मीनल नव्या को ध्यान से देखती रहती है। वह सोचती हैं , कि ऐसा क्या हुआ? जो नव्या

20

शरद की सच्चाई,,,

7 दिसम्बर 2023
2
3
3

पैरों में गिर कर रोते हुए शरद को सौरभ ने उठाया और कहा मेरे साथ गाड़ी में चलो शरद घबराया साहब मुझे कहां ले जा रहे हैं।सौरभ ने कहा तुम चिंता मत करो अगर तुम मेरे सारे सवालों का सही जवाब दे दोगे तो मैं तु

21

शरद और नव्या जेल में

7 दिसम्बर 2023
2
3
1

नव्या के जेल जाने की बात सुनकर सौरभ के तो हाथ पैर सुन्न पड़ गए, उसे तो यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वह इतनी गिरी हरकत कर कैसे सकता है । उसे नव्या के लिए बहुत बुरा लग रहा था ।शरद अपनी बातें बताता जा

22

सौरभ को अपनी ग़लती का एहसास,,,

8 दिसम्बर 2023
2
3
3

अपने कमरे में आने पर सौरभ कपड़े बदलने लगता है। और सोचने लगता है,कि आज तक मैंने कभी किसी लड़की की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा ,अगर मैं नव्या को पहले ही देख लेता तो शायद मुझे उससे पहले ही प्यार हो ज

23

नव्या की सौरभ से नाराज़गी,,

12 दिसम्बर 2023
2
3
3

बाहर आने पर अपने पीछे सौरभ को आता देख नव्या गुस्से से कहती है, की मिस्टर सिंघानिया किसी शादीशुदा महिला के पीछे यूं भागते हुए आना आपको शोभा नहीं देता, आपकी यह सब हरकतें मुझे बिल्कुल पसंद नहीं मैं

24

विहान का आना,,,,

14 दिसम्बर 2023
2
3
3

नव्या की गाड़ी जैसे-जैसे एयरपोर्ट पर बढ़ती जा रही थी सौरभ का दिल वैसे वैसे बैठता जा रहा था, तभी नव्या की गाड़ी एयरपोर्ट पर पहुंच जाती है,। सौरभ ड्राइवर से कहता है की गाड़ी पार्किंग में लगा दो, और

25

नव्या का घर ले जाना,,,,

19 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ और विहान नव्या के घर की ओर जाने लगते हैं, सौरभ को यह सब सपना जैसा लग रहा था, उसे तो समझ ही नहीं आ रहा था ,कि आखिर यह लोग नव्या के कौन से रिश्तेदार हैं ।जो उसे नव्या का पति मान रहे हैं । सौरभ को

26

सबका बदला रूप

20 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ ने रास्ते भर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी हालांकि उसको बिहान के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ा था, किंतु वह बहुत सोच समझकर उसका उत्तर दे रहा था। नव्या का घर जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था, सौरभ खु

27

विहान का हनी को देखना,,

21 दिसम्बर 2023
2
3
3

ड्राइंग रूम में सब लोग बैठ कर बातें करते रहते हैं तभी सौरभ देखता है कि नाश्ता लगने लगता है। सौरभ ने निवि से कहा मुझे हैंड वॉश करना है। निवि जी कहकर सौरभ को वॉश बेसिन तक ले जाती हैं मौका देख कर नव

28

नाश्ता,,,

24 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ को नव्या की चिंता थी, उसे तो यही बार-बार लग रहा था कि नव्या के सिर में दर्द था और उसने मुझे बताया भी नहीं, तभी नव्या सौरभ से कहती है आपको तो ऑफिस भी जाना है। बीच में ऑफिस छोड़कर आपको आना पड़

29

आंसू,,,

25 दिसम्बर 2023
2
3
2

शाम को सौरभ ऑफिस से फॉर्म हाउस पहुंचते हैं तो ड्राइंग रूम में ग्रैनी गुस्से में बैठी रहती है, सौरभ ड्राइंगरूम में घुसते ही हंसते हुए, हेलो ग्रैनी हाउ आर यू ग्रैनी अपना मुंह दूसरी ओर घुमा लेती हैं, ।औ

30

म्यूजियम घूमाना,,,,

27 दिसम्बर 2023
2
3
2

नव्या के घर जाने के लिए सौरभ तैयार होने लगता है तैयार होकर जैसे ही वह कमरे से बाहर निकलता है ग्रैनी पूछती है अभी अभी तो आए हो फिर कहां जाना है?, कोई मीटिंग है क्या? सौरभ कहता है कोई मीटिंग नहीं है ।ग्

31

रात रुकना,,

31 दिसम्बर 2023
2
3
3

म्यूजियम से निकलने के बाद सब लोग वापस नव्या के घर आते हैं सौरभ इन लोगों को छोड़कर जैसे ही अपने फार्म हाउस जाने के लिए निकलने लगता है।, तभी विहान कि मॉम कहती हैं अरे बेटा सौरभ तुम कहां जा रहे हो सौरभ न

32

नाइट ड्रेस,,,

5 जनवरी 2024
4
4
4

नव्या और सौरभ दोनों ड्राइवर का इंतजार करते रहते हैं। तभी सौरभ के मोबाइल पर किसी का फोन आता है नव्या चौंक कर पूछती है किसका फोन है ??सौरभ ने कहा मिसेज सिंघानिया आप तो बिल्कुल मेरी वाइफ ही बन गई है ।अब

33

नव्या की मजबूरी,,,

6 जनवरी 2024
3
4
2

सौरभ नव्या के पीछे पीछे उसके बेड के पास तक आता है, जैसे ही नव्या के सिर को हाथ लगाता है तभी नव्या जोर से चिल्लाती है ।दूर रहो मुझसे दूर हो जाओ मेरी नजरों से मेरी जिंदगी से ,मैं तुम्हारी शक्ल भी देखना

34

सौरभ और नव्या एकसाथ,,,

10 जनवरी 2024
2
3
3

सुबह जब अचानक नव्या की नींद खुलती है तो वह देखती है कि सौरभ सोफे पर यूं ही पड़ा सोता रहता है। नव्या उठ कर फ्रेश होने चली जाती है ।और बाथरूम से नहाकर बाहर निकलती है ,तब भी सौरभ ऐसे ही सोफे पर पड़ा सोता

35

फार्म हाउस वापस आना,,,

11 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ सीढ़ियों के पास खड़ा यह सब कुछ चुपचाप देखता रहता है। उसे स्पष्ट रूप से नव्या और उसकी मां की बातें सुनाई नहीं देती लेकिन उसको इतना समझ में आ जाता है कि नव्या और उसकी मां उस को और नव्या को लेकर ही

36

सौरभ का प्लान,,,

12 जनवरी 2024
3
3
3

नव्या के घर से निकलकर सौरभ फॉर्म हाउस अपनी ग्रैनी के पास पहुंच जाता है। फार्म हाउस पहुंचते ही , सौरभ ग्रैनी ग्रैनी जोर-जोर से आवाज देने लगता है, ग्रैनी बाहर निकल कर आती हैं और कहती हैं, आज तो तू बड़ा

37

नव्या को मनाना,,

13 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ अपनी सीट पर बैठा रहता है तभी नीलेश नव्या के समीप जाकर कहता है चले स्वीटहार्ट कॉफी पीने ? नव्या असमंजस में पड़ जाती है अगर मैं नीलेश के साथ कॉफी पीने चली गई और मुझे देर हो गई आने में तो मिस्ट

38

चारों का बाहर जाना,,

15 जनवरी 2024
2
3
2

फोन रखने के बाद हनी काफी खुश हो जाती है और मूवी जाने की तैयारी शुरू कर देती है, विहान सोचता है पता नहीं हनी को यह बात मालूम है कि नहीं कि सौरभ जी ने मूवी चलने का प्लान बनाया है, ।कैसे बताऊं मुझे तो क

39

थियेटर,,,

18 जनवरी 2024
2
3
2

निवि को उदास देखकर विहान की मॉम निवि से कहती हैं, कि कोई बात नहीं मुझे भी तो कोई अपने साथ नहीं ले गया पर मैं तो उदास नहीं हूं, बल्कि मैं खुश हूं कि मैं तुम्हारी मॉम और तुम्हारा डॉगी हैरी सभी एक स

40

नजदीकियां,,,

19 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ के इस तरह बोलने पर नव्या थोड़ा नाराज होती है और वह सौरभ से पूछती है कि आपने कुछ कहा क्या मिस्टर सिंघानिया सौरभ ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं तो किंतु बगल में विहान को बैठे देख वह चुपचाप बर्दाश्त करत

41

सौरभ की चिढ़,

21 जनवरी 2024
2
3
2

बाहर निकल कर नव्या सीधे सौरभ के पास जाती है और सौरभ से कहती है कि थोड़ी देर वह बाहर ही रहे सौरभ ने कहा कि अगर आप मेरे साथ बाहर रहेगी तो मुझे बाहर रहने में कोई आपत्ति नही है ।,बल्कि मुझे तो अच्छा ही

42

सबसे सलाह लेना,,,,,

23 जनवरी 2024
3
3
1

सब लोग नव्या के घर पहुंच जाते हैं निवि नाराज होकर बैठी रहती है, जैसी ही नव्या लोग ड्राइंग रूम में पहुंचते है ,निवि कहती है। यह तो गलत बात है दीदी आप लोग बाहर गए मुझे ही अकेले घर पर छोड़ दिया स

43

नव्या की परेशानी,,,,,

24 जनवरी 2024
2
3
2

डिनर करने के बाद सौरभ अपने फार्महाउस जाने के लिए तैयार हो जाता है, नव्या की मां ने कहा कि सौरभ बेटा अगर आपको देर हो गई हो तो आप यहां रुक सकते हैं ।उनको ऐसा कहते देख सौरभ को थोड़ा अजीब लगता है। क्योंक

44

सौरभ का समझाना,,,

25 जनवरी 2024
2
3
2

नव्या गुस्से से उठकर खड़ी हो जाती है और कहती है यह किस तरह की हरकतें करते हैं मिस्टर सिंघानिया मुझे तो समझ ही नहीं आता कि आखिर आप चाहते क्या हैं ॽसौरभ ने कहा इतनी देर से मैं भी तो यही समझने की कोशिश क

45

फार्म हाउस जाना,,,

26 जनवरी 2024
2
3
2

नव्या और सौरभ की गाड़ी फार्म हाउस पहुंच जाती है। नव्या को सौरभ की बातें सही लगती है, फार्म हाउस पहुंचते ही सौरभ की खुशी का ठिकाना नहीं रहता जैसे ही वह गाड़ी से उतरता है ।ग्रैनी को जोर जोर से आवाज देता

46

वापस आफिस आना,,,

27 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ और नव्या फार्महाउस से निकलकर सीधे ऑफिस जाते हैं ,ऑफिस में पहुंचते ही मिस्टर नीलेश मिस्टर हर्ष वर्धन और मिस मीनल अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं, किंतु नव्या और सौरभ को साथ आते देखकर, नीलेश एक

47

सब लोग फार्म हाउस में,,,

3 फरवरी 2024
2
3
2

नव्या अपने मन में सोचती है कि मिस्टर सिंघानिया कोई काम करते तो है नहीं तो बोर्ड ऑफ मेंबर्स ने इनके काम की तारीफ कैसे की यह बात मुझे कुछ समझ नहीं आई ??फिर अपने मन में कहती है की यही तो इनके सफल बिजनेस

48

फार्म हाउस में डिनर,,,

5 फरवरी 2024
3
3
3

नव्या सौरभ से कहती है कि हम आपके फॉर्महाउस में रहने आ गए इसका मतलब यह नहीं मिस्टर सिंघानिया की आपके मन में जो आए वह आप बोले ,सौरभ ने सॉरी बोलते हुए कहा मिसेज सिंघानिया अगर मैंने कुछ गलत बोल दिया हो तो

49

मुंह दिखाई,,,,

9 फरवरी 2024
2
3
2

थोड़ी देर के बाद नव्या अपने मां के पास जाती है और कहती है कि अब हमें चलना चाहिए मां ने कहा हां वैसे भी हम लोगों को यहा आये काफी देर हो गई है,। नव्यां की मां ने विहान की मॉम की तरफ देखते हुए कहा

50

सौरभ का किडनैप,,

18 फरवरी 2024
3
4
3

नव्या और उसकी फैमिली को भेजने के बाद सौरभ अपने फॉर्म हाउस में आए कुछ बचे दोस्तों और उनकी फैमिली के पास आकर बातें करने लगता है। ग्रैनी को बैठे बहुत देर हो जाती है, इसलिए वह अंदर अपने कमरे में मीनल

51

सौरभ का पता,,,

23 फरवरी 2024
1
2
2

सौरभ बहुत हाथ पैर पटकता है, लेकिन वह ना तो रस्सी छुड़ा पाता है ना ही मुंह का टेप निकाल पाता है, काफी कोशिश करने के बाद भी वह यह नहीं जान पाता की उसका किडनैप किसने किया और क्यों किया,?? इधर फार्

52

सौरभ को छुड़ाना,,,

26 फरवरी 2024
1
2
2

फोन करते समय नव्या उस आदमी से पूछती है कि कहा हो तुम लोग?? वह आदमी कुछ बताता उसके पहले उससे कोई फोन ले लेता है और कहता है ।"मैडम" आपका काम हो गया अब हम लोग चाहे जहां रहे नव्या चिल्लाते हुए कहती है पहल

53

रात में फार्महाउस आना,,,

27 फरवरी 2024
1
2
3

नव्या सौरभ को इंस्पेक्टर से बात करते देख ,बहुत खुश होती है और सोचती है थैंक गॉड मिस्टर सिंघानिया बच गए वरना इन बेवकूफों ने तो आज मुझे बुरी तरह फंसाया ही था।, अभी तो एक आदमी को पुलिस पकड़कर ले गई है

54

नोंकझोंक,,

14 मार्च 2024
1
2
2

जैसी नव्या आगे की ओर बढ़ती है पीछे से सौरभ कहते हैं अरे!! ,यह कौन सी बात हुई मैंने आपको propose किया और आप बिना उसका answer दिए आगे बढ़ गई। देखिए नव्या जी यह तो गलत बात है, नव्या ने कहा मिस्टर

55

फोन आना,,,,

20 मार्च 2024
4
4
3

थोड़ी देर के बाद नव्या बेड पर एक तरफ जा कर लेट जाती है सौरभ कपड़े बदलने के बाद अपने बेड पर आ कर लेट जाते हैं। और नव्या से कहते हैं ,आप सुबह कितने बजे उठती हैं ?नव्या ने पूछा क्यों कोई काम है???,

56

पुलिस स्टेशन,,,,

28 मार्च 2024
2
3
2

नव्या सीढ़ियों से नीचे उतरने लगती है, तभी सौरभ कहते हैं अरे 2 मिनट रुक जाइए मैं भी तैयार होकर आता हूं नव्या बोली आपको तो पुलिस स्टेशन जाना है। लेकिन मुझे तो अपने घर जाना है इसलिए मैं जा रही हूं आ

57

नव्या को चिंता,,,,,

6 अप्रैल 2024
2
3
1

आज पता नहीं क्यों नव्या के चेहरे पर एक अजीब सी उदासी छाई है। जाने क्यों उसका मन बार-बार यह पता करने के लिए परेशान रहता है, कि डेविड अंकल ने उस आदमी की रिहाई करवाई या नहीं,,,, नव्या यह सोच सोच कर

58

रिहाई,,

11 अप्रैल 2024
3
3
3

खाना खाते हुए सौरभ कई बार नव्या के चेहरे की तरफ देखता है और अपने मन में सोचता है क्या यह वही नव्या है जो मेरी परछाई पड़ते ही चिल्लाने लगती थी। आज अपना ही टिफिन उसने मुझे खाने के लिए दे दिया l ग्

59

हक जताना,,,,

10 मई 2024
3
2
2

शाम को नव्या अकेले ही आफिस से घर वापस आती है। उसको अकेले आया देखकर नव्या की मां ने पूछा आज सौरभ तुम्हारे साथ नहीं आये, नव्या ने कहा,, दरअसल सौरभ की कहीं मीटिंग थी या फिर उसने जानबूझकर मेरे साथ ना

60

फार्म हाउस रहने आना,,,,,

13 मई 2024
2
2
2

आज सुबह से ही हर कोई फार्महाउस जाने की तैयारी में लगा रहता है सब अपने-अपने कपड़ों की पैकिंग करते रहते हैं ।हनी और निवि से आकर उनकी मां कहती हैं कि तुम लोग केवल कपड़ों की पैकिंग करोगी कि बाकी सामानों क

61

उत्साहित होना,,,,

17 मई 2024
2
2
2

नव्यां को सौरभ का इस तरह से ignore करना बहुत ही खराब लगता है। वह अपने मन में सोचती है कि इसीलिए मैं इतनी जल्दी फार्म हाउस रहने के लिए नहीं आना चाहती थी। क्योंकि मुझे तो इस नकचढ़े रईसजादे के बारे

62

नव्या की उलझन,,,,,

20 मई 2024
2
2
2

फार्म हाउस में बिल्कुल उत्सव जैसा माहौल रहता है। सब के साथ ग्रैनी भीआज बहुत खुश रहती हैं, इधर पता नहीं क्यों नव्या का आज पूरा दिन काम में मन ही नहीं लगता बार-बार उसे यह लगता है कि उसने फॉर्म हाउस आकर

63

कहा है सौरभ??

30 मई 2024
2
2
2

ऑफिस से लौटते समय नव्या मीनल को भी अपने साथ फॉर्म हाउस ले आती है। लेकिन तब तक उसे सौरभ के बारे में कुछ पता नहीं चलता मन ही मन किसी अनजान आशंका से वह अंदर से बहुत डरी हुई रहती है। अपने मन में नव्या सोच

64

मीनल का शामिल होना,,,,,

12 जून 2024
2
1
0

मीनल नव्या के फोन करने के थोड़ी देर बाद ही कपड़े चेंज करके नाश्ता करने के लिए डाइनिंग टेबल पर आती है सब लोग पहले से ही डाइनिंग टेबल पर बैठे रहते हैं ग्रैनी सभी से मीनल का परिचय कराती है ग्रैनी

65

इंतजार,,,

18 जुलाई 2024
1
1
1

नव्या अचानक से घड़ी की ओर देखती है, उसे भी लगने लगता है कि अब सौरभ जी को गये अब काफी देर हो गई लेकिन किसी के सामने वह यह बात कहना नहीं चाहती थी।इसलिए चुपचाप शांत होकर अपने कमरे में चली जाती है मीनल भी

66

पहला एहसास,,,

18 जुलाई 2024
2
2
2

जाने क्यों नव्या को आज एक अलग तरह का एहसास होता है जिसे वह महसूस तो कर सकती थी लेकिन किसी के सामने व्यक्त नहीं कर सकती थी ,अलमारी खुल जाने पर भी नव्या को यह ध्यान ही नहीं रहता कि उसे सौरभ के कपड़े निक

67

आपस में प्लान करना

9 सितम्बर 2024
1
0
0

हाल में सब लोग बैठे रहते हैं तभी विहान की मॉम बताती हैं कि कल विहान की जयपुर वाली बुआ सुबह की फ्लाइट से यहां आ जाएंगी सौरभ बोला आप परेशान बिल्कुल मत होइए, जितने भी मेहमान आते जाएंगे उन सबके लिए मैंने

68

आपस में प्लान करना

9 सितम्बर 2024
1
1
1

हाल में सब लोग बैठे रहते हैं तभी विहान की मॉम बताती हैं कि कल विहान की जयपुर वाली बुआ सुबह की फ्लाइट से यहां आ जाएंगी सौरभ बोला आप परेशान बिल्कुल मत होइए, जितने भी मेहमान आते जाएंगे उन सबके लिए मैंने

---

किताब पढ़िए