shabd-logo

फोन आना,,,,

20 मार्च 2024

6 बार देखा गया 6
थोड़ी देर के बाद नव्या बेड पर एक तरफ जा कर लेट जाती है सौरभ कपड़े बदलने के बाद अपने बेड पर आ कर लेट जाते हैं।


 और नव्या से कहते हैं ,आप सुबह कितने बजे उठती हैं ?नव्या ने पूछा क्यों कोई काम है???, सौरभ ने कहा जी नहीं मुझे कोई काम नहीं है लेकिन अगर आप जल्दी उठाइएगा तो प्लीज मुझे भी उठा दीजिएगा क्योंकि मुझे इस्पेक्टर साहब ने बुलाया है।


 मुझे पुलिस स्टेशन जाना है, यह सुनकर नव्या अंजान बन जाती है और पूछती है। आपको पुलिस स्टेशन क्यों बुलाया है???


 सौरभ ने कहा दरअसल मैंने नीचे ग्रैनी के सामने यह बताना उचित नहीं समझा लेकिन सच बात तो यह है की मुझे किसी ने किडनैप कर लिया था।


 नव्या ने पूछा क्या आप kidnap Ho Gaye थे सौरभ उठकर नव्यां के पास आकर उसके मुंह पर हाथ रखकर कहता है नव्या जी धीरे बोलिए अगर कहीं किसी ने सुन लिया तो, नव्यां बोली I am sorry मुझे तो ध्यान ही नही था कि कोई सुन भी सकता है।

  क्या आप जानते हो उस शख्स को सौरभ बोला अगर मैं जानता तो किसी भी कीमत पर मैं उसे नहीं छोड़ता लेकिन मुझे तो पता ही नहीं है कि किसने मुझे किडनैप किया था ???


हां इतना जरूर है कि kidnapping में किसी लड़की का , हांथ जरूर था यह सुनकर नव्या उठ कर बैठ गई और सौरभ की तरफ देखते हुए पूछती है ।


इतने दावे के साथ आप कैसे कह सकते हैं क्या आपने उस लड़की को देखा था सौरभ ने कहा देखा तो नहीं था लेकिन सुना जरूर था कि किसी लड़की की आवाज आ रही थी,


 ठीक से अंदर सुनाई नहीं दे रहा था लेकिन वह किसी आदमी की आवाज तो नहीं हो सकती नव्या ने पूछा लेकिन कोई आप को किडनैप क्यों करेगा?


 आप को किडनैप करने से उसे क्या में हासिल होगा सौरभ ने कहा मैं एक सफल बिजनेसमैन हूं मेरे 10 दुश्मन हो सकते हैं कोई भी ऐसा काम कर सकता है।


 किसी के चेहरे पर यह थोड़ी लिखा रहता है कि वह अपराधी है हो सकता है आप भी हो सकती है इतना बोलते ही नव्या के चेहरे पर घबराहट साफ स्पष्ट नजर आने लगी लेकिन सौरभ को तो नव्या के चेहरे के भाव भी अब अच्छे लगने लगे थे।


 ,इसलिए उसे समझ ही नहीं आता की नव्या के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है, सौरभ अपने बिस्तर की ओर जाने के लिए उठता तभी नव्या कहती है मिस्टर सिंघानिया अगर आपको किसी भी तरह की मदद जरूरत की जरूरत होगी तो हमें जरूर बताइएगा।



 सौरभ ने हंसकर कहा क्यों तुम गुंडो कि माफिया हो जो तुम्हें बताऊंगा नव्यां ने कहा ठीक है  तो मत बताइए आपकी मर्जी मैंने सोचा थोड़ी आपकी मदद कर दू,।


 सौरभ ने कहा अरे वाह मेरी मदद करने के लिए इतनी व्याकुल है आप यह बात तो मुझे पता ही नहीं थी वैसे एक मदद अभी भी आप कर सकती हैं। 


नव्या ने पूछा क्या सौरभ ने कहा मुझे सुला सकती हैं , क्योंकि मुझे किसी के साथ room share करने की आदत नहीं है इसलिए मुझे नींद नहीं आ रही है


।नव्या गुस्से से सौरभ की ओर देखते हुए कहती है अपनी हद क्रॉस मत करिए मिस्टर सिंघानिया सौरभ ने कहा अब मैंने कौन सी हद cross कर दी जो बात सच है एकदम बता दी आप ही ने तो कहा था कि मदद की जरूरत हो तो बताइएगा अब मुझे जरूरत है।


तभी तो मैं आपको बता भी रहा हूं तो भी अगर आपको मदद नहीं करनी है तो मत करिए लेकिन मुझसे कम से कम यह तो मत कहिए की अपनी limit मे रहिए।


 आप ही बताइए मैंने कभी भी आपके साथ कोई भी लिमिट क्रॉस की है बोलिए नव्या कुछ नहीं कहती बस यही कहती है मुझे सोने दीजिए सौरभ ने कहा मैंने सोने के लिए कब मना किया आप ही को तो मदद का भूत सवार था ।


अगर मदद कर नहीं सकती तो कहा भी मत करिए नव्या बोली हाथ जोड़ रही हूं गलती हो गई माफ कर दीजिए और मुझे सोने दीजिए या क्या करना या नहीं नव्यां ने लाइट ऑफ कर दी और अपनी बेड पर चुपचाप लेट कर सोने लगी सुबह-सुबह मोबाइल का अलार्म बजा नव्या की आंख खुल जाती है ।


देखती है घड़ी में 7:00 बज रहे हैं वह सोचती है अगर मैंने सिंघानिया को अभी जगाया तो वह सीधे पुलिस स्टेशन जाएंगे और मैं चाह कर भी अपने आदमी जमानत नहीं करा सकती इसलिए सबसे पहले मैं मिस्टर अशोक या फिर डेविड अंकल से मिलकर उन्हें सारी परिस्थितियां बताती हूं और उन्हीं से कहती हूं कि उस आदमी की जाकर जमानत करा दें, यही सब सोचकर नव्या धीरे से उठती है और अपने बालों को समेट कर एक जूड़ा बना लेती है पैरों में चप्पल पहन कर मोबाइल अपना पर्स में रख के धीरे से कमरे का दरवाजा खोलती है, तभी पीछे से आवाज आती है अकेले अकेले कहां चल दिए नव्या डर जाती है और पीछे पलट कर देखती है सौरभ नव्या के ठीक पीछे खड़े रहते हैं नव्या सौरभ की ओर देखती है सौरव नव्या को अपने पास खींचते हुए कहते हैं यह तो गलत बात है मिसेज सिंघानिया आपने हमें जगाया नहीं और आप चुपचाप यहां से जा रही थी नव्या नहीं मैं जा नहीं रही थी मैं तो नीचे उतर रही थी सौरभ ने कहा आप झूठ बोल रही हैं मुझे भी थोड़ी इंसान की परख है हां मानता हूं आपके बराबर नहीं है लेकिन कुछ तो है नव्या ने सौरभ का हांथ अपनी कमर से छुड़ाते हुए कहा पहले हमें छोड़िए उसके बाद बात करते हैं सौरभ ने कहा लीजिए छोड़ दिया अब बताइए कि आप मुझे बिना जगाए बिना बताए इस तरह से क्यों जा रही थी, नव्या बोली क्यों जा रही थी मतलब मेरी मर्जी सौरभ ने कहा ठीक है जब आपकी मर्जी है तो आप जाइए लेकिन यह बात आपको कल ही बता देनी चाहिए कि सौरभ जी मैंआपको जगाऊंगी नहीं,


 इधर नव्या की मां सुबह-सुबह नव्या के कमरे में जाती है नव्या को कमरे में ना पाकर वह सोचती हैं आखिर कहां चली गई यह लड़की तू कुछ भी करती हैं नव्या के मोबाइल पर फोन करती हैं नव्या फोन उठाती है तो पूछती है तुम कहां हो नव्या बोली घर आ कर बताती हूं ।


आगे जाने के लिए पढ़ते रहे तड़प तेरे प्यार की और हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारी यह कहानी आपको कैसी लगी प्लीज लाइक और समीक्षा भी करिए, 🙏🙏👍 क्रमशः।।।


AWANISH

AWANISH

Very good story

12 अप्रैल 2024

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏🙏

20 मार्च 2024

SATWIK

SATWIK

13 अप्रैल 2024

Good story

58
रचनाएँ
तड़प तेरे प्यार की
5.0
मिस्टर सौरभ सिंघानिया एक खूबसूरत स्मार्ट एवं सफल बिजनेस मैन होने के साथ बेहद गुस्सैल स्वभाव के थे, उनकी सेकेट्री नव्या जो काफी समझदार, सुन्दर और मिडिल क्लास फैमिली की थी, किसी मजबूरी के चलते सौरभ को नव्या से शादी करनी पड़ती है । लेकिन मकसद पूरा होने के बाद सौरभ उसे छोड़ देता है। नव्या सौरभ से उनके किए का बदला लेने के लिए क्या क्या करती है। क्या वह सचमुच सौरभ से बदला लेने में कामयाब हो पाती है,?या फिर उसके प्यार की तड़प उसे ऐसा करने से रोक देती है। पूरी कहानी जानने के लिए पढ़िए तड़प तेरे प्यार की,,,,
1

बिजनेस वुमन का चयन ,,

31 अक्टूबर 2023
13
7
6

हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है, तभी इस वर्ष की सफल बिजनेस वुमन का नाम बुलाया जाता है। "'नव्या सौरभ सिंघानिया"'सबकी निगाह उसकी ओर जाती है ,कि आखिर कौन है ॽयह लड़की नव्या सौरभ सिंघानिया तभी स्

2

सौरभ का बेचैन होना,,,,

31 अक्टूबर 2023
8
5
5

तड़प कहीं ना कहीं व्यक्ति के मन मस्तिष्क पर हावी हो जाती है ।जो उसके हाव भाव और उसके रूप में भी नजर आने लगती है। दूसरे दिन सौरव मुंबई पहुंच कर बेचैन होता है। उसका किसी काम में मन नहीं लगता जिस मी

3

ग्रैनी सौरभ के सबसे करीब,,,

31 अक्टूबर 2023
6
5
3

सौरभ अपनी दादी को प्यार से ग्रैनी कहता था ,इसी कारण उसके ऑफिस तथा घर के सभी स्टाफ वाले ग्रैनी ही बुलाते थे,,, ,घर के किसी नौकर में इतनी हिम्मत ना थी कि सौरभ के गुस्से का सामना कर सके, इसलिए दादी

4

नव्या को बुखार,,,

31 अक्टूबर 2023
5
5
2

वह कहते हैं ना किसी को दुख देने वाला कभी सुखी नहीं रह सकता भगवान कहीं ना कहीं हिसाब बराबर करते हैं। पश्चाताप की आग में जल रहे सौरभ की तड़प का नव्या को तो एहसास ही नहीं था। नव्या धीरे से हाथ का सहारा

5

सौरभ का बंगलोर शिफ्ट होना,,,

31 अक्टूबर 2023
4
4
2

तड़प तो किसी भी चीज की हो सकती है। चाहे वह सफलता की हो या फिर प्यार की ,सफलता में भी एक अजीब सी तड़प होती है और ज्यादा पाने की लालसा मन में बनी रहती है, जिसको जब जो चीज मिल जाती है ।उसमें उसको संतुष

6

मीनल का बंगलोर आना,,,

31 अक्टूबर 2023
4
4
3

आज सुबह जब सौरभ सिंघानिया की आंख खुली, तो उसने देखा ग्रैनी बाहर लॉन में किसी से बात कर रही है। वह सोचने लगा आखिर इतनी सुबह ग्रैनी क्यों उठ गई ऐसा तो कभी ना हुआ था, जब ग्रैनी मुझसे पहले उठ गई हो,

7

नव्या प्रोजेक्ट में शामिल,,,

2 नवम्बर 2023
5
4
2

सौरभ मीटिंग में अपनी सारी बातें रखता है। सभी उसकी बातों का समर्थन करते हैं ।सिवाय नव्या के तभी मीटिंग के चेयर -पर्सन नव्या की ओर उन्मुख होकर कहते हैं। की मैडम आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की,

8

सौरभ का नव्या के करीब आने की कोशिश,,,,

6 नवम्बर 2023
4
4
2

सौरभ मीटिंग में जाने के लिए अत्यंत ही उतावला हो रहा था। क्योंकि उसको अच्छी तरह पता था , कि नव्या मीटिंग मिस नहीं करेगी वह आएगी जरूर,,,, एक बार फिर नव्या उसके सामने होगी और वह जी भर के नव्या को दे

9

एक साथ काम करने को तैयार

6 नवम्बर 2023
4
5
2

कुछ चीजें हमारे आसपास ही होती है , लेकिन हमें वह दिखाई नहीं देती इसे हम क्या माने, सौरभ के अन्दर चल रहे उस एहसास को जो सबको नजर आ रहा था केवल जिसे वह दिखाना चाहता था, उसको छोड़कर नव्या उसकी (तड़

10

नव्या नीलेश की नजदीकियां,,,,

8 नवम्बर 2023
2
3
2

कभी-कभी जब सामने कोई ऐसा व्यक्ति दिख जाता है। जिसे हम कहीं ना कहीं मन के किसी कोने में पसंद करते हैं तो उसके सामने शिष्टाचार अपने आप ही प्रदर्शित होने लगता है। व्यक्ति थोड़ा एटीट्यूट में आ जाता ह

11

सौरभ का नव्या के घर जाना

9 नवम्बर 2023
2
3
3

जब हम किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो हम उसकी सबसे ज्यादा चिंता करते हैं ,उसका नशा हमारे दिलों दिमाग पर इस कदर छाया रहता है। कि कभी-कभी आदमी खुद को भी भूल जाता है। आज सौरभ की भी यही स्थिति थी

12

सौरभ का नव्या की मां से माफी मांगना

9 नवम्बर 2023
3
3
2

आज सौरभ सिंघानिया अपने आप को इतना गरीब महसूस कर रहा था, मानो उसके पास कुछ भी ना हो उसके हाथ पूरी तरह से खाली हो। सौरभ सिंघानिया जैसा शख्स आज नजर नीचे करके बैठा था । जो उसकी फितरत के खिलाफ थी, जि

13

नव्या नीलेश की तरफदारी करती है।,,,

9 नवम्बर 2023
3
3
2

गाड़ी के हॉर्न की आवाज सुनकर नव्या नीचे आती है और मां को आवाज देती है मां मैं ऑफिस जा रही हूं मां दौड़ते दौड़ते आती है। और कहती हैं बेटा यह टिफिन लेती जाओ कल रात को भी तुमने ठीक से खाना नहीं खाया

14

नव्या के मन की कशमकश ,,,

11 नवम्बर 2023
3
3
2

लंच खत्म होने के बाद सौरभ बाहर से वापस आ जाता है। सौरभ का पता नहीं क्यों खाना खाने का बिल्कुल मन नहीं हुआ, उसके वापस आते ही उसकी सेक्रेटरी मीनल पूछती है, सर आज आपने लंच नहीं किया बाहर कुछ खाने गए

15

नव्या के मन की कशमकश ,,,

11 नवम्बर 2023
3
3
3

लंच खत्म होने के बाद सौरभ बाहर से वापस आ जाता है। सौरभ का पता नहीं क्यों खाना खाने का बिल्कुल मन नहीं हुआ, उसके वापस आते ही उसकी सेक्रेटरी मीनल पूछती है, सर आज आपने लंच नहीं किया बाहर कुछ खाने गए

16

सौरभ और डेविड का मिलना

16 नवम्बर 2023
3
3
3

सौरभ के कई बार घुमा फिरा कर पूछने पर भी मिस्टर डेविड सौरभ को यह नहीं बताते की नव्या ही उनकी पत्नी है ।वह बात को टाल देते हैं, क्योंकि उन्हें शक था कि अगर मैंने बता दिया, और सिंघानिया सर पहले की ही तरह

17

नव्या का बंगलोर जाना,,

21 नवम्बर 2023
4
3
2

नव्या के हैदराबाद चले जाने की बात उसके ऑफिस में कोई नहीं जानता था, इसलिए यह बात सौरभ को भी नहीं पता थी, मिस्टर डेविड के जाने के बाद सौरभ समझ नहीं पाता की नव्या मेरी पत्नी है या फिर किसी और सौरभ सिंघा

18

हैदराबाद से आने पर,,,,,,

25 नवम्बर 2023
3
3
2

फ्लाइट पकड़कर नव्या हैदराबाद से बेंगलुरु आ जाती है। आने के बाद ड्राइवर को फोन करके सीधे एयरपोर्ट बुलाती है, ड्राइवर गाड़ी लेकर एयरपोर्ट पहुंच जाता है। नव्या से पूछता है ।मैडम कहां चलना है ,

19

बिजनेस पार्टी में नव्या,,,,,,

29 नवम्बर 2023
2
3
2

सौरभ के हाथ छोड़ने पर नव्या थोड़ा संभल कर उसके बगल से होती हुई बाहर निकल आती है। और बाहर निकल कर गहरी सांस लेती है। मीनल नव्या को ध्यान से देखती रहती है। वह सोचती हैं , कि ऐसा क्या हुआ? जो नव्या

20

शरद की सच्चाई,,,

7 दिसम्बर 2023
2
3
3

पैरों में गिर कर रोते हुए शरद को सौरभ ने उठाया और कहा मेरे साथ गाड़ी में चलो शरद घबराया साहब मुझे कहां ले जा रहे हैं।सौरभ ने कहा तुम चिंता मत करो अगर तुम मेरे सारे सवालों का सही जवाब दे दोगे तो मैं तु

21

शरद और नव्या जेल में

7 दिसम्बर 2023
2
3
1

नव्या के जेल जाने की बात सुनकर सौरभ के तो हाथ पैर सुन्न पड़ गए, उसे तो यह समझ ही नहीं आ रहा था कि वह इतनी गिरी हरकत कर कैसे सकता है । उसे नव्या के लिए बहुत बुरा लग रहा था ।शरद अपनी बातें बताता जा

22

सौरभ को अपनी ग़लती का एहसास,,,

8 दिसम्बर 2023
2
3
3

अपने कमरे में आने पर सौरभ कपड़े बदलने लगता है। और सोचने लगता है,कि आज तक मैंने कभी किसी लड़की की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा ,अगर मैं नव्या को पहले ही देख लेता तो शायद मुझे उससे पहले ही प्यार हो ज

23

नव्या की सौरभ से नाराज़गी,,

12 दिसम्बर 2023
2
3
3

बाहर आने पर अपने पीछे सौरभ को आता देख नव्या गुस्से से कहती है, की मिस्टर सिंघानिया किसी शादीशुदा महिला के पीछे यूं भागते हुए आना आपको शोभा नहीं देता, आपकी यह सब हरकतें मुझे बिल्कुल पसंद नहीं मैं

24

विहान का आना,,,,

14 दिसम्बर 2023
2
3
3

नव्या की गाड़ी जैसे-जैसे एयरपोर्ट पर बढ़ती जा रही थी सौरभ का दिल वैसे वैसे बैठता जा रहा था, तभी नव्या की गाड़ी एयरपोर्ट पर पहुंच जाती है,। सौरभ ड्राइवर से कहता है की गाड़ी पार्किंग में लगा दो, और

25

नव्या का घर ले जाना,,,,

19 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ और विहान नव्या के घर की ओर जाने लगते हैं, सौरभ को यह सब सपना जैसा लग रहा था, उसे तो समझ ही नहीं आ रहा था ,कि आखिर यह लोग नव्या के कौन से रिश्तेदार हैं ।जो उसे नव्या का पति मान रहे हैं । सौरभ को

26

सबका बदला रूप

20 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ ने रास्ते भर चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी हालांकि उसको बिहान के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ा था, किंतु वह बहुत सोच समझकर उसका उत्तर दे रहा था। नव्या का घर जैसे-जैसे नजदीक आ रहा था, सौरभ खु

27

विहान का हनी को देखना,,

21 दिसम्बर 2023
2
3
3

ड्राइंग रूम में सब लोग बैठ कर बातें करते रहते हैं तभी सौरभ देखता है कि नाश्ता लगने लगता है। सौरभ ने निवि से कहा मुझे हैंड वॉश करना है। निवि जी कहकर सौरभ को वॉश बेसिन तक ले जाती हैं मौका देख कर नव

28

नाश्ता,,,

24 दिसम्बर 2023
2
3
2

सौरभ को नव्या की चिंता थी, उसे तो यही बार-बार लग रहा था कि नव्या के सिर में दर्द था और उसने मुझे बताया भी नहीं, तभी नव्या सौरभ से कहती है आपको तो ऑफिस भी जाना है। बीच में ऑफिस छोड़कर आपको आना पड़

29

आंसू,,,

25 दिसम्बर 2023
2
3
2

शाम को सौरभ ऑफिस से फॉर्म हाउस पहुंचते हैं तो ड्राइंग रूम में ग्रैनी गुस्से में बैठी रहती है, सौरभ ड्राइंगरूम में घुसते ही हंसते हुए, हेलो ग्रैनी हाउ आर यू ग्रैनी अपना मुंह दूसरी ओर घुमा लेती हैं, ।औ

30

म्यूजियम घूमाना,,,,

27 दिसम्बर 2023
2
3
2

नव्या के घर जाने के लिए सौरभ तैयार होने लगता है तैयार होकर जैसे ही वह कमरे से बाहर निकलता है ग्रैनी पूछती है अभी अभी तो आए हो फिर कहां जाना है?, कोई मीटिंग है क्या? सौरभ कहता है कोई मीटिंग नहीं है ।ग्

31

रात रुकना,,

31 दिसम्बर 2023
2
3
3

म्यूजियम से निकलने के बाद सब लोग वापस नव्या के घर आते हैं सौरभ इन लोगों को छोड़कर जैसे ही अपने फार्म हाउस जाने के लिए निकलने लगता है।, तभी विहान कि मॉम कहती हैं अरे बेटा सौरभ तुम कहां जा रहे हो सौरभ न

32

नाइट ड्रेस,,,

5 जनवरी 2024
4
4
4

नव्या और सौरभ दोनों ड्राइवर का इंतजार करते रहते हैं। तभी सौरभ के मोबाइल पर किसी का फोन आता है नव्या चौंक कर पूछती है किसका फोन है ??सौरभ ने कहा मिसेज सिंघानिया आप तो बिल्कुल मेरी वाइफ ही बन गई है ।अब

33

नव्या की मजबूरी,,,

6 जनवरी 2024
3
4
2

सौरभ नव्या के पीछे पीछे उसके बेड के पास तक आता है, जैसे ही नव्या के सिर को हाथ लगाता है तभी नव्या जोर से चिल्लाती है ।दूर रहो मुझसे दूर हो जाओ मेरी नजरों से मेरी जिंदगी से ,मैं तुम्हारी शक्ल भी देखना

34

सौरभ और नव्या एकसाथ,,,

10 जनवरी 2024
2
3
3

सुबह जब अचानक नव्या की नींद खुलती है तो वह देखती है कि सौरभ सोफे पर यूं ही पड़ा सोता रहता है। नव्या उठ कर फ्रेश होने चली जाती है ।और बाथरूम से नहाकर बाहर निकलती है ,तब भी सौरभ ऐसे ही सोफे पर पड़ा सोता

35

फार्म हाउस वापस आना,,,

11 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ सीढ़ियों के पास खड़ा यह सब कुछ चुपचाप देखता रहता है। उसे स्पष्ट रूप से नव्या और उसकी मां की बातें सुनाई नहीं देती लेकिन उसको इतना समझ में आ जाता है कि नव्या और उसकी मां उस को और नव्या को लेकर ही

36

सौरभ का प्लान,,,

12 जनवरी 2024
3
3
3

नव्या के घर से निकलकर सौरभ फॉर्म हाउस अपनी ग्रैनी के पास पहुंच जाता है। फार्म हाउस पहुंचते ही , सौरभ ग्रैनी ग्रैनी जोर-जोर से आवाज देने लगता है, ग्रैनी बाहर निकल कर आती हैं और कहती हैं, आज तो तू बड़ा

37

नव्या को मनाना,,

13 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ अपनी सीट पर बैठा रहता है तभी नीलेश नव्या के समीप जाकर कहता है चले स्वीटहार्ट कॉफी पीने ? नव्या असमंजस में पड़ जाती है अगर मैं नीलेश के साथ कॉफी पीने चली गई और मुझे देर हो गई आने में तो मिस्ट

38

चारों का बाहर जाना,,

15 जनवरी 2024
2
3
2

फोन रखने के बाद हनी काफी खुश हो जाती है और मूवी जाने की तैयारी शुरू कर देती है, विहान सोचता है पता नहीं हनी को यह बात मालूम है कि नहीं कि सौरभ जी ने मूवी चलने का प्लान बनाया है, ।कैसे बताऊं मुझे तो क

39

थियेटर,,,

18 जनवरी 2024
2
3
2

निवि को उदास देखकर विहान की मॉम निवि से कहती हैं, कि कोई बात नहीं मुझे भी तो कोई अपने साथ नहीं ले गया पर मैं तो उदास नहीं हूं, बल्कि मैं खुश हूं कि मैं तुम्हारी मॉम और तुम्हारा डॉगी हैरी सभी एक स

40

नजदीकियां,,,

19 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ के इस तरह बोलने पर नव्या थोड़ा नाराज होती है और वह सौरभ से पूछती है कि आपने कुछ कहा क्या मिस्टर सिंघानिया सौरभ ने मुस्कुराते हुए कहा नहीं तो किंतु बगल में विहान को बैठे देख वह चुपचाप बर्दाश्त करत

41

सौरभ की चिढ़,

21 जनवरी 2024
2
3
2

बाहर निकल कर नव्या सीधे सौरभ के पास जाती है और सौरभ से कहती है कि थोड़ी देर वह बाहर ही रहे सौरभ ने कहा कि अगर आप मेरे साथ बाहर रहेगी तो मुझे बाहर रहने में कोई आपत्ति नही है ।,बल्कि मुझे तो अच्छा ही

42

सबसे सलाह लेना,,,,,

23 जनवरी 2024
3
3
1

सब लोग नव्या के घर पहुंच जाते हैं निवि नाराज होकर बैठी रहती है, जैसी ही नव्या लोग ड्राइंग रूम में पहुंचते है ,निवि कहती है। यह तो गलत बात है दीदी आप लोग बाहर गए मुझे ही अकेले घर पर छोड़ दिया स

43

नव्या की परेशानी,,,,,

24 जनवरी 2024
2
3
2

डिनर करने के बाद सौरभ अपने फार्महाउस जाने के लिए तैयार हो जाता है, नव्या की मां ने कहा कि सौरभ बेटा अगर आपको देर हो गई हो तो आप यहां रुक सकते हैं ।उनको ऐसा कहते देख सौरभ को थोड़ा अजीब लगता है। क्योंक

44

सौरभ का समझाना,,,

25 जनवरी 2024
2
3
2

नव्या गुस्से से उठकर खड़ी हो जाती है और कहती है यह किस तरह की हरकतें करते हैं मिस्टर सिंघानिया मुझे तो समझ ही नहीं आता कि आखिर आप चाहते क्या हैं ॽसौरभ ने कहा इतनी देर से मैं भी तो यही समझने की कोशिश क

45

फार्म हाउस जाना,,,

26 जनवरी 2024
2
3
2

नव्या और सौरभ की गाड़ी फार्म हाउस पहुंच जाती है। नव्या को सौरभ की बातें सही लगती है, फार्म हाउस पहुंचते ही सौरभ की खुशी का ठिकाना नहीं रहता जैसे ही वह गाड़ी से उतरता है ।ग्रैनी को जोर जोर से आवाज देता

46

वापस आफिस आना,,,

27 जनवरी 2024
2
3
2

सौरभ और नव्या फार्महाउस से निकलकर सीधे ऑफिस जाते हैं ,ऑफिस में पहुंचते ही मिस्टर नीलेश मिस्टर हर्ष वर्धन और मिस मीनल अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं, किंतु नव्या और सौरभ को साथ आते देखकर, नीलेश एक

47

सब लोग फार्म हाउस में,,,

3 फरवरी 2024
2
3
2

नव्या अपने मन में सोचती है कि मिस्टर सिंघानिया कोई काम करते तो है नहीं तो बोर्ड ऑफ मेंबर्स ने इनके काम की तारीफ कैसे की यह बात मुझे कुछ समझ नहीं आई ??फिर अपने मन में कहती है की यही तो इनके सफल बिजनेस

48

फार्म हाउस में डिनर,,,

5 फरवरी 2024
3
3
3

नव्या सौरभ से कहती है कि हम आपके फॉर्महाउस में रहने आ गए इसका मतलब यह नहीं मिस्टर सिंघानिया की आपके मन में जो आए वह आप बोले ,सौरभ ने सॉरी बोलते हुए कहा मिसेज सिंघानिया अगर मैंने कुछ गलत बोल दिया हो तो

49

मुंह दिखाई,,,,

9 फरवरी 2024
2
3
2

थोड़ी देर के बाद नव्या अपने मां के पास जाती है और कहती है कि अब हमें चलना चाहिए मां ने कहा हां वैसे भी हम लोगों को यहा आये काफी देर हो गई है,। नव्यां की मां ने विहान की मॉम की तरफ देखते हुए कहा

50

सौरभ का किडनैप,,

18 फरवरी 2024
3
4
3

नव्या और उसकी फैमिली को भेजने के बाद सौरभ अपने फॉर्म हाउस में आए कुछ बचे दोस्तों और उनकी फैमिली के पास आकर बातें करने लगता है। ग्रैनी को बैठे बहुत देर हो जाती है, इसलिए वह अंदर अपने कमरे में मीनल

51

सौरभ का पता,,,

23 फरवरी 2024
1
2
2

सौरभ बहुत हाथ पैर पटकता है, लेकिन वह ना तो रस्सी छुड़ा पाता है ना ही मुंह का टेप निकाल पाता है, काफी कोशिश करने के बाद भी वह यह नहीं जान पाता की उसका किडनैप किसने किया और क्यों किया,?? इधर फार्

52

सौरभ को छुड़ाना,,,

26 फरवरी 2024
1
2
2

फोन करते समय नव्या उस आदमी से पूछती है कि कहा हो तुम लोग?? वह आदमी कुछ बताता उसके पहले उससे कोई फोन ले लेता है और कहता है ।"मैडम" आपका काम हो गया अब हम लोग चाहे जहां रहे नव्या चिल्लाते हुए कहती है पहल

53

रात में फार्महाउस आना,,,

27 फरवरी 2024
1
2
3

नव्या सौरभ को इंस्पेक्टर से बात करते देख ,बहुत खुश होती है और सोचती है थैंक गॉड मिस्टर सिंघानिया बच गए वरना इन बेवकूफों ने तो आज मुझे बुरी तरह फंसाया ही था।, अभी तो एक आदमी को पुलिस पकड़कर ले गई है

54

नोंकझोंक,,

14 मार्च 2024
1
2
2

जैसी नव्या आगे की ओर बढ़ती है पीछे से सौरभ कहते हैं अरे!! ,यह कौन सी बात हुई मैंने आपको propose किया और आप बिना उसका answer दिए आगे बढ़ गई। देखिए नव्या जी यह तो गलत बात है, नव्या ने कहा मिस्टर

55

फोन आना,,,,

20 मार्च 2024
3
3
3

थोड़ी देर के बाद नव्या बेड पर एक तरफ जा कर लेट जाती है सौरभ कपड़े बदलने के बाद अपने बेड पर आ कर लेट जाते हैं। और नव्या से कहते हैं ,आप सुबह कितने बजे उठती हैं ?नव्या ने पूछा क्यों कोई काम है???,

56

पुलिस स्टेशन,,,,

28 मार्च 2024
2
3
2

नव्या सीढ़ियों से नीचे उतरने लगती है, तभी सौरभ कहते हैं अरे 2 मिनट रुक जाइए मैं भी तैयार होकर आता हूं नव्या बोली आपको तो पुलिस स्टेशन जाना है। लेकिन मुझे तो अपने घर जाना है इसलिए मैं जा रही हूं आ

57

नव्या को चिंता,,,,,

6 अप्रैल 2024
2
3
1

आज पता नहीं क्यों नव्या के चेहरे पर एक अजीब सी उदासी छाई है। जाने क्यों उसका मन बार-बार यह पता करने के लिए परेशान रहता है, कि डेविड अंकल ने उस आदमी की रिहाई करवाई या नहीं,,,, नव्या यह सोच सोच कर

58

रिहाई,,

11 अप्रैल 2024
3
3
3

खाना खाते हुए सौरभ कई बार नव्या के चेहरे की तरफ देखता है और अपने मन में सोचता है क्या यह वही नव्या है जो मेरी परछाई पड़ते ही चिल्लाने लगती थी। आज अपना ही टिफिन उसने मुझे खाने के लिए दे दिया l ग्

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए