ऑफिस से लौटते समय नव्या मीनल को भी अपने साथ फॉर्म हाउस ले आती है। लेकिन तब तक उसे सौरभ के बारे में कुछ पता नहीं चलता मन ही मन किसी अनजान आशंका से वह अंदर से बहुत डरी हुई रहती है। अपने मन में नव्या सोचती है कि कहीं सच में इस बार तो किसी और ने सौरभ जी का किडनैप तो नहीं कर लिया पूरी रास्ते नव्या यही सब सोचती रहती है। जैसे ही गाड़ी फॉर्म हाउस पहुंचती है मीनल और नव्या को साथ उतरते देख ग्रैनी नव्या से पूछती है सौरभ नहीं आया क्या नव्या तुरंत ग्रैनी को क्या जवाब दें उसे उस समय कुछ नहीं समझ में आता मीनल कुछ कहने जा रही थी तभी नव्या मीनल को रोककर कहती है, अरे मीनल बताओ ना ग्रैनी को कि सौरभ जी की एक मीटिंग है जो वह attend करके तभी आएंगे हां उनको थोड़ी देर लग सकती है, ग्रैनी बोली ठीक है। नव्या की ओर देखते हुए कहती है तुम भी थक गई होगी जाकर फ्रेश होकर कपड़े चेंज करके dining table पर आओ हम सब लोग साथ में बैठकर चाय पीते हैं नव्या बोली जी ग्रैनी मैं अभी आई और अन्दर की तरफ जाने लगती है, तभी अंदर हॉल में नव्या ने देखा सब लोग शादी के इनविटेशन कार्ड को देख रहे हैं और उसमें अपने अपने दोस्तों के नाम भी शामिल करवा रहे हैं ।नव्या किसी से कुछ बोलती नहीं पता नहीं क्यों उसके दिमाग में बार-बार सौरभ का ही ख्याल आता है, क्यों ऐसा लगता है उसको कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ मिस्टर सिंघानिया के साथ कोई घटना जरूर हुई है नहीं तो वह ग्रैनी को तो जरूर ही बताते कि आज ऑफिस से आने में लेट हो जाएगा,
अगर थोड़ी देर बाद मिस्टर सिंघानिया नहीं आए तो मैं ग्रैनी को क्या जवाब दूंगी मैंने उनसे यह झूठ भी कह दिया कि सौरभ जी एक मीटिंग अटेंड करने गए हैं, तभी सबकी नजर नव्या पर जाती है और निवि दौड़कर कहती है । नव्या दीदी देखिए ना शादी का कार्ड कितना सुंदर है नव्या ने बस एक नजर उठाकर देखा और हुं करके आगे बढ़ने लगी नव्या की मां नव्या के चेहरे को देखते ही यह जान गई कि उसे कोई न कोई परेशानी अवश्य है इसी कारण से वह नव्या के पीछे पीछे आती है नव्या चलते चलते रुक जाती है मां बोली क्या हुआ बेटा नव्या ने कहा मेरे बैग सूटकेस किस कमरे में रखे हैं नव्या की मां ने कहा तुम्हारा और सौरभ का कमरा तो सामने ही है उसी में मैंने तुम्हारे सारे सूटकेस और बैग रखवा दिए,
नव्या अपनी मां की तरफ देखती है और एक अजीब सा मुंह बनाकर धीरे से कहती है क्या मां तुम भी नव्या की मां उसे समझाते हुए कहती हैं बेटा कुछ दिन की बात है ,हनी की शादी तक तुम adjust कर लो उसके बाद मैं तुमसे खुद ही नहीं कहूंगी ऐसा कुछ करने के लिए मैं जानती हूं तुम्हारे मन पर बहुत बड़ा बोझ है जिसके चलते तुम सौरभ सिंघानिया के साथ comfortable नहीं महसूस कर पाती लेकिन यह हमारी मजबूरी ही तो है कि ना चाहते हुए भी हमें उसी के घर में आकर रहना पड़ रहा है और उसी के घर से हम अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं और एक बेटी को उसी के कमरे में रहने के लिए कह रहे हैं नव्या ने देखा कि मां की आंखों में आंसू भर आया नव्या अपनी मां से कहती है बस करिए अब रुलाएगी क्या शादी का माहौल है खुश रहिए और हंस पड़ती है उसको हंसता देख नव्या की मां भी आंसू पोछते हुए हंस देती है।
नव्या सौरभ के कमरे में जाती है कमरे का दृश्य देखकर नव्या का मन एकदम शांत हो जाता है कमरे की पूरी decoration नव्या के पसंद का ही रहता है तभी स्टूल पर रखी एक बड़ी सी सौरभ की फोटो को देखते हुए नव्यां कहती हैं आप कहां है मिस्टर सिंघानिया ॽजल्दी से फार्म हाउस वापस आइए वरना मैं ग्रैनी को और विहान की फैमिली और अब कल से तो सारे रिश्तेदार भी आना शुरू हो जाएंगे सब को क्या जवाब दूंगी हर कोई तो मुझसे ही पूछेगा कि सौरभ कहां है तो मैं क्या बताऊंगी प्लीज मिस्टर सिंघानिया जल्दी से फार्म हाउस वापस आ जाइए, इतना कहकर नव्या सौरभ की फोटो को ध्यान से देखती है और मन नहीं सोचती है बंदा स्मार्ट तो है फिर वॉशरूम फ्रेश होने चली जाती है, कुछ देर बाद नव्या अपने कमरे से बाहर आती है, वह देखती है सब लोग कितने खुश हैं हनी की शादी को लेकर कितने ज्यादा excited है, सब लोग पर पता नहीं क्यों आज मेरा मन खुश ही नहीं हो रहा है मुझे तो बार-बार बस यही लग रहा है कि अगर आज सौरभ सिंघानिया नहीं लौटे तो फिर क्या फार्महाउस से हनी की शादी करना उचित होगा नव्या यह सोच सोच कर परेशान होती रहती है।
फिर भी उसके मन की कहीं एक कोने में यह भरोसा रहता है कि कुछ भी हो मिस्टर सिंघानिया आएंगे जरूर फिर सबके साथ नाश्ता करने बैठ जाती है सब लोग नाश्ता करते रहते हैं तभी विहान की मॉम ने पूछा क्या हुआ आज मिस्टर सिंघानिया नहीं दिख रहे हैं क्या वह हमेशा इतना लेट आते हैं ग्रैनी ने कहा नहीं वह तो हमेशा इससे पहले ही आ जाता है विहान की मॉम ने ग्रैनी से कहा हो सकता है कुछ काम आ गया हो ग्रैनी ने बोला अभी मुझे नव्या ने बताया कि सौरभ की कोई मीटिंग है वह अटेंड करके ही वह आएगा नव्या ग्रैनी की तरफ देखती है और अपने मन में सोचती है अगर मिस्टर सिंघानिया नहीं आए तो मैं ग्रैनी की नजरों में झूठी साबित हो जाऊंगी आपने फोन से फिर से सौरभ का नंबर ट्राई करती है। लेकिन सौरभ का मोबाईल switch off ही रहता है।
नव्या के हाथ में मोबाइल देख कर ग्रैनी ने कहा नव्या बेटा तुम्हारे पास मीनल का नंबर है नव्या ग्रैनी से बोलती है ।जी ग्रैनी तो ग्रैनी ने कहा मीनल के मोबाइल पर कॉल कर दो क्योंकि शाम को मीनल हम लोगों के साथ ही नाश्ता करती है नव्या मीनल को फोन मिलाती है, और कहती है मीनल तुम भी आ जाओ हम लोग के साथ ही नाश्ता करो मीनल नव्या से कहती है जी मैडम मैं अभी आती हूं यह कहकर नव्या ने फोन रख दिया अब उसे अभी लग रहा था कि मीनल कहीं ग्रैनी को सब सच बता ना दे कि सौरभ जी को का फोन बहुत देर से स्विच ऑफ है।
आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए तड़प तेरे प्यार की और हमें समीक्षा करके जरूर बताइए कि हमारी यह कहानी आपको कैसी लगी प्लीज लाइक भी करिए🙏🙏👍 क्रमशः।।।