कई बातें आपके व्यक्तित्व की पहचान होती हैं। जैसे आप किस तरह की बातें करते हैं? किस तरह के लोगों के साथ उठते-बैठते हैं? किस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं? आदि। आपके हर एक काम में आपकी पर्सनालिटी की एक झलक देखने को मिल ही जाती है।
आपने यह सुना भी होगा कि आपके सिग्नेचर (हस्ताक्षर) आपका स्वभाव, आपकी कमियां-खूबियां, आपकी ताकत आपकी कमजोरी सब कुछ बताते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपके सिग्नेचर के अलावा आपकी लिखावट भी आपके बारे में कई राज खोलती हैं तो क्या आप भरोसा करेंगे?
लेकिन ये बिल्कुल सच है जनाब! आइये हम आपको बताते हैं कि आपकी लिखावट आपके व्यक्तित्व के क्या-क्या राज खोलती हैं?
लिखावट करती हैं बयां
आपने खुद इस बात पर गौर किया होगा कि जब आप ज्यादा परेशान होते हैं या ज्यादा सोच रहे होते हैं तो इसका असर आपकी लिखावट पर साफ दिखाई देता है।
इस उदाहरण से समझें
परीक्षा के समय जब टाइम खत्म होने वाला रहता है, उस समय किसी विद्यार्थी की लिखावट देखिए और उसी विद्यार्थी की नार्मल लिखावट देखिए, दोनों के बीच का अंतर आप खुद समझ जाएंगे।
व्यक्तित्व की निशानी है लिखावट
आपने देखा होगा सभी लोगों की लिखावट अलग अलग होती है। इससे यह जानना आसान हो जाता है कि आखिर कोई व्यक्ति है कैसा? या फिर किसी के मन में क्या चल रहा है?
नार्मल लिखावट
यदि व्यक्ति किसी खास मौके पर जैसे परीक्षा के समय या किसी खास बात के लिए लिखाई नहीं कर रहा हो तो ऐसी लिखाई सामान्य की श्रेणी में आती है। ऐसे में व्यक्ति सोच-समझकर लिखता है। उसकी लिखावट ठहरी हुई सी लगती है।
छोटी लिखावट
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों की लिखावट बहुत छोटी होती है, वे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं। इसके साथ ही वे कुशल, एकाग्र और शर्मीले स्वभाव के होते हैं।
बड़ी लिखावट
जिन लोगों की लिखावट बड़ी होती है, वे स्वभाव में मिलनसार होते हैं। लेकिन वे प्यार की तलाश में भटकते रहते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमने फिरने का शौक होता है।
ना छोटी ना बड़ी
जिन लोगों की लिखावट ना ज्यादा बड़ी ना ज्यादा छोटी होती है, वो हर स्थिति में खुद को एडजस्ट कर लेते हैं। ये लोग बड़े सधे हुए लोग होते हैं जो किसी से कोई अपेक्षाएँ नहीं रखते हैं।
हर शब्द के बाद गैप
वो लोग जो लिखते समय दो अक्षरों के बीच थोड़ा अंतर रखते हैं, वे अपनी आजादी को एन्जॉय करना चाहते हैं। ये लोग किसी भी स्थिति में बंधकर नहीं रह सकते।
जरा भी गैप ना होना
वे लोग जो अपनी लिखावट में शब्दों के बीच जरा भी गैप नहीं रखते हैं वो लोग अकेले रहने से डरते हैं। इन लोगों को भीड़भाड़ या लोगों का जमावड़ा अच्छा लगता है।
क्या कहती है आपकी लिखावट
तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान ही गए होंगे कि आखिर आपकी लिखावट क्या कहती है? तो बस फिर। यह बात अपने दोस्तों को भी बताइएगा।