नई दिल्ली। लंदन में समाप्त हुए आईसीसी महिला विश्वकप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरा देश गदगद है। राजनीति क हस्तियों से लेकर बॉलीवुड तक सब भारत की बेटियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार तो भारत और इंग्लैंड के बीच खेल े गए वर्ल्डकप फाइनल मैच देखने लंदन के लॉर्ड्स में भी पहुंच गए थे। अब महिला टीम के खेल और उत्साह से प्रभावित अक्षय कुमार ने एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि महिला और पुरुष खिलाडियों की एक मिक्स्ड क्रिकेट टीम बनाकर खेल खेला जाना चाहिए।
अक्षय कुमार की मानें तो जिस तरह टेनिस मिक्स्ड डबल होते हैं, उसी तरह महिला और पुरुष क्रिकेट टीम, मिक्स्ड टीम बनाना चाहिए। यह टीम ऐसी हो जो दूसरे देश के खिलाफ खेल सके। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहें तो मिक्स्ड क्रिकेट बना सकते हैं। दरअसल अक्षय के सुझाव के मुताबिक महिला-पुरुष खिलाड़ियों को मिलकर एक ऐसी टीम बनाई जाए, जिसमें भारत की 6 महिला और 6 पुरुष खिलाड़ी शामिल हों। और ये टीम ऑस्ट्रेलिया के 6 पुरुष और 6 महिला खिलाडियों के खिलाफ मैच खेलें। अक्षय के दिमाग में ये आइडिया विंबलडन मैच देखते वक्त आया था।