पाकिस्तान की इन आंटी का नाम क़मर है. वीडियो वायरल होने के बाद से उनपर परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बात का खुलासा उनके बेटे ने पाक मीडिया के सामने किया है. जो उनके साथ किया जा रहा है वो बहुत बुरा है. क्योंकि सरकार की नाकामी को गालियां देकर आंटी ने इतना बड़ा गुनाह नहीं किया है जो लोग उन्हें इतनी बड़ी सजा देने लगें.
द डेली सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक क़मर आंटी के बेटे का कहना है,
‘अम्मी गुस्से की बहुत तेज़ हैं. उनका ब्लड प्रेशर हाई होता है तो वो फिर गालियां भी बहुत देती हैं. उन्हें पता ही नहीं चलता कि वो गुस्से में क्या कह रही हैं. और किसको कह रही हैं? उस दिन भी अम्मी का ब्लड प्रेशर बहुत हाई था. जिस की वजह बहुत गर्मी और हमारे इलाके में होने वाली लोडशेडिंग की ज्यादती थी. जब टीवी चैनल की टीम ने अम्मी से सवालात किए तो उनके पूछने पर अम्मी ने गुस्से में पता नहीं क्या-क्या बोल दिया.
हमें उस वक़्त तो इस बात का इल्म नहीं हुआ, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद हमारी फैमिली का पूरे खानदान में समाजी बायकाट कर दिया गया. सब मेरी अम्मी का मज़ाक उड़ाने लगे. हमने खानदान में होने वाले सभी प्रोग्राम में जाना बंद कर दिया, क्योंकि खानदान वाले फंक्शन छोड़कर मेरी अम्मी को बहस और मज़ाक का मुद्दा बना लेते थे. इस बात को लेकर हमारे अपने मोहल्ले में कई बार झगड़े हो चुके हैं. मोहल्ले और खानदान की लड़ाईयां इतनी हो गईं कि अब हमारा घर पूरी गली में अकेला हो गया है. कोई भी अब हमारे घर आताजाता नहीं है.’
क़मर आंटी के बेटे का कहना है.
‘सबसे अफसोसनाक बात ये हुई कि मेरी अम्मी के वीडियो की वजह से मेरी बहनों के रिश्ते नहीं हो पा रहे हैं. रिश्ते न होने की वजह से पूरा घर परेशान हैं. अम्मी तनाव में रहती हैं. समाज के लोग ताने मारते हैं. भाई और अब्बू बाहर जाते हैं तो लोग उनका मज़ाक उड़ाते हैं. सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं दुनियाभर में हमारा मजाक बना दिया गया. इन सब बातों से अम्मी चिड़चिड़ी हो गई हैं.’
क़मर आंटी के बेटे ने दुखी होते हुए कहा,
‘चैनल वालों को सोचना चाहिए था कि अगर मेरी अम्मी ने गुस्से में कुछ गलत बोल दिया था तो उसे डिलीट कर देना चाहिए था. ताकि आज हमें इस कद्र परेशानी का सामना न करना पड़ता.’
लोगों पर हैरानी होती है जो इन आंटी के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं. पाकिस्तान में और भी बहुत कुछ गलत हो रहा है. बायकाट करना है तो उसका करना चाहिए. अगर सरकार को गुस्से में गालियां दे दीं तो ऐसा तो नहीं कि उसकी सजा इतनी बड़ी हो. बायकाट करना है तो आतंकियों का करें. उनका करें जो गैरत के नाम पर क़त्ल करते हैं. उनका करें जो बम धमाके करते हैं. उनका करें जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उनका करें जो इंसान को इंसान न समझकर हिंदुओं पर पाकिस्तान में ज़ुल्म करते हैं. आंतकियों को पनाह देते हैं.