रोमन अफानास्येव दो बच्चों के पिता हैं. रूस में रहते हैं. और खतरों के खिलाड़ी हैं. केवल मजे-मजे के लिए खुद को खतरे में डालते रहते हैं. कोई बड़ी बात नहीं. बहुत से लोग ऐसा करते हैं. लेकिन क्या आप अपने मजे के लिए अपने बच्चे को खतरे में डालेंगे?
लेकीन रोमन को ऐसा करने की आदत हो गई थी और फिलहाल वो इसका नतीजा भुगत रहे हैं. तीन साल की सजा हुई है.
जिस तस्वीर ने उनको जेल भेजा है, उसमें दिख रहा है कि वो एक ऊंची बिल्डिंग की छत से अपनी नन्ही बच्ची को एक पांव से उल्टा टांगे खड़े हैं. जब पुलिस ने रोमन को धरा, तो उसने बोला मैं तो गुड़िया से खेल रहा था. हालांकि बाद में इस बात से सहमत हुआ कि वो उसकी अपनी औलाद थी.
रोमन आश्वस्त है कि वो अपनी बच्ची को बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचा रहा था. वो तो कहता है इसमें बच्ची को नुक्सान पहुंचाने जैसा कुछ था ही नहीं. लेकिन लोगों और कोर्ट को ऐसा नहीं लगता. आप कितने भी अच्छे स्टंटबाज हों, किसी और को खतरे में डालना जरा अमानवीय है. और वो खुद की ही नन्ही बच्ची हो तो जरा अविश्वसनीय भी.
यहां तो बच्चे खेलते हुए बिस्तर के छोर तक पहुंच जाएं तो कलेजा मुंह को आ जाता है.