758.7 मिलियन डॉलर. 590 मिलियन पाउंड. यानी करीब 48,38,78,20,507.82 रुपये. इसे 48 अरब 38 करोड़ 78 लाख 20 हजार 507 रुपये पढ़ा जा सकता है. जी हां, इतनी ही रकम जीती है अमेरिका में एक महिला ने लॉटरी में. नाम है मेविस वैंकज्विक. 53 साल की उम्र में इतना बड़ा जैकपॉट जीतकर मेविस ने सबसे पहला काम जो किया, वो था नौकरी छोड़ना.
अमेरिका के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी लॉटरी
मेविस ने जो रकम जीती वो अमेरिका के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी लॉटरी है. अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी 1.6 बिलियन डॉलर की है. जोकि जनवरी 2016 में निकली थी. हालांकि ये तीन लोगों में बंटी थी. इस तरह से किसी एक महिला या पुरुष द्वारा जीती गई ये अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी है. मैसचसेट्स स्टेट लॉटरी ऑफिस ने इस लॉटरी को कन्फर्म कर दिया है.
रिश्तेदारों के बर्थडेट्स ने बदल दी जिंदगी
ऐसे रिश्तेदारों की जय हो
रिश्तेदार भी काम आ सकते हैं. ये दो बच्चों की मां मेविस वैंकज्विक की कहानी जानकर लगा. दरअसल मेविस ने लॉटरी के टिकट अपने कई रिश्तेदारों के बर्थडेट सोचकर लिए थे. फिर जब जैकपॉट के विनिंग नंबर जारी हुए तो सभी उनके टिकट से मैच कर रहे थे. यानी वो बर्थडेट के नंबर उनके जिंदगी बदलने वाले साबित हुए. मेविस ने लॉटरी जीतने के बाद सबसे पहले उस मेडिकल सेंटर में फोन किया, जहां वो 32 साल से नौकरी कर रहीं थीं. कहा- अब मैं फिर वहां नहीं आउंगी. आगे के प्लान के बारे में पूछने पर मेविस ने कहा कि अब वो घर पर आराम फरमाएंगी.
तो 443 मिलियन डॉलर आएंगे हाथ में
भारत में भी लॉटरी जमकर खेली जाती है
एक लॉटरी ऑफिसर ने बताया कि जीती गई रकम में से 50 हजार डॉलर चैरिटी को दिए जाएंगे. बाकी की रकम वो चाहें तो 29 साल में एक-एक करके हर साल किश्तों में ले सकती हैं. एकमुश्त पैसा लेने का भी ऑप्शन है. इसमें टैक्स-वैक्स काटकर मेविस को 443 मिलयन डॉलर मिलेंगे. ये फैसला मेविस का होगा. ऑफिसर ने ये भी बताया कि ये जैकपॉट 292.2 मिलियन लोगों में कोई एक आदमी जीतता है. लॉटरी अमेरिका के करीब 44 राज्यों में खेली जाती है.
साभार: द लल्लनटॉप